Tuesday, December 3, 2013

हरियाणा डीएड चतुर्थ सेमेस्टर परिणाम 4 दिसंबर को होगा घोषित


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अगस्त में संचालित हुई डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचबीएसई.एसी.आईए पर उपलब्ध होगा। बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट्स, डीएड चतुर्थ सेमेस्टर व प्रथम, द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षा के आवेदन-पत्र तथा डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2013) परीक्षाएं-2014 के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्रों के लिफाफे सभी संबंधित संस्थाओं को उनके जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों के माध्यम से 4 दिसंबर को दोपहर बाद से वितरित किए जाएंगे।
सभी शिक्षण संस्थाएं हिदायतों अनुसार पूर्ण रूप से भरे हुए डीएड परीक्षा के आवेदन-पत्रों तथा डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2013) परीक्षाएं-2014 के आवेदन-पत्रों का निर्धारित शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के उपरान्त शुल्क जमा करवाने के चालान की निर्धारित प्रति सहित अपने जिला में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केंद्र पर जमा करवा सकते हैं। डीएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर (प्रवेश वर्ष 2013) परीक्षाएं-2014 के नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र जमा करवाने की तिथि बिना विलंब शुल्क 16 दिसंबर है। विलंब शुल्क सहित 23 दिसंबर तक आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment