पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का शुक्रवार को
फैसला आते ही हरियाणा में नौ महीने से चयनित 7832 पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों
(पीजीटी) के चेहरे पर खुशी दौड़ गई। प्रदेश सरकार ने शनिवार को सब चयनित
टीचरों की ज्वाइनिंग करवा ली। मेवात कैडर के टीचर सोमवार को ज्वाइन करेंगे।
हरियाणा
शिक्षक भर्ती बोर्ड ने मेवात कैडर के 448 पीजीटी पदों का परिणाम 28 फरवरी,
2013 को घोषित कर दिया था, जबकि शेष 7384 पीजीटी पदों का परिणाम 11 मार्च,
2013 को घोषित किया था। हाईकोर्ट में शिक्षक भर्ती बोर्ड के गठन और बोर्ड
के चेयरमैन समेत सदस्यों की नियुक्ति की चुनौती देने वाली याचिका दायर हो
गई। अदालत ने अंतरिम आदेश के तहत चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग पर रोक
लगा दी थी और कुछ विषयों के परिणाम पर भी रोक लगा दी थी।
हाईकोर्ट
ने शुक्रवार को याचिका रद्द कर दी तो स्कूल शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को
सब चयनित पीजीटी टीचरों के नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। सब
चयनित उम्मीदवारों को सार्वजनिक नोटिस जारी कर शनिवार को जिला शिक्षा
अधिकारियों के कार्यालयों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment