राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) में डीएड की दूसरी काउंसिलिंग 27 अगस्त से शुरू कराई जा सकती है, क्योंकि विभाग के अधिकारियों ने इस तिथि को संभावित मानकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस तिथि पर निर्णय मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
डीएड की पहली काउंसिलिंग 30 जुलाई से 18 अगस्त तक कराई गई। इसमें 340 कॉलेजों की 19,557 सीटों के लिए विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया। काउंसिलिंग में 12वीं पास विद्यार्थियों को कला, विज्ञान, कॉमर्स और वोकेशनल संकाय में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया गया। इस दाखिला प्रक्रिया में 13,156 विद्यार्थियों को कॉलेज की सीटों का आवंटन किया गया। एससीईआरटी में डीएड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर अशोक यादव ने बताया कि पूरी काउंसिलिंग 1.75 लाख विद्यार्थियों को लेकर आयोजित कराई जा रही है। काउसिंलिंग का पहला चरण 18 अगस्त को समाप्त हो गया है। इस दौरान आवंटित कॉलेजों की सीटों पर कॉलेज प्रशासन को 18 से 21 अगस्त तक विद्यार्थियों को दाखिला देने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब विभाग में आने लगी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने बताया वैसे 6,401 सीटों को आधार मानकर दूसरी काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग के लिए 27 अगस्त से 4 सितंबर को संभावित तिथि मानकर काम किया जा रहा है, लेकिन मामले पर पूर्ण निर्णय मंगलवार को कॉलेजों की ओर से आई रिपोर्ट देखने के बाद लिया जाएगा।
संकाय के हिसाब से सीटों का ब्योरा:
संकाय सीटें दाखिला बची
कला 6,845 5,309 1,536
विज्ञान 6,845 3,806 3,039
कॉमर्स 5,476 3779 1,697
वोकेशनल 391 262 129
टोटल 19,557 13,156 6,401
No comments:
Post a Comment