Monday, August 8, 2011

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा - अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त

शिक्षा बोर्ड प्रास्पेक्टस से हुआ मालामाल
सवा तीन लाख प्रास्पेक्टस बिके, अब नए छपेंगे
आवेदन जमा करवाने की तारीख 20 अगस्त
आज  9 अगस्त नहीं मिलेंगे पात्रता परीक्षा के प्रास्पेक्टस 


    राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए लाभ का सौदा साबित हो रही है। शिक्षा बोर्ड इस परीक्षा के माध्यम से मालामाल होने वाला है। यह पहली बार हो रहा है जब शिक्षा बोर्ड के लक्ष्य से अधिक प्रास्पेक्टस बिक चुके हैं। इसलिए बोर्ड ने फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त करने का निर्णय लिया है।
    बोर्ड ने राज्य शिक्षक परीक्षा के करीब सवा तीन लाख प्रास्पेक्टस छपवाए थे। वे सभी फार्म बिक चुके हैं। बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने और प्रास्पेक्टस छपवाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने प्रास्पेक्टस की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 600 तथा आरक्षित अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 300 रुपए प्रति प्रास्पेक्टस निर्धारित की थी। इतने अधिक फार्म पहली बार बिकने और अब मांग बने रहने से बोर्ड को भारी लाभ हो रहा है। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो बोर्ड ने करीब सवा तीन लाख का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब भी जिला समन्वय केंद्रों शिक्षा बोर्ड में भी राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रास्पेक्टस खरीदने वालों की भीड़ थम नहीं रही है।
पिछले साल यह परीक्षा नहीं हुई थी। वर्ष 2009 में हुई स्टेट परीक्षा के दौरान बोर्ड को प्रास्पेक्टस दोबारा छपवाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। मगर इस बार बेरोजगारों की फेहरिस्त लंबी हो गई है। इसलिए बोर्ड ने रविवार को बैठक कर अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह भी निर्णय लिया है कि मंगलवार को प्रास्पेक्टस नहीं बेचे जाएंगे। परीक्षा के बारे में बोर्ड की बैठक होगी और नए प्रास्पेक्टस छपवाने के बारे में विचार होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि राज्य शिक्षक परीक्षा के प्रास्पेक्टसों की बढ़ती मांग को देखते हुए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह तिथि अब 20 अगस्त कर दी गई है। प्रास्पेक्टस बिक्री का काम नौ अगस्त को बंद रहेगा, 10 अगस्त से प्रास्पेक्टस फिर से मिलने आरंभ हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment