Wednesday, August 17, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक - एमफिल, प्री-पीएचडी में प्रवेश 19 तक

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में सत्र 2011-2012 के लिए एमफिल और प्री-पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
       एमफिल पाठ्यक्रम के तहत वाणिज्य में 10, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में 10, अर्थशास्त्र में 10, शिक्षा में 10, अंग्रेजी में 10, भूगोल में 10, हिंदी में 20, इतिहास में 12, गणित (प्योर मैस में 5 और एप्लाइड मैथ्स में 5), संगीत (वादन) में 8 और गायन में 8, शारीरिक शिक्षा में 10, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 10, संस्कृत में 10, राजनीति विज्ञान में 10, मनोविज्ञान में 15, लोक प्रशासन में 10, समाज शास्त्र में 10 तथा सांख्यिकी विभाग में 10 सीटें उपलब्ध हैं। प्री पीएचडी के तहत शिक्षा में 5, अंग्रेजी में 10, संस्कृत में 10, राजनीति विज्ञान में 10, कंप्यूटर साइंस में 1, पर्यावरणीय विज्ञान में 1, औषध विज्ञान में 5, माइक्रोबायोलॉजी में 5 और पत्रकारिता एवं जनसंचार में 3 सीटें उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विभागों से संपर्क किया जा सकता है। 
  यूआरएस (यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप) के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है।

No comments:

Post a Comment