Friday, December 20, 2013

प्राध्यापकों को स्कूलों में दी गई अस्थायी नियुक्ति

गेस्ट टीचर स्कूल न छोड़ें
तुरंत अपने नजदीकी स्कूलों में पहुंचे

नए प्राध्यापकों को स्कूलों में अस्थायी नियुक्तियां दी गई हैं। काउंसलिंग तिथि आने के इंतजार में ये प्राध्यापक अभी तक डीईओ कार्यालय में ही उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर फैसला लेते हुए गुरुवार को इन्हें स्कूलों में जाकर पढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। खासकर 14 और 15 दिसंबर को ज्वाइन कर चुके शिक्षकों को तुरंत नजदीकी स्कूलों में जाने को कहा गया है।
गुरुवार सुबह डीईओ ऑफिस पहुंचे इन प्राध्यापकों को इस बारे में सूचना मिली तो वे स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े। हालांकि इस हकीकत का पता बाद में लगा कि स्थायी नियुक्ति देने तक उन्हें स्कूलों में भेजा जा रहा है।

स्कूलों में अस्थायी नियुक्ति कुछ दिनों के लिए ही है, क्योंकि प्राध्यापकों को जल्द ही इंडक्शन ट्रेनिंग पर भेजा जाना है। पहले यह ट्रेनिंग ज्वाइनिंग के बाद ही होती थी लेकिन इस बार इसे शायद पहले करवाया जाए। विभागीय आदेशों में यह भी कहा गया है कि प्राध्यापक लेसन प्लान तैयार कर इसे ऑनलाइन ही एससीईआरटी को भिजवाएं।

डीईओ ने निर्देश दिए हैं कि नई नियुक्ति पाए अतिथि अध्यापक अपने स्कूलों को न छोड़ें। कम से कम काउंसलिंग तक तो वे उन्हीं स्कूलों में पढ़ाते रहें। उनके स्कूल छोडऩे से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। स्थाई नियुक्तियों के दौरान उनकी पोजिशन को ध्यान में रखा जाएगा। हो सकता है कि कुछ को उन्हीं स्कूलों में रखा जाए।

डीईओ ऑफिस में भीड़ न बढ़ाएं : डीईओ

असमंजस की स्थिति न रहे इसलिए गुरुवार शाम ब्लॉक और विषयानुसार डीईओ ऑफिस के बाहर स्कूलों की सूची भी चस्पा कर दी गई। इसमें हिसार के सभी ब्लॉकों के स्कूल शामिल हैं। ये वही स्कूल हैं जो प्राध्यापकों ने 10 स्टेशनों की वरियता सूची में भरे थे। डीईओ का कहना है कि जिले के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। ऐसे में ज्वाइनिंग ले चुके प्राध्यापकों को खाली बिठाने से अच्छा होगा कि उन्हें स्थाई नियुक्ति मिलने से पहले भी स्कूलों में पढ़ाने के लिए भेज दिया जाए।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पहली बार ऑनलाइन आवेदन

पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से
आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा होगी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से विभिन्न विभागों में 6 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित पदों की योग्यता रखने वाले आवेदकों से पहली बार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों को फीस जमा कराने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा का चयन किया गया है। पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से रखी गई है। 20 दिसंबर से ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बहुत से आवेदकों ने विभिन्न पदों के लिए पहले दिन ही आवेदन कर दिया है।
आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि आवेदक किसी भी तरह का पत्राचार नहीं करेगा। संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से की जाएगी। साक्षात्कार व मूल प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान अपने सभी दस्तावेज एवं ऑनलाइन फार्म का विवरण प्रस्तुत करना होगा। फार्म भरते समय साइट पर फोटो, हस्ताक्षर व शैक्षणिक विवरण सहित संपूर्ण जानकारी फीड करनी होगी।
जिसके बाद ई-चालान के माध्यम से फीस जमा कराई जाएगी। इस भर्ती में स्पेशल बैकवर्ड क्लास श्रेणी में आने वाले आवेदकों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग के हिसाब से ही भर्ती प्रक्रिया की गई है।
 आयोग के माध्यम से ही बिजली निगम के लिए भी 1761 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।जिनमें 1586 पद असिस्टेंट लाइनमैन के हैं, 132 पद शिफ्ट अटेंडेंट के लिए, 23 पद लैब अटेंडेंट के लिए व 20 पद डिविजन अकाउंट के लिए भरे जाएंगे।
 बोर्ड के मुताबिक इस बार सभी पात्र आवेदकों के एडमिट कार्ड भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ताकि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

48 घंटे बाद जमा होगी फीस, होगी परेशानी

ऑनलाइन आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा कराई जा सकेगी। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंकों का आम गांवों व बड़े कस्बों में अभाव है, जिस कारण आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर दो से तीन बैंक लिंक होते तो आवेदकों को फायदा मिलता।
 

Thursday, December 19, 2013

हरियाणा में मास्टरों की पदोन्नति सूची महीने भर में होगी जारी

प्रदेश भर में मांगों को लेकर आंदोलनरत मास्टरों को शिक्षा विभाग ने नववर्ष का तोहफा दिया है। प्रवक्ता बनने की राह ताक रहे मास्टरों की पदोन्नति सूची विभाग एक महीने में जारी कर देगा। प्रोन्नति के लिए विभाग ने अध्यापन विषय की शर्त को हटा दिया है। स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर चुके मास्टर भी अब प्रवक्ता बन सकेंगे। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री भुक्कल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर एक महीने के अंदर सूची जारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिडल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर व कार्य शक्तियां प्रदान करने का कार्य भी इस महीने के अंत तक सुनिश्चित करें। भुक्कल ने कहा कि मास्टरों की समस्याओं की सुनवाई के लिए मुख्यालय स्तर पर एक अधिकारी को अधिकृत किया जाएगा ताकि उन पर समयानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।  विभाग ने 5548 मास्टरों को मिडिल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति दे दी है। शिक्षा मंत्री ने मास्टरों की तरह ही मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की एसीपी का सरलीकरण भी जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिए हैं।

हरियाणा में जेबीटी टीचर्स भर्ती रद्द करने पर फैसला सुरक्षित

ओमप्रकाश चौटाला सरकार के समय 3206 जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर्स (जेबीटी) की नियुक्ति को खारिज किए जाने की मांग संबंधी याचिकाओं पर गुरुवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया।

18 डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटियों ने 3,206 पदों पर भर्ती की थी। जस्टिस के. कण्णन ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह कदम उठाया। भर्ती में असफल रहे कुल 53 उम्मीदवारों की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि उन सभी का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियों द्वारा तैयार की गई पहली लिस्ट में किया गया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के प्रभाव में लिस्ट बदल दी गई। अब जब कि दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने चौटाला समेत 55 को सजा सुना दी गई है, तो उन सभी नियुक्तियां खारिज की जाएं। साथ ही याचिकाकर्ताओं के जैसे योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के निर्देश दिए जाएं। ये भर्तियां वर्ष 2000 में हुई थीं।

Monday, December 16, 2013

एमडीयू दूरस्थ शिक्षा (Distance Edu.) में दाखिले की अंतिम तिथि 17 दिसंबर

एमडीयू रोहतक के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में सत्र 2013-14 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया सारिणी में संशोधन किया गया है। डीडीई की बीए, बीकाम, बीबीए, बीसीए, बि लिब साइंस, एमलिब साइंस, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास पाठ्यक्रमों में 500 रुपए विलंब शुल्क सहित एक्सिस बैंक में चालान जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर होगी। इसके बाद प्रवेश फार्म की प्रिंट कॉपी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज 24 दिसंबर तक डीडीई में जमा किए जा सकते हैं। तत्पश्चात, 1000 रुपए शुल्क के साथ 10 जनवरी तक फीस चालान सृजित किए जा सकते है। ये चालान 15 जनवरी 2014 तक एक्सिस बैंक में जमा किए जा सकेंगे। तदुपरांत, 24 जनवरी 2014 तक प्रवेश फार्म की प्रिंट कॉपी एवं अन्य जरूरी दस्तावेज डीडीई में जमा कराने होंगे।

Sunday, December 15, 2013

एचटेट (HTET) ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से

आगामी एक व दो फरवरी को आयोजित होने वाले हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। इस बार आवेदकों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट से ऑनलाइन ही फॉर्म भरने होंगे। 27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद 30 दिसंबर तक बैंकों में फीस और कन्फर्मेशन किया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार इस बार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को ऑनलाइन ही डाउनलोड करना पड़ेगा। 20 जनवरी से वे अपने रोलनंबर व एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे।
तीन लेवल में होने हैं परीक्षा: लेवल एक में पहली से पांचवीं प्राथमिक शिक्षक, लेवल टू छठी से आठवीं टीजीटी तथा लेवल तीन में लेक्चरर पीजीटी की परीक्षा होनी है।
पीजीटी व टीजीटी में जुड़े कई विषय: इस बार परीक्षा में पीजीटी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटर साइंस तथा टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक के विषय शामिल किए गए हैं। इससे परीक्षार्थियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।

Saturday, December 14, 2013

हरियाणा में रोक हटते ही 7832 पीजीटी ने ज्वाइन किया

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का शुक्रवार को फैसला आते ही हरियाणा में नौ महीने से चयनित 7832 पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों (पीजीटी) के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। प्रदेश सरकार ने शनिवार को सब चयनित टीचरों की ज्वाइनिंग करवा ली। मेवात कैडर के टीचर सोमवार को ज्वाइन करेंगे।
हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने मेवात कैडर के 448 पीजीटी पदों का परिणाम 28 फरवरी, 2013 को घोषित कर दिया था, जबकि शेष 7384 पीजीटी पदों का परिणाम 11 मार्च, 2013 को घोषित किया था। हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती बोर्ड के गठन और बोर्ड के चेयरमैन समेत सदस्यों की नियुक्ति की चुनौती देने वाली याचिका दायर हो गई। अदालत ने अंतरिम आदेश के तहत चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग पर रोक लगा दी थी और कुछ विषयों के परिणाम पर भी रोक लगा दी थी।
हाईकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका रद्द कर दी तो स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को सब चयनित पीजीटी टीचरों के नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। सब चयनित उम्मीदवारों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए।

हरियाणा में ग्रुप डी के 16 हजार पदों पर भर्ती जल्द

हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्डों, निगमों में ग्रुप डी के 16000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों, निगमों, बोर्डों से ग्रुप डी कर्मचारियों के रिक्त पदों की संख्या की जानकारी मांगी थी। प्रदेश में ग्रुप डी के कुल 16300 से ज्यादा पद हैं, जिनमें से करीब 13000 पदों पर भर्ती राज्य स्तर पर की जाएगी जबकि 3000 पदों पर विभाग, बोर्ड या निगम स्वयं भर्ती करेंगे।
 ग्रुप डी में चौकीदार, सेवादार, चपरासी, संदेशवाहक जैसे अनेक पद आते हैं। इन पदों के लिए चार प्रकार की शैक्षणिक योग्यता है। कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए आवेदक के लिए मामूली पढ़ना-लिखना ही काफी है जबकि कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए योग्यता आठवीं पास है। कुछ पदों के लिए दसवीं या बारहवीं पास योग्यता है। सरकार ने फैसला किया है कि जो पद आठवीं से नीचे (पढ़ना, लिखना) की योग्यता वाले हैं, उन्हें विभागाध्यक्ष या बोर्ड, निगम खुद भरेंगे। ऐसे पदों की संख्या करीब 3000 है।

Friday, December 13, 2013

हरियाणा शिक्षक भर्ती पर रोक हटने से 15 हजार अतिथि अध्यापकों की छुट्टी होना तय

हाई कोर्ट के शुक्रवार के फैसले से सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा के 15 हजार से अधिक अतिथि अध्यापकों पर सीधे तौर पर पड़ेगा और उनकी छुट्टी होनी तय है। चुनाव नजदीक होने के कारण सरकार 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियमित भर्ती जल्दी पूरी करने की कोशिश करेगी।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एके मसीह पर आधारित खंडपीठ ने शुक्रवार को हरियाणा सरकार को बड़ी राहत दी। न्यायालय ने हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसी के साथ ही आठ महीने से करीब 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रकिया पर रोक हट गई है।

हरियाणा पात्रता परीक्षा (HTET-2013) ऑनलाइन फॉर्म 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक

चालान फॉर्म भरते ही मोबाइल पर मिलेगा कन्फर्मेशन का एसएमएस 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा (एचटेट) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 16 दिसंबर से ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया शुरू होने के साथ इस बार परीक्षार्थियों को आवेदन के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाएगा। उम्मीदवारों को 27 दिसंबर तक ही फॉर्म भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के कारण उन्हें ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को उनके फॉर्म जमा होने की सूचना भी एसएमएस के माध्यम से तुरंत देने की व्यवस्था की है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अब हाईटेक हो गया है। पिछली बार की तुलना में इस बार उम्मीदवारों के लिए विशेष राहत प्रदान कर रहा है। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा कि आपका फॉर्म असेट हो गया है। एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी एसएमएस के माध्यम से पूर्व सूचना मिल जाएगी। 
"परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। परीक्षार्थियों के फॉर्म और चालान भरे जाने के बाद उनको एसएमएस से यह सूचित कर दिया जाएगा।"
 -महेंद्रपाल, संयुक्त सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 

हरियाणा प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इन भर्तियों के नतीजे घोषित करने पर लगी रोक हटा दी। हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड के गठन को खारिज करने की मांग को लेकर एक याचिका लगाई गई थी। इसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। चीफ जस्टिस संजय किशन कौल व जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने कहा कि जनहित याचिका में निजी हित जुड़े हैं। खंडपीठ ने याचिका लगाने वाले विजय बंसल पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया।
बेंच ने अपने 42 पेज के फैसले में कहा कि विजय बंसल ने राजनीतिक लाभ के लिए ज्युडीशियल फोरम का सहारा लिया। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। बंसल ने सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी छोड़ी और वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। 2011 में उसने इनेलो का दामन थाम लिया। बंसल के बयान और तस्वीरें जाहिर करती हैं कि वे याचिका के जरिए राजनीतिक स्वार्थ साधने का प्रयास कर रहे थे। कोर्ट ने कहा कि चेयरमैन व सदस्यों की रिटायरमेंट आयु बढ़ाना, सरकार का पॉलिसी मैटर है। इसमें अदालत का दखल जरूरी नहीं।

Wednesday, December 4, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता (HTET) परीक्षा तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल

शिक्षा विभाग ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल कर दिया है। वहीं आवेदन में पांच प्रतिशत की छूट का लाभ लेने वाले प्रदेश के एससी, एसटी, विकलांग उम्मीदवारों को छूट में ढाई प्रतिशत का जोर का झटका धीरे से लगा दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब छूट लेने वाले विशेष वर्ग के 45 प्रतिशत अंक लेकर पास होने वाले उम्मीदवार एचटेट में आवेदन नहीं कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक 47.50 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले उम्मीदवारों को ही एचटेट के लिए आवेदन करने के योग्य माना जाएगा। वहीं पीजीटी कैटेगरी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटरसाइंस और टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक विषय को भी शामिल कर लिया गया है।

Tuesday, December 3, 2013

हरियाणा डीएड चतुर्थ सेमेस्टर परिणाम 4 दिसंबर को होगा घोषित


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अगस्त में संचालित हुई डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचबीएसई.एसी.आईए पर उपलब्ध होगा। बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट्स, डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा के आवेदन-पत्र तथा डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2013) परीक्षाएं-2014 के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्रों के लिफाफे सभी संबंधित संस्थाओं को उनके जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों के माध्यम से 4 दिसंबर को दोपहर बाद से वितरित किए जाएंगे।

हरियाणा में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तिथि नहीं बढ़ेगी

हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड के सचिव धर्मवीर ने स्पष्ट किया कि हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड की ओर से प्राथमिक शिक्षकों के 9,870 पदों के लिए जो भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी उसमें आवेदन करने की तारीख 29 नवंबर तक थी। इसे आगे बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। भास्कर के 22 नवंबर के अंक में 'प्राइमरी टीचर के 9,870 पदों पर आवेदन 8 तक' शीर्ष से प्रकाशित समाचार में त्रुटिवश आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर लिखी गई थी। इस भूल के लिए खेद है।

Friday, November 29, 2013

हरियाणा में पदोन्नति के लिए विज्ञान अध्यापकों से केस मांगे

राजकीय स्कूलों में कार्यरत विज्ञान के अध्यापकों के लिए अच्छी खबर है। जो अध्यापक पदोन्नति मिलने की लंबे समय से बाट जोह रहे हैं, उनकी यह इच्छा अब जल्द ही पूरी हो सकती है।
शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए साइंस संकाय से संबंधित विषयों के अध्यापकों से प्राध्यापक पद की पदोन्नति के लिए मामले भेजने को कहा है। इस संबंध में निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र क्रमांक 16/11-13 एचआरएल (4) भेजकर संबंधित विषयों के अध्यापकों को अवगत कराने के लिए कहा है। निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापकों से प्राध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए मामले भेजने के लिए 31 दिसंबर तक समय दिया गया है।

एक और दो फरवरी को होगी एचटेट

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की बाट जोह रहे लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगले साल एक व दो फरवरी को एचटेट लेने की तैयारी कर ली है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज के अनुसार, बोर्ड ने मंजूरी के लिए फाइल चंडीगढ़ शिक्षा निदेशालय भेज दी है। सरकार से मंजूरी मिलते ही सूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांग लिए जाएंगे।

1983 पीटीआई की भर्ती रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के 1983 पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स) को बड़ी राहत दी है। शीर्ष कोर्ट ने शुक्रवार को पीटीआई भर्ती रद्द करने संबंधी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया। फिलहाल इनकी नौकरी बनी रहेगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रभावित पीटीआई सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। स्टे मिलने से प्रदेश भर में पीटीआई वर्ग में बड़ी खुशी है।

Monday, November 18, 2013

हरियाणा जेबीटी भर्ती में जून 2013 के एचटेट पास को मौका दिया

•हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद शिक्षक चयन बोर्ड ने किया ऐलान
•19 से 29 नवंबर तक आनलाइन भरे जा सकेंगे आवेदन
 
हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड ने जेबीटी टीचरों के पदों पर आवेदन करने के लिए उन पात्र उम्मीदवारों को मौका दिया है जिन्होंने जून, 2013 में हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटेट) पास कर लिया है। बोर्ड ने यह मौका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता की खंडपीठ के अंतरिम आदेश के बाद दिया है।
बोर्ड के सचिव ने सूचना जारी की है कि बोर्ड ने 8 नवंबर, 2012 को जेबीटी टीचर के पद विज्ञापित किए थे। अब हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश 8 नवंबर
, 2012 को बोर्ड ने हासिल कर लिया है।

अंतरिम आदेश की पालना करते हुए बोर्ड ने उन पात्र उम्मीदवारों से जेबीटी टीचर के लिए आनलाइन आवेदन मांगे हैं, जिन्होंने जून, 2013 में एचटेट पास किया मगर 8 दिसंबर, 2012 को कटऑफ डेट के दिन उनके पास न्यूनतम योग्यता थी। ऐसे उम्मीदवार 19 नवंबर से 29 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन वेबसाइट  पर कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अब आवेदन करेंगे, उनकी उम्मीदवारी का अंतिम फैसला हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

जेबीटी टीचर परिणाम घोषित हो सकेगाजस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुरेंद्र गुप्ता की खंडपीठ ने हालांकि अंतरिम आदेश तो 23 अक्तूबर 2013 को सुनाया था, मगर अंतरिम आदेश की प्रति अब प्राप्त हुई है। खंडपीठ ने अपने 27 अगस्त, 2013 के अंतरिम आदेश में संशोधन करते हुए निर्देश दिया है कि हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड अगर चाहे तो जेबीटी शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित कर सकता है। अलबत्ता, चयन के मानदंड और चयनित उम्मीदवारों का पूरा रिकार्ड हाईकोर्ट को अगली सुनवाई पर दे। इस आदेश के बाद जेबीटी टीचर के 9880 पदों पर चयन हो सकेगा। हाईकोर्ट ने इससे पहले परिणाम घोषित करने पर रोक लगा रखी थी। इनमें से 1107 पद मेवात जिले के लिए हैं जबकि 8763 पद अन्य शेष जिलों के लिए हैं।

Thursday, November 7, 2013

वर्ष 2000 में विज्ञापित 3206 जेबीटी समेत कई अन्य टीचर भर्ती रद करने की मांग

हाई कोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती पर तो रोक लगा ही रखी है, अब उसकी निगाह उन शिक्षकों पर पड़ गई है जो वर्ष 2000 में भर्ती हुए थे। बृहस्पतिवार को वर्ष 2000 में टीचरों की भर्ती को चुनौती देने वाली कई दर्जन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील की तरफ से जस्टिस के कन्नन को बताया गया कि वर्ष 2000 में राज्य सरकार ने 3206 जेबीटी समेत कई अन्य टीचर के पद विज्ञापित किए थे। सीबीआइ ने जांच में पाया था कि 3206 जेबीटी भर्ती में पूर्ण रूप से धांधली हुई थी और इसी आधार पर दिल्ली की सीबीआइ कोर्ट ने दोषी लोगों को सजा सुनाई थी। याचिकाकर्ता के वकील की दलील पर जस्टिस के कन्नन ने हरियाणा सरकार से पूछा कि दिल्ली सीबीआइ कोर्ट के आदेश के बाद वह कार्यरत 3206 जेबीटी टीचर के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है। भर्ती में धांधली साबित होने के बाद वह टीचरों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। अब वह किस बात का इंतजार कर रही है। इस पर सरकार ने बताया कि उसके पास मामला विचाराधीन है और जल्द ही निर्णय हो सकता है।
 बहस के दौरान कुछ याचिकाकर्ता ने वर्ष 2000 के दौरान हिंदी, संस्कृत व अन्य टीचर की भर्ती को भी रद करने की मांग की।

हरियाणा प्रदेश सरकार ने खाली पदों के भरने पर लगा प्रतिबंध हटाया

हरियाणा प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग द्वारा दो वर्ष से अधिक समय से खाली पदों के भरने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। सरकार के इस निर्णय को चुनावी कदमताल से जोड़कर देखा जा रहा है। बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे भर्ती एजेंसियों को जल्द खाली पड़े पदों की सूची भेज दें। मांग भेजते समय गैर जरूरी पदों को अपने स्तर पर खत्म का अधिकार भी प्रशासनिक सचिवों को दिया गया है। माना जा रहा है कि 10 नवंबर को गोहाना में होने जा रही कांग्रेस की शक्ति रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में और नई नियुक्तियों की घोषणा कर सकते हैं, इसलिए ही पद भरने पर लगा प्रतिबंध हटाया गया है। अभी लगभग 15 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में 65 हजार पद विभिन्न विभागों में भरने की घोषणा की थी। हालांकि उसमें पुलिस व शिक्षकों की भर्ती करने संबंधी फैसला पुराना था। मुख्यमंत्री ने सभी विभाग अध्यक्षों को प्रशासनिक सचिवों के मार्फत विभागों में खाली पड़े पदों की सूची बनाकर संबंधी भर्ती एजेंसियों को पहली नवंबर तक भेजने के निर्देश दिए थे।

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के सदस्यों की नियुक्ति को चुनौती खारिज

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में हाल ही में की गई चार सदस्यों की नियुक्ति को खारिज करने की मांग संबंधी याचिका गुरुवार को हरियाणा एडं पंजाब हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। जस्टिस एमएमएस बेदी ने याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज किया। हिसार निवासी विक्टर रोबिनसन ने कहा था कि पिक एंड चूज पॉलिसी के तहत नियुक्तियां की गई। कहा गया कि जगन्नाथ केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के चचेरे भाई हैं। सविता तायल एमएल तायल की पत्नी हैं जो मुख्यमंत्री के करीबी हैं। सुरेंद्र कुमार शर्मा सोनीपत जिला कांग्र्रेस कमेटी के उप प्रधान रहे हैं जबकि हरिंदर पाल सिंह पलवल डिस्ट्रिक्ट कांग्र्रेस कमेटी के प्रधान प्रेजीडेंट रहे हैं।
प्रकिया का ध्यान न रखने का था आरोप : याचिका में हाईकोर्ट के ही सलिल सबलोक केस का उदाहरण देते हुए कहा गया कि लोकसेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति करते समय सरकार को सर्च कमेटी का गठन करना होगा। मुख्य सचिव कमेटी के चेयरमैन होंगे। कमेटी योग्य उम्मीदवारों के नाम पर विचार करेगी। इसके बाद सीएम के नेतृत्व मे हाई पावर कमेटी के समक्ष उम्मीदवारों के नाम रखे जाएंगे। कमेटी में विधानसभा स्पीकर व विपक्ष के नेता शामिल होंगे।

कमेटी की सिफारिशों को मंजूरी के लिए राज्यपाल के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्तियां करते समय इस प्रक्रिया की अनदेखी की गई। ऐसे में सभी सदस्यों की नियुक्तियां खारिज की जाएं।

Tuesday, November 5, 2013

डीएड (D.Ed.) काउंसलिंग के बाद भी २ हजार से ज्यादा सीटें खाली

पांच काउंसलिंग के बावजूद डिप्लोमा इन एजुकेशन(डीएड) कॉलेजों में 2100 से ज्यादा सीटें खाली पड़ी है। खाली पड़ी इन सीटों के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) काउंसलिंग तो कराएगा, लेकिन यह काउंसलिंग ऑनलाइन की बजाय मैनुअल होगी।
एससीईआरटी के अधिकारियों के मुताबिक अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के एससीईआरटी कैंपस आना पड़ेगा। कोशिश यह रहेगी कि इस संभावना यह जताई जा रही है कि अगले सप्ताह यह काउंसलिंग कराई जाए।
"फिलहाल प्रदेश के डीएड कॉलेजों में 2100 से ज्यादा सीटें खाली पड़ी है। इनके लिए अब मैनुअल काउंसलिंग ही कराई जाएगी। उम्मीद है कि अगले हफ्ते से यह काउंसलिंग शुरू कर दी जाए।"
 अशोक यादव, डीएड कोआर्डिनेटर, एससीईआरटी, गुडग़ांव

Friday, October 25, 2013

राजस्थान सेट (RSET) में स्तरहीन प्रश्न पूछने पर RPSC चेयरमैन को हाईकोर्ट की फटकार

  • सेट में स्तरहीन प्रश्न : आरपीएससी चेयरमैन को हाईकोर्ट की फटकार
  • कहा- हर भर्ती पर हो रहा मुकदमा, स्थिति नहीं संभल रही तो पद पर बने रहने का क्या औचित्य  
राजस्थान हाई कोर्ट ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) में स्तरहीन प्रश्न पूछे जाने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने आरपीएससी चेयरमैन हबीब खान गौराण से कड़े शब्दों में पूछा है कि आयोग की स्थिति संभल नहीं पा रही है तो उनके पद पर बने रहने का औचित्य क्या है?
 कोर्ट ने कहा- हर भर्ती पर मुकदमा हो रहा है और आरपीएससी मुकदमों को बढ़ावा दे रही है। ऐसी कौनसी भर्ती है जो कोर्ट में नहीं आई। पेपर सेटर्स पर भारी जुर्माना लगाया जाए। सामाजिक विज्ञान की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ था। चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा हो रहा है। ऐसे में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। 

Thursday, October 24, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह में

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आयोजन के लिए फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में शनिवार व रविवार को संभावित तिथि में शामिल कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है। इसके बाद जनवरी 2014 में एचटेट के आयोजन के तमाम कयास समाप्त हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि बोर्ड प्रशासन ने जनवरी माह में एचटेट के आयोजन करने से इसलिए इंकार कर दिया है, क्योंकि इस माह के दौरान पूरे उत्तरी भारत में धुंध रहती है। मार्च माह में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। इसलिए फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट के आयोजन के लिए सबसे उचित मानते हुए रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है।  फरवरी के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजन से संबंधित फाइल शिक्षा विभाग के पास भेजी जा चुकी है।

हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश में जेबीटी भर्ती पर लगी रोक हटाई

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश में जेबीटी भर्ती पर लगी रोक को हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया जारी रख कर व परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है, लेकिन नियुक्तिपत्र देने पर रोक मामले के निपटारे तक जारी रहेगी।कुछ छात्रों ने जेबीटी भर्ती में इस आधार पर चुनौती दी थी कि राज्य में समय पर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं हुई। इसलिए जिन छात्रों ने सीटीईटी पास किया है उनको भी भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने भर्ती पर रोक लगाते हुए सरकार से परीक्षा के बारे में पूर्ण रिकार्ड समन किया था। बुधवार को सरकार के इस रिकार्ड को विचार के लिए रखते हुए कोर्ट ने मामले को नियमित सुनवाई के लिए रखते हुए एडमिट कर दिया व सरकार को भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की छूट दे दी। लेकिन इसके बाद भी सरकार इस भर्ती का परिणाम जारी नहीं कर सकती क्योंकि चीफ जस्टिस की बैंच के सामने भर्ती बोर्ड मामले में फैसला सुरक्षित है और परिणाम घोषित करने पर रोक जारी है।

Wednesday, October 16, 2013

हरियाणा राज्य सरकार 65 हजार नई भर्तियां करेगी

हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभाग व बोर्डों-निगमों में 65 हजार नियुक्तियों का निर्णय लिया है। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि 25 हजार शिक्षकों और 12 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी। साथ ही तृतीय श्रेणी के 17 हजार व चतुर्थ श्रेणी के 10 हजार 625 पद भरे जाएंगे।

सीएम ने सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों व निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि तृतीय श्रेणी के खाली पदों की डिमांड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को एक नवंबर तक भेज दें। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के खाली पदों की सूचना मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिकों के बैकलॉग को पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

Monday, October 14, 2013

भिवानी में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा अब 24 नवंबर को

पिछले दिनों भिवानी में हुई सेना की भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख में तबदीली की गई है। सेना भर्ती कार्यालय में भर्ती निर्देशक कर्नल पीसी पुस्ती ने सोमवार को प्रेस को जारी बयान में बताया कि सेना मुख्यालय के निर्देशानुसार 27 अक्तूबर 2013 को होने वाली सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी की लिखित परीक्षा अब 24 नवंबर को जनता कॉलेज में होगी।

लिखित परीक्षा के समय और स्थान में कोई बदलावा नहीं किया गया है। लिखित परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र कार्यालय से प्राप्त करें। अनुक्रमाक 1001 से 1400 तक के उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर, 1401 से 1800 तक के उम्मीदवार 29 अक्टूबर, 1801 से 22 सौ तक के उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर, 2201 से 26 सौ तक के अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर, 2601 से तीन हजार वालों को 1 नवंबर तथा 3001 से 3203 तक के उम्मीवारों को 2 नवंबर को नए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे।

Sunday, October 13, 2013

राजस्थान ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: एग्जाम एजेंसी और एक्सपर्ट कमेटी जांच के बाद जारी होगी आंसर-की

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने से पहले पंचायतीराज विभाग परीक्षा एजेंसी से ओएमआरशीट मिलने के बाद एक्सपर्ट कमेटी से इसकी जांच कराएगा। आंसर-की शनिवार को ही जारी की जानी थी लेकिन पिछली गड़बडिय़ों से डरे विभाग ने इस बार सबक लिया है।
फिलहाल सभी जिलों से ओएमआरशीट उदयपुर परीक्षा एजेंसी के पास पहुंच चुकी है। उपशासन सचिव (विधि) किशनलाल बाड़ेटिया ने बताया कि आंसर-की अगले सप्ताह में जांच के बाद ही जारी की जाएगी। यदि किन्हीं सवालों पर आपत्तियां मिलती है तो एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बोनस अंक दिए जाएंगे।

हर जिले में टफ है सलेक्शन का गणित 
 
पेपर सरल आने और उपस्थिति 50 फीसदी रहने की वजह से कंपीटिशन काफी बढ़ गया है। प्रदेशभर में फर्स्ट लेवल के 11 हजार पदों के लिए 57349 और सैकंड लेवल के नौ हजार पदों के लिए 252685 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। दोनों लेवल के 20 हजार पदों के लिए पांच लाख 36 हजार 544 ने आवेदन किया था, जिनमें से तीन लाख 30 हजार 34 ही शामिल हुए।

Tuesday, September 10, 2013

हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड (HSTSB) पर फैसला आने में लग सकता है समय

हाई कोर्ट किसी केस पर फैसला सुरक्षित रखता है तो समय की कोई सीमा नहीं होती। कुछ मामलों में अगले दिन भी फैसला सुनाया जा सकता है तो कुछ में महीने भी लग सकते है। इस मामले में कोर्ट का फैसला टीचर भर्ती को एक नया मोड़ देगा। अगर याचिका खारिज कर दी जाती है तो पंद्रह हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती प्रकिया चलती रहेगी और उन्हें नियुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा असर गेस्ट टीचरों पर पड़ेगा क्योंकि इससे उनकी छुट्टी तय है। वहीं, अगर हाई कोर्ट याचिका को स्वीकार कर लेता है तो टीचर भर्ती बोर्ड रद हो जाएगा और इसके द्वारा की गई सभी नियुक्तियां गैरकानूनी मानी जाएंगी। इससे सरकार को नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी पड़ेगी। हालांकि दोनों ही पक्ष अपने खिलाफ फैसला आने पर सुप्रीम कोर्ट की शरण लेने की तैयारी में हैं।

हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड (HSTSB) पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित

हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड के गठन के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अदालत में विचाराधीन इस मामले के कारण प्रदेश में पंद्रह हजार से ज्यादा अध्यापकों की भर्ती प्रकिया पर रोक लगी हुई है। पंचकूला निवासी विजय बंसल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर टीचर भर्ती बोर्ड के गठन को गैरकानूनी करार देते हुए इसे रद कर टीचर भर्ती को हरियाणा लोक सेवा आयोग या हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के माध्यम से कराने की मांग की है। चीफ जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान बंसल के वकील ने कहा कि जब सरकार के पास हरियाणा लोक सेवा आयोग या हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड है तो टीचर भर्ती बोर्ड बनाने की क्या जरूरत है। वहीं एडवोकेट जनरल हवा सिंह हुडा ने कहा कि सरकार ने नियम 320 के तहत इस बोर्ड का गठन किया है जो सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। एजी के जवाब पर बंसल के वकील ने कहा कि सरकार ने जिस नियम का हवाला दिया है उसके तहत केवल किसी पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता या अन्य शर्त तय की जा सकती है न की बोर्ड का गठन। सरकार कुछ पोस्ट को हरियाणा लोक सेवा आयोग के दायरे से निकालना भी चाहती है तो इसके लिए लोक सेवा आयोग से सलाह लेनी पड़ती है। लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

Tuesday, August 27, 2013

हरियाणा में जेबीटी के 9870 पदों पर भर्ती पर रोक


हरियाणा प्रदेश में सरकारी अध्यापक बनना आसान नहीं रह गया है। जहां हाई कोर्ट ने पीजीटी भर्ती व परिणाम पर रोक लगा रखी है वहीं मंगलवार को उसने जेबीटी टीचरों की भर्ती पर अंतिम फैसला लेने पर रोक लगा दी है। इस मामले में भिवानी निवासी उदय सिंह व अन्य ने सरकार द्वारा पिछले साल जेबीटी टीचरों के 9870 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन को चुनौती दी है।मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील जसबीर सिंह मोर ने बताया कि सरकार नियमों को ताक पर रखकर जेबीटी के 9870 पदों पर भर्ती कर रही है। एनसीटीई के अनुसार जेबीटी टीचर के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करनी जरूरी होती है। नियम के अनुसार साल में कम से कम एक बार अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित हो लेकिन प्रदेश सरकार ने 2012 में ऐसा नहीं किया। जब सरकार ने यह भर्ती निकाली तो सीबीएसई द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास विद्यार्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया लेकिन सरकार ने सभी के आवेदन इस आधार पर रद कर दिए कि केवल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही इन पदों के लिए योग्य हैं।

Friday, July 26, 2013

हरियाणा में जेबीटी प्रकरण का असर,1034 पशु परिचरों की भर्ती अंतिम चरण में रद्द

जेबीटी प्रकरण की काली छाया का असर सरकार की अन्य भर्तियों पर पड़ना शुरू हो गया है। वर्ष 2011 में विज्ञापित की गई 1034 पशु परिचरों की भर्ती को सरकार ने रद्द कर दिया है। भर्ती की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी तथा सूची लगनी शेष थी। जिन कमेटियों ने साक्षात्कार कर उम्मीदवारों की सूची फाइनल की थी उनमें से अधिकांश सदस्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शेष कमेटी सदस्य जेबीटी प्रकरण को देखते हुए इसमें अब हाथ नहीं डालना चाहते हैं।

आरटेट 2011 : रिजल्ट रद्द करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने आरटेट 2011 का परिणाम रद्द करने संबंधी हाईकोर्ट के 2 जुलाई के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार व अन्य पक्षकारों से 7 अगस्त तक जवाब मांगा है। न्यायाधीश केएस राधाकृष्णन व एके सीकरी की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश एसएलपी पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए दिया।
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 2 जुलाई, 2013 को राज्य सरकार व 28 अन्य की अपीलों को खारिज करते हुए आरटेट 2011 में आरक्षित वर्ग को न्यूनतम प्राप्तांकों में दी गई छूट को गलत करार देते हुए साठ प्रतिशत से कम अंक वालों को शिक्षक के लिए अयोग्य माना था।
इसके अलावा इस आधार पर हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की चयन सूची दुबारा बनाने के निर्देश दिए थे। इस आदेश को राज्य सरकार व प्रार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।  महाधिवक्ता जीएस बापना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है।

Friday, July 19, 2013

हरियाणा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को खराब एचटेट रिजल्ट पर पत्र

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन अब डीएड के बाद बीएड कॉलेजों की भी खिंचाई करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय प्रशासन को टीजीटी के खराब एचटेट रिजल्ट को लेकर लिखा जाएगा और बीएड संस्थाओं की जांच की सिफारिश की जाएगी। बता दें कि पूरे प्रदेश में पीजीटी (लेवल-3) का एचटेट रिजल्ट केवल 2.70 रहा है। प्रदेश के 90 हजार भावी शिक्षकों में से केवल 2248 ही पास हो पाए हैं। लेवल 2 का रिजल्ट तो इससे भी खराब रहा है। इस लेवल के 1 लाख 49 हजार 255 भावी शिक्षकों में से केवल 2147 ही पास हो पाए हैं।1इतना खराब रिजल्ट वास्तव में ही शिक्षा वर्ग, शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड प्रशासन को सोचने को मजबूर कर रहा है। इस मामले में रिजल्ट की कापी सहित शिक्षा बोर्ड प्रशासन पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों को पत्र लिखेगा। इस पत्र में सिफारिश की जाएगी कि प्रदेश के सभी बीएड कालेजों का फिजिकल निरीक्षण किया जाए। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. असंज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर इतने कम प्रतिशत छात्रों का पास होना चिंता का विषय है। प्रदेश के 327 डीएड कॉलेजों का निरीक्षण तो वह अपने स्तर पर ही करेंगे, लेकिन बीएड कॉलेजों के लिए सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखेंगे।

Monday, July 15, 2013

हरियाणा में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी, फाइनल रिजल्ट पर रोक बरकरार

हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड की ओर से 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के फाइनल रिजल्ट पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक बरकरार रखी है।

हरियाणा सरकार की तरफ से रोक हटाने की मांग की गई लेकिन चीफ जस्टिस संजय किशन कौल व जस्टिस एजी मसीह की खंडपीठ ने इसे स्वीकार नहीं किया। अदालत ने हरियाणा सरकार से पूछा कि एक तरफ हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्यों की संख्या 13 से कम कर 7 कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ आयोग का कार्यभार कम करने के लिए हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड के गठन की बात की जा रही है। ऐसे में बोर्ड के अलग से गठन की क्या आवश्यकता रही। पिंजौर निवासी विजय कुमार बंसल की तरफ से याचिका दायर कर बोर्ड को खारिज करने की मांग की गई है। याचिका में बोर्ड का गठन अनुचित ढंग से किए जाने की बात कही गई है। ऐसे में बोर्ड द्वारा किए जाने वाले सभी सिलेक्शन पर रोक लगाई जाए।

Sunday, July 14, 2013

अब एचटेट परीक्षा परिणाम 18 जुलाई तक आने की उम्मीद

प्रदेश के भावी शिक्षकों को अभी एचटेट रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, एचटेट परीक्षा में छोटी सी गलती हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए नासूर बन गई है। परीक्षा के दौरान कई प्रश्न गलत थे, जिन पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति जताई थी। अब लाखों उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। 1बता दें कि एचटेट परीक्षा परिणाम पहले 15 को आने की उम्मीद थी लेकिन अब रिजल्ट तैयार न होने के कारण अब परिणाम 18 जुलाई तक आने की उम्मीद है। दरअसल, प्रश्न पत्रों में कई प्रश्न गलत थे। कई प्रश्नों के दिए गए चार विकल्प या उत्तर में से दो सही थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को बोर्ड की गलती से नंबर कटने का डर सता रहा था। इस संबंध में परीक्षार्थियों ने बोर्ड को पत्र लिख गलती सुधारते हुए ग्रेस मार्क्‍स देने की अपील की थी। इसी कारण विभाग को लाखों उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से पुर्नमूल्यांकन करना पड़ रहा है।1बोर्ड ने 25 व 26 जून को लेवल थ्री पीजीटी, लेवल फस्र्ट व द्वितीय की प्रदेश भर के करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थियों ने दी थी। परीक्षा में दिए गए प्रश्न-पत्र में कई प्रश्नों के दिए गए विकल्पों में दो-दो उत्तर सही थे लेकिन परीक्षार्थियों ने उनमें से एक को चुना। इसके बाद परीक्षार्थियों ने विभिन्न किताबें खंगाल कर दोनों उत्तर सही होने की तसल्ली कर ली है। ऐसे में दोनों उत्तर सही पाए गए और उस हिसाब से बोर्ड को ग्रेस मार्क्‍स देने की गुहार लगाई थी।

हरियाणा में शिक्षक भर्ती के परिणाम पर फैसला आज

हरियाणा प्रदेश में शिक्षक भर्ती के परिणाम पर लगी रोक जारी रहेगी या नहीं, इसका फैसला सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पर आधारित खंडपीठ करेगी। 1इस मामले में हरियाणा लोक सेवा आयोग व टीचर सलेक्शन बोर्ड के सभी सदस्य खंडपीठ के सामने अपना जवाब दे चुके हैं। सरकार की तरफ से पहले ही जवाब दायर किया जा चुका है। सरकार ने कोर्ट से मांग की हुई है कि भर्ती परिणाम घोषित करने पर रोक सभी आदेश वापस लिया जाए। उधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक की तरफ से दायर जवाब में कोर्ट से आग्रह किया गया है कि हाई कोर्ट ने गेस्ट टीचरों की नई नियुक्ति व कार्यकाल में बढ़ोतरी पर रोक लगाई हुई है। इस कारण शिक्षकों की नई नियुक्ति जल्दी करने का सरकार पर दवाब है। जवाब के अनुसार शिक्षा का अधिकार लागू करने के लिए तुरंत टीचरों की नियुक्ति जरूरी है।

Friday, July 12, 2013

शिक्षा के अधिकार कानून के अनुसार ही होगा रेशनेलाइजेशन

चंडीगढ़ : रेशनेलाइजेशन के तौर तरीकों पर विवाद बढ़ता देख विभाग ने अब स्पष्ट किया है कि यह शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निर्धारित शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार ही होगा। 45 की छात्र संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों में एक शिक्षक रखने की बजाय पूर्व की भांति दो शिक्षक रखे जाएंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी ने निदेशक मौलिक शिक्षा से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि संघ ने विभाग की नई नीति व प्रक्रिया से रेशनेलाइजेशन करने का विरोध किया था तथा आंदोलन की चेतावनी दी थी। संघ का विरोध इस बात को लेकर भी था कि 45 की छात्र संख्या तक के प्राथमिक स्कूलों में एकल शिक्षक रखने की योजना अव्यवहारिक होने के साथ-साथ आरटीई के नियमों के विपरीत है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा से भेंट कर संघ ने उक्त मामलों को रखा जिसमें निदेशक महोदय ने यह आश्वासन दिया।

Monday, July 8, 2013

एमडीयू रोहतक बना ए-ग्रेड विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू), रोहतक को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल करते हुए ए-ग्रेड दिया है। ये फैसला बेंगलुरू में हुई नैक की कार्यकारी परिषद की 64वीं बैठक में लिया गया।

दस साल के संघर्ष के बाद मिले इस सम्मान के बाद न केवल एमडीयू का नाम देश के अग्रणी विवि की सूची में शामिल हो गया है बल्कि इससे विवि में रिसर्च के लिए यूजीसी से ज्यादा अनुदान व सुविधाएं मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

Saturday, July 6, 2013

हरियाणा डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed.) में शुक्रवार से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

डिप्लोमा इन एजुकेशन में शुक्रवार से शुरू ऑनलाइन काउंसलिंग इस बार छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी है। दो दिन में 6843 स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, जिनमें से मात्र 2137 को ही एप्रूवल मिला है। अन्य फॉर्म रिजेक्ट हो गए हैं। अधिकतर स्टूडेंट्स के फॉर्म सही तरीके से नहीं भरे जाने के कारण रिजेक्ट हुए हैं। वहीं स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के अधिकारी इसे बेहतर प्रक्रिया बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स की सुविधा का ख्याल रखते हुए ही काउंसलिंग ऑनलाइन किया गया है। शुक्रवार को 3243 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे, जिसमें से केवल 717 के फॉर्म ही एप्रूव्ड हुए। शनिवार को 3600 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया, जिसमें से 1422 स्टूडेंट्स को एप्रूवल मिला। 

HTET-2013 : 15 जुलाई को Result & Answer Key जारी कर सकता है बोर्ड

25 व 26 जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे भावी अध्यापकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग में तीनों लेवल की परीक्षाओं की उत्तर कुंजी रिजल्ट के साथ वेबसाइट पर अपलोड करने की योजना बनाई गई है। योजना के तहत जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर विभाग की वेबसाइट पर भी सूचना दी जानी है। 15 जुलाई को रिजल्ट आ सकता है। फिलहाल बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की डेट फाइनल नहीं की है, लेकिन 15 जुलाई के आसपास रिजल्ट घोषित किए जाने पर विचार हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक 15 जुलाई को रिजल्ट व उत्तर कुंजी घोषित करने के लिए पूरी कार्रवाई विभाग द्वारा कराई जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि पीजीटी के लिए 25 जून को जबकि टीजीटी व पीआरटी के लिए 26 जून को प्रदेश के विभिन्न शहरों में परीक्षाएं हुई थीं। इन परीक्षाओं में करीब 3 लाख 60 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले योजना बनाई गई थी एक्सपर्ट के विश्लेषण में बाद पहले उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, बाद में 15 जुलाई तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 
बोर्ड के अधिकारियों की बैठक में अब योजना बनाई गई है कि रिजल्ट व उत्तर कुंजी एक साथ साइट पर अपलोड की जाएगी। भिवानी बोर्ड द्वारा पहली एचटेट से जुड़ी संपूर्ण कार्रवाई ऑनलाइन की है। इससे पहले हुई अध्यापक पात्रता परीक्षाओं में संपूर्ण कार्रवाई कागजी तौर पर पूरी करनी होती थी।

Monday, June 24, 2013

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) सत्र 2013-2014 के लिए आनॅलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-2014 के लिए आनॅलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा इंदिरा गांधी पीजी रीजनल सेंटर, मीरपुर (रेवाड़ी) में एमए, एमकाम, एमएससी आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आनॅलाइन पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने उपरांत वेबसाइट से प्रवेश आवेदन की कंप्यूटर-जनित कॉपी डाउनलोड कर संबंधित विभाग में जमा करानी होगी। यह हार्ड कॉपी आनॅलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के सात दिन तक जमा करानी होगी। विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क डीडीई भवन में स्थापित किए गए हैं।

Friday, June 21, 2013

हरियाणा शिक्षा बोर्ड - एनरोलमेंट से लेकर रिजल्ट, सारा काम ऑन लाइन होगा

कार्य की अधिकता और कर्मचारियों से जूझ रहे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरे काम को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया है। यानी एनरोलमेंट से लेकर रिजल्ट घोषित होने तक का सारा काम ऑन लाइन होगा। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पर पिछले कुछ वर्षों से कार्य अधिकता और कर्मचारियों की कमी की समस्या हावी हो रही थी। इस कारण बोर्ड परीक्षाओं का जहां परिणाम देरी से हो रहा था, वहीं अन्य कार्य जैसे पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन, एचटेट की प्रक्रिया में भी खासी देरी हो रही थी।

करीब महीने भर पहले बोर्ड के नए चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज व सचिव डा. अंशज सिंह ने कार्यभार संभाला। उन्होंने इसे बड़ी समस्या पाया। इसके बाद बोर्ड के सारे कार्य को ऑन लाइन करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड ने सारे कार्य को ऑन लाइन करने के लिए ओपन टेंडर मांगे, जिनमें दो ही कंपनियां टीसीए व एक अन्य ही बोर्ड की शर्तों पर खरा उतर पाई। अब इन्हीं दो कंपनियों में से आगामी एक- दो दिन में एक को बोर्ड का सिस्टम ऑन लाइन करने का जिम्मा सौंपा जाएगा।

बोर्ड की योजना के अनुसार बोर्ड कक्षाओं मैट्रिक, सीनियर सेकंडरी का परिणाम, हरियाणा ओपन स्कूल, पुनर्जांच, पुनर्मूल्यांकन आदि सभी कार्य कंपनी के माध्यम से ऑन लाइन करवाए जाएंगे। सभी स्कूलों की भी आईडी बनाई जाएगी। इससे जहां कार्य समय पर होने की संभावना है वहीं बोर्ड कर्मचारियों से भी अतिरिक्त कार्य का बोझ कम होगा।

Thursday, June 20, 2013

डीयू (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज की कटऑफ लिस्ट जारी

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज के आठ में से सात कोर्सेज में दाखिलों के लिए इस दफा बीते साल से ज्यादा अंक चाहिए होंगे। अलग-अलग कोर्सेज की कटऑफ में 0.25 से लेकर 4.5 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई है। केवल संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ ही पिछले साल जैसी है।
इस बार सबसे अधिक उछाल फिलॉस्फी ऑनर्स के सामान्य वर्ग में रही। बीते साल की तुलना में यह 4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि बीते साल इसी कोर्स की कटऑफ में 7 फीसदी की तेजी आई थी। इस कटऑफ के आधार पर अब 21 जून को इंटरव्यू लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 24 जून से इंटरव्यू शुरू होंगे। जिसके आधार पर दाखिले होंगे।

एमडीयू (MDU) ने जारी की नेट परीक्षा केंद्रों की सूची

देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 30 जून को लेक्चरर शिप व जूनियर लेक्चरर शिप के लिए होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी की वेब साइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आवेदक अपना नाम, पिता का नाम व रोल नंबर से अपना परीक्षा केंद्र प्राप्त कर सकता है व परीक्षा केंद्र अलाट की गई स्लिप का प्रिंट ले सकता है।

Tuesday, June 18, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) - भाषा नियम को हाई कोर्ट में चुनौती

अगले सप्ताह होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पर फिर संकट के बादल छा गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा की स्कीम आफ एग्जाम को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। हिसार जिले के सत्यवान व अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए स्कीम आफ एग्जाम के लिए जारी किए गए उस निर्देश को रद करने की मांग की गई है जिसके तहत पेपर एक में अंग्रेजी को अनिवार्य कर दिया गया है। पहले यह भाषा हिंदी थी। नियम के अनुसार पेपर एक के रूप में उसी भाषा में परीक्षा होती है जिसमें अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाना होता है। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील पदम कांत द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए जो सिलेबस सिस्टम अपनाया है, वह पूर्ण रूप से नियमों के खिलाफ है। बोर्ड ने शिक्षा विभाग, नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन व राज भाषा के नियम को ताक पर रख कर इस परीक्षा में अंग्रेजी को मुख्य भाषा पेपर एक तय किया है और इसमें सभी छात्रों को पास करना भी जरूरी किया है। बहस के दौरान द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि अभी तक जितनी बार भी अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई है, इसमें हिंदी को मुख्य पेपर भाषा एक में रखा जाता था तथा अन्य भाषा को पेपर दो में रखा जाता था। याचिका के अनुसार नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उनकी मातृ भाषा में दी जाए व पेपर एक भाषा पढ़ाने के लिए माध्यम होगा। लेकिन बोर्ड ने पेपर एक में अंग्रेजी व पेपर दो में हिंदी, संस्कृत, पंजाबी या उर्दू में से एक भाषा को चुनने को कहा है जिस कारण हिंदी को अनावश्यक घोषित कर दिया है। याचिका में कहा गया है कि संस्कृत, पंजाबी व हिंदी भाषा के अध्यापकों के लिए भी पेपर एक पास करना जरूरी हो गया है। इसी तरह कक्षा एक से पांच के अध्यापकों को भी केवल हिंदी भाषा में बच्चों को पढ़ाना है लेकिन बोर्ड ने उनको भी अंग्रेजी पेपर एक पास करना जरूरी कर दिया। कोर्ट से आग्रह किया किया कि जब तक नियमों के अनुसार हिंदी भाषा एक का आदेश जारी नहीं किया जाता तब तक अगले सप्ताह होने वाली इस परीक्षा पर रोक लगाई जाए। याचिकाकर्ता के वकील की दलील सुनने के बाद जस्टिस ए जी मसीह ने हरियाणा के शिक्षा सचिव, निदेशक स्कूली शिक्षा विभाग, सचिव हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड व नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन को 24 जून के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने नेट परीक्षा केंद्र आवंटित किए

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने 30 जून को आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए हैं।परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र संबंधित विवरण मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। अभ्यार्थियों को यूजीसी की वेबसाइट से डाउन लोड किए हुए प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र में लानी होगी। इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यार्थी के पास फोटो व परिचय पत्र होना चाहिए। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अभ्यार्थी मदवि के संचालन शाखा से संपर्क कर सकते है।

Saturday, June 15, 2013

एचटेट (HTET) पर नजर रखेंगे 115 उड़नदस्ते

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार 115 उड़नदस्ते गठित किए हैं, वहीं पहली बार प्रदेश के एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को बोर्ड प्रशासन ने राहत प्रदान की है। एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को इस बार किसी दूसरे शहर में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उसी शहर और उसी परीक्षा केंद्र में ही एचटेट देने का मौका दिया जाएगा। इस बार भी एचटेट शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के सभी डीसी व एसपी के उड़नदस्ते गठित किए हैं। इनके अलावा शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों के भी उड़नदस्ते एचटेट में निगरानी रखेंगे। एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारियों के उड़नदस्ते भी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करेंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव अशंज सिंह ने कहा कि इस बार अलग-अलग लेवल के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक शहर से बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा।

Thursday, June 13, 2013

हरियाणा में 5061 शिक्षक बने मिडिल हेडमास्टर

हरियाणा प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों के लिए गुरुवार का दिन खुशी भरा रहा। शाम को मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 5061 शिक्षकों को प्रमोट कर मिडिल स्कूल का हेडमास्टर बना दिया। प्रमोशन पाने वाले 5061 शिक्षकों में से विभाग ने 4888 शिक्षकों को स्टेशन भी मुहैया करा दिए हैं। शेष 173 मिडिल हेड को स्टेशन बाद में दिए जाएंगे। 
सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। इन 4888 मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा 328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है।

एचटेट (HTET) के एडमिट कार्ड (Admit Card) आज 14जून से हो जाएंगे अपलोड

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए जिन आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजे थे, उनकी अनुक्रमांक पर्चियां बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार से अपलोड की जा रही हैं।
पात्र परीक्षार्थी अपनी फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची (एडमिट कार्ड) इन वेबसाइट से आज से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त अनुक्रमांक पर्ची के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक कारणों से परीक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं बनते थे उनके अनुक्रमांक रोक लिए गए हैं। इस तरह के आवेदक अगर अपना कोई पक्ष रखना चाहते हैं तो वे 20 जून तक अपना पक्ष रख सकते हैं। आवेदकों को भी 20 जून तक अंतिम मौका दिया जा रहा है। ऐसे आवेदक अपने साथ अपनी शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र ले कर आएं।

Wednesday, June 12, 2013

रेवाड़ी के नैचाना नवोदय विद्यालय में आवेदन 26 तक

नैचाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2013-14 के लिए 11वीं कक्षा के कला संकाय की 16 रिक्त सीटों के लिए 26 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र नैचाना स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में जमा कराने होंगे। आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना व जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से मुफ्त प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 26 जून तक 2013 तक जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना में जमा हो जाने चाहिए। इसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हरियाणा के मिडिल स्कूलों को इसी सप्ताह मिल जाएंगे मुख्याध्यापक

प्रदेश के मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों की पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षामंत्री ने इसी सप्ताह 5548 मिडल स्कूलों में मुख्यध्यापकों की सूची जारी करने का आश्वासन दिया है। इन मुख्यध्यापकों को उच्च विद्यालयों के मुख्याध्यापकों की तरह ही शक्तियां दी जाएंगी। 

करीब डेढ़ माह पहले मिडिल स्कूलों के मुख्याध्यापकों को स्टेशन आवंटित किए गए थे, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति सूची जारी नहीं की गई है। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) विभाग में प्रतिनियुक्ति से वापस आए शिक्षकों को भी स्टेशन आवंटन नहीं किए गए है।शिक्षामंत्री ने कहा है कि मिडल स्कूलों के मुख्यध्यापकों की सूची इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी।

Friday, June 7, 2013

हरियाणा स्कूल कैडर के 5,958 मास्टर स्थायी

प्रदेशभर के मास्टरों के लिए अच्छी खबर है। मौलिक शिक्षा विभाग ने स्कूल कैडर के 5,958 मास्टरों को स्थायी कर दिया है। इससे इनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने (क्रमांक 2/51-2011-एचआरएम1) के तहत सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को मास्टरों की लिस्ट भेज दी है।

हाईकोर्ट ने दिया था आदेश: शिक्षा विभाग ने 1980 के बाद स्कूल कैडर के मास्टरों को स्थायी नहीं किया। मास्टर बार-बार इसकी मांग उठा रहा था। विभाग के कार्रवाई न करने पर हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने वर्ष 2010 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर हाइकोर्ट ने विभाग को चार माह में मास्टरों को स्थायी करने की सूची जारी करने के लिए कहा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने वर्ष 2011 में स्कूल कैडर के 9800 मास्टरों की पहली सूची जारी की। इस दौरान हजारों अध्यापक विभिन्न कारणों या अधूरे दस्तावेजों के चलते इस सूची में शामिल नहीं हो पाए। शिक्षा विभाग ने इसके बाद मास्टरों से आपत्तियां व दावे मांगे। अब विभाग ने इनका निपटारा करते हुए 5958 मास्टरों की नई सूची जारी कर दी। इसमें 13 हजार 200 तक की वरिष्ठता सूची के मास्टर शामिल किए गए हैं।

एमडीयू की स्नातकोत्तर परीक्षा का शेड्यूल जारी

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने स्नातकोत्तर परीक्षा का शेड्यूल बृहस्पतिवार को जारी कर दिया है। एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं 18 जून से शुरू होंगी। एमडीयू ने परीक्षा कार्यक्रम की सूची सभी संबद्ध कॉलेजों को उपलब्ध करा दी है। वहीं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी इसे डाल दिया गया है। स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक चलेगी। वहीं, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। 

Tuesday, June 4, 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 6 जून को

बारहवीं के बाद अब दसवीं कक्षा का परिणाम 6 जून को घोषित होने की संभावना है। इस बार दसवीं कक्षा का भी मोडरेशन फ्री रिजल्ट घोषित होने जा रहा है और इस वजह से पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत कम रिजल्ट आने की संभावना है। इस परीक्षा में लगभग दो लाख से अधिक छात्रों के फेल होने की आशंका है।1मार्च माह में आयोजित की गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश के करीब 5 लाख 61 हजार 462 छात्रों ने आवेदन किया था। करीब साढ़े पांच लाख से अधिक बच्चों ने यह परीक्षा दी थी।  दसवीं कक्षा का रिजल्ट 6 जून को घोषित किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि यह रिजल्ट 50 फीसद से कम रह सकता है। क्योंकि इस कक्षा में भी मोडरेशन का प्रावधान नहीं किया गया है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी भारद्वाज व सचिव अशंज कुमार इस फैसले को बदलने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि उनका मानना है कि छात्रों को अपनी मेहनत से पास होना चाहिए, न कि मुफ्त के अंकों से। सूत्र बताते हैं कि वर्ष 2012 की दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम करीब 66 प्रतिशत रहा था। इसमें से केवल करीब 40-42 प्रतिशत बच्चे ही वास्तव में पास हुए थे, जबकि शेष बच्चों को मोडरेशन की वजह से फायदा मिला था। इस बार पास प्रतिशतता 50 फीसद से भी कम रहने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय - शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया 5जून से

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013-14 की दाखिला प्रक्रिया बुधवार 5जून  से शुरू हो रही है। डीयू प्रशासन ने इस बार शैक्षणिक स्तर पर बदलाव किया ही है, दाखिला प्रक्रिया में भी मूलभूत बदलाव कर छात्रों को सुविधा देने का अहम प्रयास किया है। छात्र दाखिला फार्म 5 जून से 19 जून तक विभिन्न 18 केंद्रों से खरीद सकते हैं। फार्म जमा करने के बाद डीयू की पहली दाखिला सूची 27 जून को जारी की जाएगी।1इन केंद्रों से खरीद सकते हैं फार्म1मिरांडा हाउस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, आर्ट फैकल्टी, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज अलीपुर, जाकिर हुसैन कॉलेज जवाहर लाल नेहरू मार्ग, ज्वाइंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस साउथ कैंपस, देशबंधु कॉलेज कालकाजी, एआरएसडी कॉलेज धौलाकुआं, गार्गी कॉलेज सिरीफोर्ट रोड, पीजीडीएवी कॉलेज नेहरू नगर रिंग रोड, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टूडेंट्स शेख सराय, बीआर अंबेडकर कॉलेज यमुना विहार, श्यामलाल कॉलेज शाहदरा, विवेकानंद कॉलेज विवेक विहार, महाराजा अग्रसेन कॉलेज मयूर विहार फेज-1, राजधानी कॉलेज राजा गार्डन, श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज पंजाबी बाग व भागिनी निवेदिता कॉलेज, कैर नजफगढ़।

Saturday, June 1, 2013

हरियाणा बोर्ड: 12वीं का परीक्षा परिणाम कल 3 जून को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे सोमवार को आएंगे। इसकी घोषणा शनिवार को बोर्ड अधिकारियों ने की। इसे दोपहर 12:00 बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।   स्कूलवाइज प्रिंटेड परीक्षा परिणाम 10 जून को सभी जिलों में बोर्ड के समन्वय केंद्रों पर सुबह 11 बजे से वितरित किया जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराना चाहता है, वह बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकता है।

आवेदक को परिणाम घोषित होने के एक महीने के अंदर फीस सहित आवेदन जमा कराना होगा।

हरियाणा स्कूल बंद, फिर भी पढ़ाएंगे डीएड छात्र

सरकारी स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने भावी शिक्षकों (डीएड विद्यार्थी) की एक माह इंटर्नशिप के नाम पर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाने की ड्यूटी लगा दी है। इसको लेकर एक बार फिर से जेबीटी व शिक्षा विभाग के अधिकारी आमने सामने आ गए हैं। जेबीटी शिक्षकों ने हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से गुहार लगाई है कि वह इस आदेश को तत्काल वापस कराएं, क्योंकि छुट्टियां घोषित होने के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में कहां से लाया जाएगा। इन भावी शिक्षकों के साथ हेड टीचरों को भी शिक्षा अधिकारियों ने फंसा दिया है। शाम को 4:30 से 6:30 तक स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसी वक्त रोज दो घंटे पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को मिड डे मील भी स्कूल में उपलब्ध कराना होगा।

अब स्कूली स्तर पर होंगी हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर दिया है। अब 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षाएं स्कूली स्तर पर कराई जाएंगी।
स्कूली स्तर पर होने वाली इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न-पत्र बोर्ड द्वारा ही तैयार किया जाएगा। परीक्षाओं के आयोजन के बाद स्कूल प्रशासन ही विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करवाएगा, जिसके बाद अंकों का चार्ट तैयार कर बोर्ड अधिकारियों के पास भेजा जाएगा।
इन अंकों को बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाने वाली दूसरे व फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के अंकों के साथ जोड़कर ही परिणाम घोषित किया जाएगा।

Friday, May 31, 2013

दिल्ली विश्वविद्यालय - एमसीए,एमएससी कंप्यूटर साइंस में आवेदन 1 जून से

दिल्ली विश्वविद्यालय में एमसीए और एमएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। इन कोर्स में 28 जून तक आवेदन किया जा सकता है। एमएससी के लिए टेस्ट-1 और टेस्ट-2, 6 जुलाई को होंगे। इस कोर्स के लिए पहली सूची 23 जुलाई को और दूसरी सूची 26 जुलाई को आएगी। वहीं, एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षा 7 जुलाई को होगी। एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया के बाद 17 जुलाई से 19 जुलाई तक इंटरव्यू होगा। उसके बाद पहली सूची 23 और दूसरी सूची 26 जुलाई को जारी होगी। सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस 800 रुपये निर्धारित की गई है तो एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अशक्त छात्रों को फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन फॉर्म http://du.ac.in, और http://cs.du.ac.in से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Thursday, May 30, 2013

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने 2013-14 का एडमिशन शेड्यूल जारी किया

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने बृहस्पतिवार को एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है। वहीं कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 23 जुलाई को जारी की जाएगी। मिशन एडमिशन 2013-14 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। एमडीयू की ओर से जारी दाखिला कार्यक्रम के अंतर्गत ही सभी कॉलेजों को अपनी योजना तैयार करनी है। एमडीयू ने आवेदन फार्म की जांच के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की है। सभी कॉलेजों में पहली कट ऑफ लिस्ट 18 जुलाई, दूसरी कट ऑफ लिस्ट 26 जुलाई और अंतिम कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई को जारी होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन कटऑफ में जगह के लिए जाने कॉलेजों के मानक

दिल्ली विश्वविद्यालय में 54 हजार सीटों के लिए दाखिले की रेस अगले हफ्ते शुरू होने जा रही है। चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम लागू होने के कारण डिसिप्लिन-1 के साथ छात्रों को किन विषयों को लेने की जरूरत होगी, इस खेल को समझना होगा। हालांकि छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि कटऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ बारहवीं में पढ़े बेस्ट फोर से ही बात नहीं बनेगी।
पहली कटऑफ लिस्ट देखकर दाखिले के लिए जाने से पहले छात्रों को कॉलेज के मानकों को भी देखना होगा। ऐसा नहीं है कि इन नियम के तहत राहत नहीं मिलेगी लेकिन इनकी मौजूदगी बहुत कम हो सकती और अनिवार्य योग्यताओं की परेशानियां ज्यादा हो सकती हैं।

हरियाणा डीएड (D.Ed.) का परिणाम 30 मई को

हरियाणा डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) का परीक्षा परिणाम 30 मई को घोषित किया जाएगा। परिणाम हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hbse.ac.in पर देखे जा सकेंगे। यह वर्ष 2011 व 2012 के पहले और दूसरे सेमेस्टर के रि-अपीयर और इस साल फरवरी में हुई परीक्षा के परिणाम होंगे। आगामी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र संबंधित संस्थाओं में वितरित करने के लिए जिला समन्वय केन्द्रों को भेजे जाएंगे। सभी शिक्षण संस्थाएं रि-अपीयर परीक्षार्थियों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र निर्धारित परीक्षा शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करा सकते हैं। उक्त चालान की निर्धारित प्रति के साथ अपने आवेदन फार्म जिले के समन्वय केन्द्र पर ही जमा करवा सकेंगे।
  • सामान्य परीक्षा शुल्क 13 जून तक 500 रुपये
  • विलंब शुल्क -20 जून तक 100रुपये
  • विलम्ब शुल्क-27 जून तक 300 रुपये
  • विलम्ब शुल्क सहित-दो जुलाई तक 1000 रुपये

Tuesday, May 28, 2013

30 मई को ऐसे देखें सीबीएसई दसवीं कक्षा के रिजल्ट

सीबीएसई की दसवीं कक्षा के रिजल्ट 30 मई को आएंगे। इसमें बोर्ड और स्कूल आधारित दोनों ही नतीजे शामिल होंगे। देशभर में ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस और आईवीआरएस के जरिए परिणाम देखे जा सकेंगे। इस बार परीक्षा में 12,59,202 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
ऐसे देखें नतीजे :
  • इन साइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
       www.results.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in
  • टेलीफोन सेवाः आईवीआरएस के जरिए (30 पैसे प्रति मिनट) दिल्ली के छात्रों के लिए नंबर : 24300699
       अन्य राज्यों के लिए 011-24300699
       एमटीएनएल नंबरों से दिल्ली के छात्र ः 28127030
      अन्य हिस्सों के लिए 011-28127030
      मोबाइल सर्विस एमटीएस 5432128
      बीएसएनएल 1255536
      टाटा इंडीकॉम व डोकोमो 54321223
एसएमएस सेवा के जरिए परिणाम (1 रुपये प्रति एसएमएस)

Monday, May 27, 2013

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ओपन) व डीएड में पुनर्मूल्यांकन सुविधा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ओपन) से 10वीं और 12वीं के अलावा डीएड के छात्र भी अब अपने पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। पंचकूला में हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पुनर्मूल्यांकन की सुविधा केवल नियमित विद्यार्थियों को ही देता है। बोर्ड अधिकारियों ने अब यह सुविधा ओपन और डीएड कर रहे विद्यार्थियों को भी मुहैया करवाने पर सहमति दे दी है।
अधिकारियों की मानें तो शिक्षा बोर्ड की ओपन परीक्षा देने वालों और डीएड छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन के बारे में काफी समय से मंथन किया जा रहा था। पंचकूला में 20 मई को हुई बोर्ड अधिकारियों की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग पाई है। बोर्ड के इस निर्णय से अनेक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज ने ओपन और डीएड के विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देने के फैसले की पुष्टि की है।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट पांच जून को

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम पांच जून को घोषित करेगा। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बोर्ड ने जून माह के प्रथम सप्ताह में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर रखी है। पांच जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है।
बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज और बोर्ड सचिव अशंज सिंह के अनुसार पांच जून को परिणाम घोषित करने की पूरी कोशिश है। किसी विशेष कारण से ही परीक्षा परिणाम घोषित होने तारीख में बदलाव होगा।

CBSE 12th का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम सोमवार सुबह जारी कर दिए। इस साल कुल 82.10 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं दूसरी ओर परीक्षा में शामिल छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं की परीक्षा में 87.98 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी, जबकि लड़कों का प्रतिशत 77.78 रहा। इस साल सीनियर सेकेंडरी एग्जाम में कुल 944721 परीक्षार्थी बैठे थे जो कि पिछले साल की तुलना में 15.81 प्रतिशत अधिक थी।
चेन्नई रीजन रहा अव्वल:
CBSE 12वीं में चेन्नई रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 91.83 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं इलाहाबाद रीजन अंतिम स्थान पर रहा। यहां 71.82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई। 

Click Here for Results

Saturday, May 25, 2013

हरियाणा में चार नए डीएड सरकारी डाइट कॉलेज खुलेंगे

12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर डिप्लोमा इन एजूकेशन (डीएड) कोर्स में दाखिला लेकर जेबीटी शिक्षक बनने का सपना संजोने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विद्यार्थियों को चार नए सरकारी डाइट (जिला शिक्षण एंव प्रशिक्षण संस्थान) कॉलेजों का तोहफा मिलने जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षिक सत्र 2013-14 में प्रदेश में चार नए डाइट कॉलेजों को शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत पलवल, मेवात, झज्जर और फतेहाबाद में एक-एक सरकारी डाइट कॉलेज खोले जाएंगे।
यहीं नहीं इन कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2013-16 के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डीएड में दाखिला भी दिया जाएगा।सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में सरकारी डाइटों की संख्या 21 हो जाएगी। अभी प्रदेश में 17 सरकारी डाइट कॉलेज और तीन सौ से अधिक निजी डाइट कॉलेज चलाए जा रहे हैं।

Friday, May 24, 2013

शिक्षा शत्रु हैं तदर्थ (Adhoc) शिक्षकः सु्प्रीम कोर्ट

राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ (adhoc) नियुक्तियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की नीतियाँ समूची शिक्षा व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं।
न्यायाधीश बीएस चौहान और न्यायाधीश दीपक मिश्र की पीठ ने इस व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुये जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। पीठ ने गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में विद्या सहायक की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं।

एचटेट (HTET) के रोल नंबर वेबसाइट से ही मिलेंगे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा 2012-13 से संबंधित पात्र आवेदकों को एडमिट कार्ड (रोल नंबर पर्ची) डाक से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट (http://htet.nic.in) से 14 जून से डाउनलोड किया जा सकता है। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 25 और लेवल-1 प्राइमरी टीचर की परीक्षा 26 जून को होगी।
इन परीक्षाओं का समय सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा लेवल-2 टीजीटी परीक्षा भी 26 जून को होगी और इसका समय दोपहर बाद तीन बजे से साढे पांच बजे तक रहेगा।

Wednesday, May 22, 2013

एचटेट (HTET) : कंफर्मेशन फार्म भरने का एक और मौका

बैंक में फीस भरने के बावजूद एचटेट का कंफर्मेशन फार्म न भरने वाले उम्मीदवारों को शिक्षा बोर्ड ने एक और मौका दिया है। बोर्ड की एचटेट वेबलाइन बुधवार से दोबारा खुल जाएगी। उम्मीदवार 24 मई तक कंफर्मेशन फार्म निकालकर उसे 27 मई तक बोर्ड के स्थानीय कार्यालय पर जमा करवा सकेंगे। इससे पहले अभ्यार्थियों को 14 मई तक बैंक में फीस भरकर 15 मई तक कंफर्मेशन फार्म भरना था। अंतिम तिथि से पहले शनिवार-रविवार का अवकाश आ जाने के कारण कई आवेदक कंफर्मेशन फार्म नहीं निकलवा सके।

Tuesday, May 21, 2013

हरियाणा शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी रहेगी

हरियाणा स्कूल टीचर्स सिलेक्शन बोर्ड द्वारा 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के परिणाम पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक जारी रखी है। हरियाणा सरकार की तरफ से रोक हटाने की मांग की गई लेकिन कार्यवाहक चीफ जस्टिस जसबीर सिंह व जस्टिस आरके जैन की खंडपीठ ने इसे स्वीकार नहीं किया। सरकार के एडवोकेट जनरल ने कहा कि स्कूलों को शिक्षक चाहिए। ऐसे में नियुक्ति की छूट दी जाए।

पिंजौर निवासी विजय कुमार बंसल की तरफ से याचिका दायर कर बोर्ड को खारिज करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया कि बोर्ड का गठन अनुचित ढंग से किया गया है। ऐसे में बोर्ड द्वारा किए जाने वाले सभी सिलेक्शन पर रोक लगाई जाए।

Saturday, May 4, 2013

सिविल सर्विस परीक्षाओं के नतीजे घोषित

देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में लगातार तीसरे साल बेटियों ने बुलंदियों का नया आसमान छू लिया है। संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को 2012 में आयोजित भारतीय सिविल परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित किए, जिसमें पहले तीन स्थानों में से दो पर लड़कियां काबिज हैं। केरल की हरिथा वी कुमार ने टॉप किया जबकि दिल्ली की छात्र स्तुति चरन तीसरे रैंक पर रहीं। केरल के वी श्रीराम ने दूसरा रैंक पाकर लड़कों में पहला स्थान हासिल किया। साल 2011 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एमबीबीएस स्नेहा अग्रवाल ने यूपीएससी में शीर्ष स्थान हासिल किया था जबकि 2010 में चेन्नई की लॉ ग्रेजुएट एस दिव्यदर्शिनी पहले स्थान पर रहीं थी। इस बार कुल 998 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं।
ऑल इंडिया टॉपर हरिथा वी कुमार ने केरल विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की है। वह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर रहीं थीं। उन्होंने अपने चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। हरिथा ने अर्थशास्त्र और मलयालम को अपने विषय के रूप में चुना था। वी श्रीराम ने केरल विवि से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। यह उनका दूसरा प्रयास था। तीसरे रैंक पर रही स्तुति चरन जोधपुर विवि से बीएससी व आईआईपीएम (दिल्ली) से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी हैं।

Thursday, May 2, 2013

हरियाणा बीएड के दाखिले सीडीएलयू के जिम्मे

प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों के एडमिशन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत किए जाएंगे। पिछले वर्ष बीएड के एडमिशन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने किए थे। इससे पूर्व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा एडमिशन किए गए थे। इस बार ये मौका सीडीएलयू को मिलेगा। विश्वविद्यालय ने एडमिशन को लेकर पूरा प्रपोजल उच्चत्तर शिक्षा निदेशक के पास भेजा था। अब तीन दिन पूर्व चंडीगढ़ में हुई प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों की मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में सीडीएलयू को एडमिशन प्रक्रिया देने का निर्णय लिया गया है। बीएड के एडमिशन प्रक्रिया में सीडीएलयू की 7 करोड़ रुपये की आय बढ़ सकती है। अगर पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सीडीएलयू के अंतर्गत सिरसा और फतेहाबाद के कुल 28 बीएड कॉलेज जिसमें विवि का अपना विभाग भी शामिल है। 

3206 जेबीटी शिक्षकों को हाईकोर्ट ने पार्टी बनाया


चौटाला सरकार के समय भर्ती किए गए 3206 जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) की नियुक्ति को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दे दी गई है। वीरवार को इस मामले में जस्टिस टीएस ढींढसा ने सभी शिक्षकों को प्रतिवादी बनाने की मांग स्वीकार करते हुए इन शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।
हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि शिक्षकों की तरफ से अदालत में पक्ष न रखने पर मेरिट के आधार पर केस का फैसला कर दिया जाएगा। इस संबंध में दायर मुख्य याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
वर्ष 1999-2000 में 18 जिलास्तरीय सिलेक्शन कमेटियों ने जेबीटी के 3206 पदों पर भर्ती की थी। बशीर अहमद और भर्ती में असफल रहे 53 अन्य उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके कहा है कि उन सभी का चयन डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटियों की ओर से तैयार पहली लिस्ट में हो गया था। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रभाव में ये लिस्ट बदल दी गई और उनकी जगह दूसरे लोगों को नियुक्ति दे दी गई। याचिका में कहा गया कि अब जबकि दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत में तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप साबित हो चुके हैं और उन्हें 10 साल की सजा सुना दी गई है तो इन सभी 3206 नियुक्तियों को भी खारिज किया जाए। साथ ही उन जैसे योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त करने के निर्देश दिए जाएं।

Wednesday, May 1, 2013

हरियाणा शिक्षा बोर्ड से मिलेगी 500 में उत्तर-पुस्तिका की फोटो कॉपी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं, बारहवीं, हरियाणा ओपन स्कूल व डीएड की परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षार्थिओं को उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो प्रति देने का निर्णय लिया है।
कोई भी परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति लेने के लिए परीक्षा परिणाम की घोषणा से 60 दिन के अंदर-अंदर प्रार्थना-पत्र बोर्ड कार्यालय को भेज सकता है। इसका शुल्क 500 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका है। यदि उत्तर पुस्तिका पुनमरूल्यांकन या पुन: जांच की प्रक्रिया में है तो इस प्रक्रिया की समाप्ति के 15 दिन के अंदर-अंदर कोई भी छात्र प्रार्थना-पत्र भेज सकता है। किसी भी व्यक्ति को अन्य परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति नहीं दी जाएगी। 
फोटो कॉपी प्राप्त करने के नियमों व फार्म को बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

एचटेट (HTET) में इंग्लिश और एसएस के लिए अब भरने होंगे अलग-अलग फार्म

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में टीजीटी उम्मीदवार अब एक साथ दो परीक्षा नहीं दे पाएंगे। शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार इंग्लिश ओर सोशल स्टडी (एसएस) के लिए अलग अलग कैटेगरी बनाई गई है। ऐसे में बीएड क्वालिफाई उम्मीदवार इनमें से केवल एक पेपर ही दे पाएंगे। बोर्ड के इस निर्णय का सबसे अधिक असर ऐसे उम्मीदवारों पर पड़ेगा, जो दोनों विषयों की योग्यता रखते हैं।
एचटेट में टीजीटी इंग्लिश और सोशल स्टडी के लिए अभी तक एक ही परीक्षा आयोजित की जाती थी। वर्ष 2011 में भी एक ही परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इन दोनों विषयों के लिए क्वालिफाई माना गया था।  स्कूलों में अभी तक ये दोनों विषय एक ही अध्यापक पढ़ाता रहा है।

Monday, April 29, 2013

एचटेट (HTET) में अब गुड एकेडमिक रिकॉर्ड भी जरूरी

एचटेट में शिक्षा बोर्ड ने इस बार पीजीटी वर्ग के लिए गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त रखी है। इसमें कम से कम दो कक्षाओं में सेकेंड डिवीजन होना जरूरी है। इसी शर्त पर पीजीटी भर्ती में विवाद हुआ था। बाद में सरकार ने इसे वापस ले लिया था। अभी तक पीजीटी एचटेट में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी थे, लेकिन अब उम्मीदवारों का बीए, 12वीं और 10वीं में से किन्हीं दो परीक्षाओं में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। एक परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। 
एचटेट आवेदकों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। 01664-254300 से 254304 नंबरों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे फोन कर सकते हैं।

एचटेट (HTET) ऑनलाइन आवेदन में सुधार का मौका नहीं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली बार इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होगी। क्योंकि अगर एक बार गलत जानकारी सबमिट हो गयी तो सुधार का मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से इंफॉर्मेशन बुलेटिन भी जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित की गई है।

Sunday, April 28, 2013

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल से शुरू



BOARD OF SCHOOL EDUCATION, HARYANA, BHIWANI 
 HARYANA TEACHER ELIGIBILITY TEST, JUNE, 2013
¼gfj;k.kk v/;kid ik=rk ijh{kk twu]2013½ 

    gfj;k.kk v/;kid ik=rk VSLV[ Level -1 – Teachers for Classes I to V (Primary Teacher), Level-2 – Teacher for Classes VI toVIII (TGT) and Level-3 (PGT)] dk lapkyu twu 2013 esa fd;s tkus dk fu.kZ; fy;k x;k gS A bl ijh{kk ls lEcfU/kr fgnk;rsa@fn’kk&funsZ’k] ijh{kk dh frfFk;kW ,oa le; “INFORMATION BULLETIN” esa nh xbZ gSa tks cksMZ dh oSclkbZV www.hbse.ac.in OR www.htet.nic.in ij miyC/k gS ftls bPNqd ijh{kkFkhZ MkmuyksM Hkh dj ldrs gSa A  bPNqd ,oa ik= ijh{kkFkhZ of.kZr oSclkbZV  ij vkWuykbZu vkosnu gsrq nh xbZ fgnk;rksa ,oa “INFORMATION BULLETIN” esa nh xbZ fgnk;rks@fn’kk&funsZ’kksa dk /;kuiwoZd v/;;u djds o viuh ik=rk lqfuf’pr djds nh xbZ fgnk;rksa dh ikyuk djrs gq, fuEufyf[kr frfFk;ksa vuqlkj vkWuykbZu vkosnu dj ldrs gSa A
 /;ku jgs fd vkWuykbZu vkosnu gsrq oSclkbZV ij nh xbZ fgnk;rksa vuqlkj Step-1 ls Step-5 iwjs djus] ijh{kk शुYd vf/kd`r cSad esa tek djokus ,oa vkWuykbZu vkosnu i= dk “Confirmation Page alongwith an attested copy of 10th Class Certificate and Board’s copy of  Payment Challan (E-Challan)” fu/kkZfjr frfFk rd cksMZ ds ftyk leUo; dsUnz ij tek djokuk vFkok iathd`r@LihM iksLV ls cksMZ dk;kZy; esa izkIr gksuk vfuok;Z gS A
IMPORTANT DATES  
 
1& vkWuykbZu vkosnu izfdz;k vkjEHk gksus dh frfFk         &  30&04&2013
2& vkWuykbZu vkosnu djus dh vfUre frfFk               & 14&05&2013
3& ijh{kk शुYd vf/kd`r cSad esa tek djokus o tek
   djok, x, शुYd dk C;kSjk vkWuykbZu vkosnu izfd;k
   esa Hkjus dh vfUre frfFk                             & 15&05&2013
4& vkWuykbZu dh izfdz;k iwjh djus ds mijkUr
   vkWuykbZu fgnk;rksa esa crk, vuqlkj
    “Confirmation Page alongwith an attested copy of
     10th Class Certificate and Board’s copy of  Payment Challan
   rd tek djokus vFkok dsoy iathd`r@LihM iksLV ls
   cksMZ dk;kZy; esa igqWpus dh vfUre frfFk                & 20&05&2013                
5& cksMZ dh oSclkbZV ls Ikk= ijh{kkfFkZ;ksa ds jksy uEcj
    MkmuyksfMax vkjEHk gksus dh frfFk                    & 25&05&2013
  
  ik= ijh{kkfFkZ;ksa ds jksy uEcj Mkd }kjk ugha Hksts tk,Wxs cfYd cksMZ dh oSclkbZV www.hbse.ac.in OR www.htet.nic.in ij fnukad 25&05&2013 ls miyC/k gksaxs ftls ik= ijh{kkFkhZ MkmuyksM dj ldsaxs A