Wednesday, August 10, 2011

शिक्षा विभाग ने कब्जे में लिया स्टैट (STET) का रिकार्ड

       हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वर्ष 2008 और 2009 में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) के रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। परीक्षा में भारी गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था। रिकार्ड को मधुबन ले जाया जाएगा, जहां परीक्षार्थियों के अंगूठों के छाप की जांच की जाएगी।

पंचकूला से शिक्षा विभाग व मधुबन से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम यहां पंचायत भवन पहुंची। टीम ने सबसे पहले जिस कमरे में पात्रता परीक्षा का रिकार्ड रखा हुआ था, उसके मुख्य गेट की सील जांची। इसके बाद टीम ने सील रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। 


     कुछ परीक्षार्थियों ने पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए वर्ष 2010 में हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। इनका आरोप था कि अनेक उम्मीदवारों ने फर्जी तरीके से स्टैट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उसी आधार पर वे नौकरी पाने में भी कामयाब हो गए। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने पात्रता परीक्षा का सारा रिकार्ड सील करवाने के आदेश दिए थे।

23 जनवरी को सील करवाया था रिकार्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जून 2008, 2009 एवं दिसंबर 2010 में आयोजित की गई स्टैट परीक्षा के पूरे रिकार्ड को 23 जनवरी 2011 को सील करवा दिया था। इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने कुछ उम्मीदवारों के नाम भी दिए थे, जिन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर ली। अब इस सारे रिकार्ड को जांचा जाएगा। रिकार्ड को कब्जे में लेने के दौरान जिला आयुक्त सीआर राणा, शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी के अलावा जिले के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment