हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एचटेट परीक्षा
2012-13 से संबंधित पात्र आवेदकों को एडमिट कार्ड (रोल नंबर पर्ची) डाक से
नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट (http://htet.nic.in)
से 14 जून से डाउनलोड किया जा सकता है। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 25 और
लेवल-1 प्राइमरी टीचर की परीक्षा 26 जून को होगी।
इन
परीक्षाओं का समय सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक रहेगा। इसके अलावा
लेवल-2 टीजीटी परीक्षा भी 26 जून को होगी और इसका समय दोपहर बाद तीन बजे से
साढे पांच बजे तक रहेगा।
No comments:
Post a Comment