Saturday, June 15, 2013

एचटेट (HTET) पर नजर रखेंगे 115 उड़नदस्ते

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट में गड़बड़ी रोकने के लिए इस बार 115 उड़नदस्ते गठित किए हैं, वहीं पहली बार प्रदेश के एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को बोर्ड प्रशासन ने राहत प्रदान की है। एक से अधिक लेवल में आवेदन करने वालों को इस बार किसी दूसरे शहर में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि उसी शहर और उसी परीक्षा केंद्र में ही एचटेट देने का मौका दिया जाएगा। इस बार भी एचटेट शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के सभी डीसी व एसपी के उड़नदस्ते गठित किए हैं। इनके अलावा शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों के भी उड़नदस्ते एचटेट में निगरानी रखेंगे। एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारियों के उड़नदस्ते भी अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों पर निगरानी करेंगे। शिक्षा बोर्ड सचिव अशंज सिंह ने कहा कि इस बार अलग-अलग लेवल के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को एक शहर से बाहर परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment