Sunday, August 14, 2011

केयू - कॉलेजों में अब 25 अगस्त तक हो सकेंगे एडमिशन

   केयू ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब कॉलेजों में 25 अगस्त तक 800 रुपए लेट फीस के साथ एडमिशन लिए जा सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों में एडमिशन के लिए 16 अगस्त को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था।
    विवि की तरफ से जारी निर्देशों के तहत इस अंतिम तिथि तक दाखिला लेने वाले छात्रों के लेक्चर की गणना दाखिले की तिथि से आंकी जाएगी। इन छात्रों को विवि की तरफ से निर्धारित पीरियडों को पूरा करना होगा। अगर उनके लेक्चर शॉर्ट होते हैं तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित छात्रों की ही होगी।

No comments:

Post a Comment