प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों के एडमिशन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत किए जाएंगे। पिछले वर्ष बीएड के एडमिशन कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने किए थे। इससे पूर्व महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा एडमिशन किए गए थे। इस बार ये मौका सीडीएलयू को
मिलेगा। विश्वविद्यालय ने एडमिशन को लेकर पूरा प्रपोजल उच्चत्तर शिक्षा
निदेशक के पास भेजा था। अब तीन दिन पूर्व चंडीगढ़ में हुई प्रदेश के
विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलरों की मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक
में सीडीएलयू को एडमिशन प्रक्रिया देने का निर्णय लिया गया है। बीएड के
एडमिशन प्रक्रिया में सीडीएलयू की 7 करोड़ रुपये की आय बढ़ सकती है। अगर
पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सीडीएलयू के अंतर्गत सिरसा और
फतेहाबाद के कुल 28 बीएड कॉलेज जिसमें विवि का अपना विभाग भी शामिल है।
पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के
अंतर्गत 299 बीएड कॉलेज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के अंतर्गत
161 बीएड कॉलेजों के एडमिशन हुए थे। पिछली लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में
कुल 478 कॉलेज थे। इस बार नई लिस्ट आने के बाद ही बीएड कॉलेजों की संख्या
पता लग पाएगी। प्रदेशभर में करीब 68 हजार बीएड की सीटें है जिन पर एडमिशन
होगा। अगर सभी सीटें भरी जाती हैं तो सीडीएलयू को 7 करोड़ की आय हो सकती
है।
No comments:
Post a Comment