Tuesday, August 9, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय - दो वर्षीय एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन

      महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। मदवि के सेक्टर-40 स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ला एंड मैनेजमेंट में आवेदकों को ऑन द स्पॉट एडमिशन दिया जाएगा। दाखिले के लिए 37,455 रुपये फीस जमा करानी होगी।
सेक्टर-40 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ला एंड मैनेजमेंट ने दो वर्षीय एमबीए में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां एमबीए में खाली सीटों के लिए काउंसिलिंग 16 अगस्त को होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया हुआ है, वह काउंसिलिंग के लिए आ सकते हैं। आवेदक को अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर आने होंगे। काउंसिलिंग कमेटी मौके पर ही इनकी जांच करेगी। जिस विद्यार्थी को दाखिला मिलेगा, उसे 37,455 रुपये फीस मौके पर ही जमा करानी होगी। निदेशक ने बताया कि यह ओपन काउंसिलिंग है, जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी आ सकते हैं। खाली सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम के लिए पहले आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कुछ सीटें खाली रह गई थीं। इन सीटों के लिए इंस्टीट्यूट ने एक और मौका दिया है।
अमर उजाला ब्यूरो

No comments:

Post a Comment