Wednesday, December 4, 2013

हरियाणा अध्यापक पात्रता (HTET) परीक्षा तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल

शिक्षा विभाग ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि 1 व 2 फरवरी को फाइनल कर दिया है। वहीं आवेदन में पांच प्रतिशत की छूट का लाभ लेने वाले प्रदेश के एससी, एसटी, विकलांग उम्मीदवारों को छूट में ढाई प्रतिशत का जोर का झटका धीरे से लगा दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब छूट लेने वाले विशेष वर्ग के 45 प्रतिशत अंक लेकर पास होने वाले उम्मीदवार एचटेट में आवेदन नहीं कर सकेंगे। नए नियम के मुताबिक 47.50 प्रतिशत से अधिक अंकों वाले उम्मीदवारों को ही एचटेट के लिए आवेदन करने के योग्य माना जाएगा। वहीं पीजीटी कैटेगरी में फाइन आर्ट, म्यूजिक व कंप्यूटरसाइंस और टीजीटी में आर्ट व म्यूजिक विषय को भी शामिल कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment