Monday, August 29, 2011

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा -ऑनलाइन भी मिलेंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा बोर्ड इस बार अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भेजने के साथ वेबसाइट पर भी जारी करने की योजना बना रहा है ताकि यदि किसी वजह से डाक द्वारा भेजा गया एडमिट कार्ड परीक्षार्थी को नहीं मिले, तो वह वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर ले।

  बोर्ड ने यह फैसला इस कारण से भी किया है, क्योंकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या लाखों में है। इस बार 4 लाख 64 हजार के करीब आवेदन पत्रों की बिक्री हुई और बोर्ड को 4 लाख 59 हजार के करीब आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इस संख्या को देखते हुए भी बोर्ड ने यह कदम उठाया है। बोर्ड के मुताबिक जब इतनी संख्या में एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे, तो ऐसा होना स्वाभाविक है कि कुछ परीक्षार्थियों को किसी भी वजह से एडमिट कार्ड न मिल सके।
बोर्ड ने पिछले दिनों ऐसे परीक्षार्थियों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया था, जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की गलती कर दी थी।


बोर्ड ने ऐसे आवेदनकर्ताओं से 25 अगस्त तक प्रार्थना पत्र मांगे थे, जिसके बाद काफी संख्या में आवेदन कर्ताओं ने गलती सुधारने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जानकारी के मुताबिक ऐसे आवेदन कर्ताओं की संख्या 6500 के करीब है।
-D.Bhaskar Aug.30,2011

No comments:

Post a Comment