Thursday, August 4, 2011

हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5456 पदों के साक्षात्कार 8 से


     हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5456 अस्थाई पदों की भरती के लिए साक्षात्कार 8 अगस्त से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कमांडो हरियाणा नेवल करनाल में सुबह 8 बजे से होंगे।
    अनुसूचित वर्ग- और अनुसूचित वर्ग-बी के जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अंबाला में आवेदन किया था वे इस भरती में भाग ले सकेंगे।
    अनुसूचित वर्ग- के उम्मीदवारों का साक्षात्कार पंजीकरण संख्या 11 से 777 तक 8 अगस्त, 780 से 1479 तक 9 अगस्त, 1493 से 2201 तक 11 अगस्त एवं 2208 से 2802 तक 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार अनुसूचित वर्ग-बी के उम्मीदवारों का साक्षात्कार पंजीकरण संख्या 3 से 407 तक 16 अगस्त, 417 से 822 तक 18 अगस्त, 824 से 1246 तक 19 अगस्त, 1249 से 1627 तक 23 अगस्त एवं 1643 से 2341 तक 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। 
     शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास पाए गए सभी उम्मीदवार साक्षात्कार में अपने दस्तावेज़ साथ लेकर आए।

1 comment: