Tuesday, August 16, 2011

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) - बीएड दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

         महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने बीएड शिक्षा सत्र 2011-12 की दाखिला प्रक्रिया की मंगलवार 16 अगस्त से शुरुआत कर दी। वेबसाइट www.hbed2011.org, www.hbed2011.net पर क्लिक करते ही स्टूडेंट पोर्टल और कॉलेज पोर्टल का ऑप्शन आएगा। विद्यार्थी स्टूडेंट पोर्टल पर क्लिक करें, इसके बाद वह न्यू एप्लिकेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का बॉक्स नजर आएगा, इसे भरना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी का कंट्रोल नंबर और पासवर्ड बता दिया जाएगा। इसके बाद कंटीन्यू का विकल्प क्लिक कर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन की पूर्ण प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में विद्यार्थियों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 18001806272 पर कॉल कर परेशानी सुलझा सकते हैं। एमडीयू के जनसूचना निदेशक सुनित मुखर्जी ने बताया कि विवि की ओर से यह ऑनलाइन प्रक्रिया सुविधा के लिए शुरू की गई है। इसके माध्यम से कहीं से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment