Thursday, August 18, 2011

हरियाणा - विकलांग कर्मियों का वाहन भत्ता बढ़ा

हरियाणा सरकार ने नेत्रहीन तथा शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्ते की दरों में संशोधन किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी इस आशय के परिपत्र में कहा गया है कि नेत्रहीन एवं शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता वेतन जमा ग्रेड पे के 10 प्रतिशत की दर से देय होगा बशर्ते कि यह न्यूनतम 1000 रुपये व अधिकतम 2000 रुपये से अधिक नहीं होगा तथा यह पहली जून, 2011 से प्रभावी होगा। परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि वाहन भत्ते पर इसी तिथि से महंगाई भत्ता अतिरिक्त रूप से भी देय होगा।

No comments:

Post a Comment