Friday, December 20, 2013

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में पहली बार ऑनलाइन आवेदन

पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से
आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा होगी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के माध्यम से विभिन्न विभागों में 6 हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए संबंधित पदों की योग्यता रखने वाले आवेदकों से पहली बार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदकों को फीस जमा कराने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा का चयन किया गया है। पहली बार बोर्ड की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से रखी गई है। 20 दिसंबर से ऑनलाइन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बहुत से आवेदकों ने विभिन्न पदों के लिए पहले दिन ही आवेदन कर दिया है।
आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि आवेदक किसी भी तरह का पत्राचार नहीं करेगा। संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन विधि के माध्यम से की जाएगी। साक्षात्कार व मूल प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान अपने सभी दस्तावेज एवं ऑनलाइन फार्म का विवरण प्रस्तुत करना होगा। फार्म भरते समय साइट पर फोटो, हस्ताक्षर व शैक्षणिक विवरण सहित संपूर्ण जानकारी फीड करनी होगी।
जिसके बाद ई-चालान के माध्यम से फीस जमा कराई जाएगी। इस भर्ती में स्पेशल बैकवर्ड क्लास श्रेणी में आने वाले आवेदकों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग के हिसाब से ही भर्ती प्रक्रिया की गई है।
 आयोग के माध्यम से ही बिजली निगम के लिए भी 1761 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।जिनमें 1586 पद असिस्टेंट लाइनमैन के हैं, 132 पद शिफ्ट अटेंडेंट के लिए, 23 पद लैब अटेंडेंट के लिए व 20 पद डिविजन अकाउंट के लिए भरे जाएंगे।
 बोर्ड के मुताबिक इस बार सभी पात्र आवेदकों के एडमिट कार्ड भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे ताकि आवेदकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

48 घंटे बाद जमा होगी फीस, होगी परेशानी

ऑनलाइन आवेदन के 48 घंटे बाद स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में फीस जमा कराई जा सकेगी। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला बैंकों का आम गांवों व बड़े कस्बों में अभाव है, जिस कारण आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर दो से तीन बैंक लिंक होते तो आवेदकों को फायदा मिलता।
 

No comments:

Post a Comment