कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने चार कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। एमए अंग्रेजी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1156 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 492 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 948 विद्यार्थियों में से 373, एमएससी बायोटेक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 97 में से 90 और एमए लोक प्रशासन की परीक्षा में 62 में से 52 विद्यार्थी पास हुए। सभी कक्षाओं का परिणाम केयू की वेबसाइट result.kuk.ac.in पर देखा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment