Thursday, June 13, 2013

हरियाणा में 5061 शिक्षक बने मिडिल हेडमास्टर

हरियाणा प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों के लिए गुरुवार का दिन खुशी भरा रहा। शाम को मौलिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 5061 शिक्षकों को प्रमोट कर मिडिल स्कूल का हेडमास्टर बना दिया। प्रमोशन पाने वाले 5061 शिक्षकों में से विभाग ने 4888 शिक्षकों को स्टेशन भी मुहैया करा दिए हैं। शेष 173 मिडिल हेड को स्टेशन बाद में दिए जाएंगे। 
सभी मुख्याध्यापकों को 15 दिन के अंदर कार्य ग्रहण करना होगा। इन 4888 मुख्याध्यापकों में से 4160 मास्टर कैडर, 350 सीएंडवी हिंदी, 50 पंजाबी तथा 328 संस्कृत टीचर को मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment