Thursday, June 20, 2013

डीयू (DU) के सेंट स्टीफंस कॉलेज की कटऑफ लिस्ट जारी

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। कॉलेज के आठ में से सात कोर्सेज में दाखिलों के लिए इस दफा बीते साल से ज्यादा अंक चाहिए होंगे। अलग-अलग कोर्सेज की कटऑफ में 0.25 से लेकर 4.5 फीसदी तक की उछाल दर्ज की गई है। केवल संस्कृत ऑनर्स की कटऑफ ही पिछले साल जैसी है।
इस बार सबसे अधिक उछाल फिलॉस्फी ऑनर्स के सामान्य वर्ग में रही। बीते साल की तुलना में यह 4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि बीते साल इसी कोर्स की कटऑफ में 7 फीसदी की तेजी आई थी। इस कटऑफ के आधार पर अब 21 जून को इंटरव्यू लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 24 जून से इंटरव्यू शुरू होंगे। जिसके आधार पर दाखिले होंगे।
कॉलेज की सत्र 2013-14 के दाखिले के लिए जारी लिस्ट में साइंस कोर्सेज की कटऑफ में सामान्य वर्ग के लिए 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं एससी-एसटी के लिए यह बढ़ोतरी 4 फीसदी तक की है। आर्ट्स के कोर्सेज मसलन फिलॉस्फी व इतिहास में उछाल देखने को मिला है। फिलॉस्फी में सामान्य वर्ग के लिए बढ़ोतरी 4 से 4.5 फीसदी तक वहीं एससी-एसटी के लिए यह बढ़ोतरी 4 से लेकर 6.5 फीसदी तक है। जबकि अशक्त छात्रों के लिए यह बढ़ोतरी 4 से 5.5 फीसदी तक है।
इतिहास ऑनर्स की बात की जाए तो बीते साल के मुकाबले में यह बढ़ोतरी ज्यादा नहीं है। इतिहास में सामान्य वर्ग के लिए इस बार 0.5 से लेकर एक फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से एससी व एसटी वर्ग की कटऑफ में यह बढ़ोतरी 2.5 से लेकर 3 फीसदी तक की है। वहीं, अशक्त वर्ग में इतिहास के कटऑफ में यह बढ़ोतरी 0.5 से लेकर 1 फीसदी तक है।
गणित में सामान्य वर्ग की कटऑफ में 0.5 से लेकर तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी है जबकि एससी-एसटी की कटऑफ में भी लगभग ऐसा ही हाल है। अंग्रेजी ऑनर्स में अशक्त छात्रों की कटऑफ में कमी आई है।

No comments:

Post a Comment