ग्रेड
थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने से पहले पंचायतीराज विभाग
परीक्षा एजेंसी से ओएमआरशीट मिलने के बाद एक्सपर्ट कमेटी से इसकी जांच
कराएगा। आंसर-की शनिवार को ही जारी की जानी थी लेकिन पिछली गड़बडिय़ों से
डरे विभाग ने इस बार सबक लिया है।
फिलहाल सभी जिलों से ओएमआरशीट उदयपुर परीक्षा एजेंसी के पास पहुंच चुकी
है। उपशासन सचिव (विधि) किशनलाल बाड़ेटिया ने बताया कि आंसर-की अगले सप्ताह
में जांच के बाद ही जारी की जाएगी। यदि किन्हीं सवालों पर आपत्तियां मिलती
है तो एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर बोनस अंक दिए जाएंगे।
हर जिले में टफ है सलेक्शन का गणित
पेपर सरल आने और उपस्थिति 50 फीसदी रहने की वजह से कंपीटिशन काफी बढ़
गया है। प्रदेशभर में फर्स्ट लेवल के 11 हजार पदों के लिए 57349 और सैकंड
लेवल के नौ हजार पदों के लिए 252685 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। दोनों लेवल के
20 हजार पदों के लिए पांच लाख 36 हजार 544 ने आवेदन किया था, जिनमें से
तीन लाख 30 हजार 34 ही शामिल हुए।
जोधपुर में फर्स्ट लेवल में 14500 में से
4491 और सैकंडलेवल में 78889 में से 39727 परीक्षा में बैठे। पाली में
फर्स्ट लेवल में 551 और सैकंड लेवल में 3760 और उदयपुर में फर्स्ट लेवल में
6074 में से 2708, सैकंड लेवल में 11499 में से 8684 शामिल हुए।
कोटा में फर्स्ट लेवल में 1356 में से 981 और सैकंडलेवल में 4455 में
से 3308, भीलवाड़ा में से 8079 में से 2884, सैकंड लेवल में 12714 में से
7602, अलवर में फर्स्ट लेवल में 7605 में से 4182 और सैकंड लेवल में 21159
में से 9032, बीकानेर में फर्स्ट लेवल में 5130 में से 2147, सैकंड लेवल
में 26281 में से 14312 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
जबकि करौली में फर्स्ट लेवल में 3362 में से 2079 और सैकंड लेवल में
3217 में से 1993, नागौर में फर्स्ट लेवल में 5350 में से 2655, सैकंडलेवल
में 24756 में से 13584, बाड़मेर में फर्स्ट लेवल में 2731 और सैकंडलेवल
में 25297 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। जालौर जिले में फर्स्ट लेवल में 6374
में से 1904 और सैकंडलेवल में 19840 में से 7011 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment