●राजस्थान व हरियाणा में परीक्षा 9 अक्टूबर को
●अंतिम तिथि 19 सितंबर
राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत राजस्थान और हरियाणा में राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 9 अक्टूबर को होगी। इसमें आवेदन फार्म भरकर भेजने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है।राजस्थानराज्य में 350 और हरियाणा में 100 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। दोनों राज्यों से चयनित 20 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य स्कूली छात्रों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना है। स्कॉलरशिप परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स करने के लिए 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।
योजना में एकेडमिक सपोर्ट सिंघानिया विश्वविद्यालय का है और मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो वर्गों में होगी। ग्रुप-ए में 5वीं से 9वीं तक और ग्रुप-बी में 10वीं से स्नातक तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
स्कॉलरशिप के बाद कंप्यूटर कोर्स करने वाले छात्रों को विवि की ओर से राजकीय सेवाओं के लिए मान्य मार्कशीट व सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अधिकृत केंद्रों से आवेदन फॉर्म लिए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment