आगामी एक व दो फरवरी को आयोजित होने
वाले हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने
की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। इस बार आवेदकों को हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट से ऑनलाइन ही फॉर्म भरने होंगे।
27 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद 30 दिसंबर तक बैंकों में फीस और
कन्फर्मेशन किया जा सकेगा। बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार इस बार
बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को
ऑनलाइन ही डाउनलोड करना पड़ेगा। 20 जनवरी से वे अपने रोलनंबर व एडमिट कार्ड
निकाल सकेंगे।
तीन लेवल में होने हैं परीक्षा: लेवल एक में पहली से पांचवीं प्राथमिक शिक्षक, लेवल टू छठी से आठवीं टीजीटी तथा लेवल तीन में लेक्चरर पीजीटी की परीक्षा होनी है।
पीजीटी व टीजीटी में जुड़े कई विषय: इस बार परीक्षा में पीजीटी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटर साइंस तथा टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक के विषय शामिल किए गए हैं। इससे परीक्षार्थियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।
तीन लेवल में होने हैं परीक्षा: लेवल एक में पहली से पांचवीं प्राथमिक शिक्षक, लेवल टू छठी से आठवीं टीजीटी तथा लेवल तीन में लेक्चरर पीजीटी की परीक्षा होनी है।
पीजीटी व टीजीटी में जुड़े कई विषय: इस बार परीक्षा में पीजीटी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटर साइंस तथा टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक के विषय शामिल किए गए हैं। इससे परीक्षार्थियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment