Monday, April 29, 2013

एचटेट (HTET) में अब गुड एकेडमिक रिकॉर्ड भी जरूरी

एचटेट में शिक्षा बोर्ड ने इस बार पीजीटी वर्ग के लिए गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त रखी है। इसमें कम से कम दो कक्षाओं में सेकेंड डिवीजन होना जरूरी है। इसी शर्त पर पीजीटी भर्ती में विवाद हुआ था। बाद में सरकार ने इसे वापस ले लिया था। अभी तक पीजीटी एचटेट में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी थे, लेकिन अब उम्मीदवारों का बीए, 12वीं और 10वीं में से किन्हीं दो परीक्षाओं में कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। एक परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए। 
एचटेट आवेदकों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। 01664-254300 से 254304 नंबरों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे फोन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment