एमडीयू ने स्नातकीय (बीए/बीकाम) तथा स्नातकोत्तर (एमए/एमकाम) वार्षिक स्कीम के उन विद्यार्थियों के लिए, जो कि लेफ्ट आउट या फिर गेप इयर केस हैं, उन्हें दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का अवसर दिया है। विवि शैक्षणिक शाखा की ओर से इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों (आट्र्स/ साइंस/ कामर्स) के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विवि में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण जो विद्यार्थी अपनी स्नातकीय(वार्षिक स्कीम) डिग्री या स्नातकोत्तर डिग्री(वार्षिक) पूरी नहीं कर पाए हैं, वो दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के जरिए अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। इस संबंध में डीडीई अध्ययन केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment