केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के लिए नौंवी व ग्यारहवीं में होने वाले पंजीकरण की प्रक्रिया को मंगलवार से शुरू कर दी है। बीते साल से स्कूलों की सहूलियत के मद्देनजर इस पंजीकरण को ऑनलाइन कर दिया गया है। बोर्ड ने स्कूलों के लिए इस प्रक्रिया को अनिवार्य बनाया है। इस व्यवस्था के तहत बिना लेट फीस के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई है। बोर्ड की ओर से हर वर्ष दसवीं व बारहवीं के छात्रों की सही स्थिति का पता लगाने के उद्देश्य से नौवीं व ग्यारहवीं में ही स्कूली स्तर पर ब्योरा मांगा जाता है। इस ब्यौरे के आधार पर छात्रों का पंजीकरण बोर्ड की परीक्षाओं के लिए होता है।
No comments:
Post a Comment