पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को बोर्ड ने दी बड़ी राहत
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के अभ्यर्थियों को राहत देते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आवेदन पत्रों में गलतियां ठीक करने का मौका दिया है। 25 अगस्त तक भिवानी बोर्ड मुख्यालय जाकर आवेदन में त्रुटियों को ठीक करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
25 अगस्त तक भिवानी जाकर सुधार सकेंगे त्रुटियां
आवेदन पत्र भरने की गलतियों की शिकायतें बोर्ड को मिल रही हैं। जिसको देखते हुए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सुधार का एक मौका दिया है। इसको लेकर बोर्ड ने जिला मुख्यालयों और अधिकृत केंद्रों को सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी के मुताबिक यदि किसी अभ्यर्थी से आवेदन पत्र भरने में किसी तरह की चूक हो गई हो अथवा आवेदन पत्र पर लगाई गई फोटो विवरणिका में दर्शाए अनुसार न भेजी गई हो तो ऐसे अभ्यर्थी गलतियों को ठीक कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड मुख्यालय स्थित परीक्षा शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी। इसका लाभ 25 अगस्त तक ही उठाया जा सकेगा।
पास प्रतिशत में कोई छूट नहीं
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए पांच प्रतिशत अंकों की छूट आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को दी गई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध में तय किए पास प्रतिशत में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं होगा। सभी अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
No comments:
Post a Comment