हरियाणा डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) का परीक्षा परिणाम 30
मई को घोषित किया जाएगा। परिणाम हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट
www.hbse.ac.in पर देखे जा सकेंगे। यह वर्ष 2011 व 2012 के पहले और
दूसरे सेमेस्टर के रि-अपीयर और इस साल फरवरी में हुई परीक्षा के परिणाम
होंगे। आगामी परीक्षा के
लिए आवेदन पत्र संबंधित संस्थाओं में वितरित करने के लिए जिला समन्वय
केन्द्रों को भेजे जाएंगे। सभी शिक्षण
संस्थाएं रि-अपीयर परीक्षार्थियों के पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र
निर्धारित परीक्षा शुल्क एचडीएफसी बैंक में जमा करा सकते हैं। उक्त चालान
की निर्धारित प्रति के साथ अपने आवेदन फार्म जिले के समन्वय केन्द्र पर ही
जमा करवा सकेंगे।
- सामान्य परीक्षा शुल्क 13 जून तक 500 रुपये
- विलंब शुल्क -20 जून तक 100रुपये
- विलम्ब शुल्क-27 जून तक 300 रुपये
- विलम्ब शुल्क सहित-दो जुलाई तक 1000 रुपये
No comments:
Post a Comment