Tuesday, August 30, 2011

हरियाणा प्रदेश के हर मिडिल स्कूल में होगा मुख्याध्यापक

         प्रदेश के हर मिडिल स्कूल में मुख्याध्यापक की नियुक्ति होगी। सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दायर किए शपथपत्र में यह जानकारी दी गई है। सरकार लगभग 5171 मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पद सृजित करेगी। प्रदेश सरकार ने कुछ समय पूर्व प्रदेश के स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में ही मुख्याध्यापकों के पद सृजित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने 377 स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पद सृजित कर दिए थे। मुख्याध्यापकों के पद सृजित करने के मामले में निडाना निवासी कर्ण सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। पिछले दिनों सरकार ने शपथपत्र देकर बचे स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापक के पद सृजित करने की बात कही थी। कर्ण सिंह बनाम स्टेट में एक बार फिर प्रदेश सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया है। सरकार ने कहा है कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों के साथ-साथ हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के साथ चल रहे मिडिल स्कूलों में भी मुख्याध्यापकों के पद सृजित किए जाएंगे। प्रदेश में स्वतंत्र और अन्य मिडिल स्कूलों की कुल संख्या लगभग 5548 है।

Monday, August 29, 2011

राजस्थान राज्य में इंजीनियरिंग की 20 हजार खाली सीटों पर अब सीधे प्रवेश

राज्य के 124 सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक फस्र्ट सेमेस्टर की 54 हजार 600 में से खाली रही करीब 20 हजार सीटों पर कॉलेज ही सीधे प्रवेश दे सकेंगे।
सोमवार को तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने कहा कि इस बारे में तकनीकी शिक्षा बोर्ड के निदेशक को फोन पर निर्देश दे दिए हैं, आदेश मंगलवार को जारी कर दिए जाएंगे। सीधे प्रवेश पिछले साल की तरह वरीयता क्रम से ही दिए जाएंगे। आरपीईटी,11 में ऑप्शन फॉर्म भरने वाले 23 हजार 65 छात्रों को पहले राउंड में सीटें आवंटित करने के बाद इन दिनों अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसमें ड्रॉप आउट सीटों पर सहमति पत्र के आधार पर 5 हजार छात्रों को ब्रांच बदलने का मौका दिया गया है। इसके बाद रिक्त सीटों की मैट्रिक्स जारी की जाएगी।
45 फीसदी अंक पर भी मिल जाएगा प्रवेश

सीनियर सैकंडरी में 45 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट के बाद अब कॉलेज स्तर पर वरीयता के आधार पर विभिन्न ब्रांचों की रिक्त सीटें भरी जाएंगी। इसमें पहली वरीयता आरपीईटी परीक्षार्थी, फिर राज्य के मूल निवासी और उसके बाद राज्य से बाहर के छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा।

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा -ऑनलाइन भी मिलेंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा बोर्ड इस बार अध्यापक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भेजने के साथ वेबसाइट पर भी जारी करने की योजना बना रहा है ताकि यदि किसी वजह से डाक द्वारा भेजा गया एडमिट कार्ड परीक्षार्थी को नहीं मिले, तो वह वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर ले।

  बोर्ड ने यह फैसला इस कारण से भी किया है, क्योंकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या लाखों में है। इस बार 4 लाख 64 हजार के करीब आवेदन पत्रों की बिक्री हुई और बोर्ड को 4 लाख 59 हजार के करीब आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। इस संख्या को देखते हुए भी बोर्ड ने यह कदम उठाया है। बोर्ड के मुताबिक जब इतनी संख्या में एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे, तो ऐसा होना स्वाभाविक है कि कुछ परीक्षार्थियों को किसी भी वजह से एडमिट कार्ड न मिल सके।
बोर्ड ने पिछले दिनों ऐसे परीक्षार्थियों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया था, जिन आवेदनकर्ताओं ने आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की गलती कर दी थी।

Sunday, August 28, 2011

आरटेट-2011 परीक्षा परिणाम घोषित


      राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरटेट (राजस्थान अध्यापक पात्रता)परीक्षा (2011)का परिणाम रविवार दोपहर 2 बजे घोषित किया गया। जिसमें दो चरणों के परिणाम घोषित किए गए हैं। पहले स्तर यानी प्राथमिक के लिए हुए परीक्षा में सामान्य वर्ग के पुरुषों का प्रतिशत 33.84 और महिलाओं का प्रतिशत 53.81 परिणाम रहा। वहीं ओबीसी में पुरुषों का प्रतिशत 60.79 और महिलाओं का प्रतिशत 62.44 परिणाम रहा।
  उच्च माध्यमिक के लिए हुए परीक्षा में सामान्य श्रेणी के पुरुष का परीक्षा परिणाम 25.04 प्रतिशत रहा। जबकि महिलाओं का प्रतिशत 46.93 रहा। ओबीसी में पुरुषों का प्रतिशत 53.97 परिणाम रहा। वहीं ओबीसी महिलाओं का प्रतिशत 56.87 है। बोर्ड सचिव मिरजू राम शर्मा के मुताबिक परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी, इसमें करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम आरटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इसे देखने के लिए लॉग लॉन करें http://www.rtet2011.org

Saturday, August 27, 2011

आरटेट - 2011 रिजल्ट आज 28 अगस्त दोपहर 2 बजे

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरटेट परीक्षा का परिणाम रविवार दोपहर 2 बजे घोषित करेगा। आरटीईटीपरीक्षा 31 जुलाई को हुई थी, इसमें करीब छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम आरटीईटी की वेबसाइट www.rtet2011.com पर उपलब्ध रहेगा।
   उच्च न्यायालय में जिन अभ्यर्थियों ने रिट याचिकाएं लगाई हैं उनके परिणाम याचिकाओं के निर्णयाधीन होंगे।

20 हजार छात्रों को मिलेगी राजीव गांधी स्कॉलरशिप


राजस्थान व हरियाणा में परीक्षा 9 अक्टूबर को
अंतिम तिथि 19 सितंबर
राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तहत राजस्थान और हरियाणा में राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 9 अक्टूबर को होगी। इसमें आवेदन फार्म भरकर भेजने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है।राजस्थानराज्य में 350 और हरियाणा में 100 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी। दोनों राज्यों से चयनित 20 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
योजना का उद्देश्य स्कूली छात्रों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति अवेयरनेस बढ़ाना है। स्कॉलरशिप परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर कोर्स करने के लिए 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

  योजना में एकेडमिक सपोर्ट सिंघानिया विश्वविद्यालय का है और मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो वर्गों में होगी। ग्रुप-ए में 5वीं से 9वीं तक और ग्रुप-बी में 10वीं से स्नातक तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

RTET - 2011 Results to be Out Today

          BOARD OF SECONDARY EDUCATION   
               RAJASTHAN, AJMER
 
                 Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2011

 Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2011 results are going to be announced today on 28th Aug. 2011 at 2.00PM. RTET was conducted by Board of Scondary Education Rajasthan on 31th July 2011.
  Total 6,00,000 candidates appeared for RTET this year. RTET 2011 was held first time by Board of Scondary Education Rajasthan, Ajmer for recruitment  of teachers for I-VIII standards in state government-run schools.

RTET Result 2011 will be available at this link : RTET Results

 

Friday, August 26, 2011

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में दाखिला तिथि पांच सितंबर तक बढ़ाई

केयू प्रशासन ने प्रदेश के सभी संबद्धता रखने वाले कॉलेजों में एक हजार रुपए लेट फीस के साथ पांच सितंबर तक दाखिले करने का निर्णय लिया है। कालेजों के प्राचार्यों को अधिकृत किया गया है कि यदि कालेजों में सीटें खाली हैं और उम्मीदवार सभी अन्य पात्रता शर्तों को यूनिवर्सिटी की प्रवेश नीति के आधार पर पूरा करता है तो वे अपने कालेज में पांच सितंबर तक दाखिला दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि देरी से प्रवेश योग्यता के आधार पर होगा। देरी से प्रवेश के लिए लेक्चर की कमी होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

हरियाणा डीएड में दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग आज से

स्टेट काउंसिल फार एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) में डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) की दूसरी काउंसलिंग शनिवार 27 अगस्त से शुरू होगी। इसके लिए एससीईआरटी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 8200 सीटों के लिए दूसरी काउंसलिंग की जाएगी। 
  काउंसलिंग में आने वाले छात्रों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और सर्टिफिकेट की ओरिजनल कॉपी साथ लानी होगी। मेरिट लिस्ट तैयार करके अखबार और नेट के माध्यम से छात्रों को दूसरी काउंसलिंग की तिथि के बारे में जानकारी दे दी गई थी। शनिवार सुबह नौ बजे से परिसर में काउंसलिंग की तैयारी शुरू हो जाएगी। कुछ छात्र ऐसे हैं, जिनका पहली काउंसलिंग के तहत दाखिला हो चुका है, लेकिन अब वे कालेज बदलना चाहते हैं। दूसरी काउंसलिंग के समय ऐसे छात्रों को जिन्हें पहली काउंसलिंग के दौरान जो कॉलेज मिला है, उसे अभी बदला नहीं जाएगा।

हरियाणा प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती अगले माह संभव

राज्य विधानसभा में शिक्षक भर्ती बोर्ड का गठन होने के बाद अगले माह शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। करीब 20 हजार शिक्षक भर्ती होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भर्ती को लेकर घोषणा कर चुके हैं। राज्य के स्कूलों में करीब 35 हजार से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। ऐसे में बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस समस्या से स्कूलों को निजात मिलेगी।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी - एमए अंग्रेजी का परिणाम घोषित

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा ने चार कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। एमए अंग्रेजी के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 1156 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 492 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 948 विद्यार्थियों में से 373, एमएससी बायोटेक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 97 में से 90 और एमए लोक प्रशासन की परीक्षा में 62 में से 52 विद्यार्थी पास हुए। सभी कक्षाओं का परिणाम केयू की वेबसाइट result.kuk.ac.in पर देखा जा सकता है।

Wednesday, August 24, 2011

दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में 1600 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 25 अगस्त से

     दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति अनुबंध के आधार पर 1600 अध्यापकोंकी भर्ती करेगी। एमसीडी ने इस बाबत पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया केजरिए आवेदन मांगा है। भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 1600अनुबंधित अध्यापकों में से 1370 प्राइमरी टीचर, 215 नर्सरी टीचर और10 बंगाली टीचर के अलावा एक तमिल टीचर की भर्ती की जाएगी।
 आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जारी रहेगी। आवेदन केलिए अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है।

Tuesday, August 23, 2011

IBPS - Commen Written Exam [CWE] for Clerical Cadre in 19 Public Sector Banks



                                                              
                                          Institute of Banking Personnel Selection
                             COMMON WRITTEN EXAMINATION [CWE] FOR
              RECRUITMENT IN CLERICAL CADRE IN 19 PUBLIC SECTOR BANKS
                                          Email: clerk@ibps.in Website:www.ibps.in


A Common Written Examination (CWE) will be conducted by the Institute of  Banking Personnel Selection (IBPS) as a pre-requisite for selection of personnel for Clerical cadre posts in 19 Public Sector Banks.

Key Dates :
Start date for Online Registration 25.08.2011
Payment of Application Fees/ Intimation Charges 24.08.2011 to 23.09.2011
(both dates inclusive)
Last date for Online Registration 24.09.2011
Last date for Editing Application Details 26.09.2011
Download of Call letter for Written Examination After 11.11.2011
Written Examination 27.11.2011



CWE Exam Details 


Name of the posts: Clerical Cadre
Age limit: The candidate’s age limit is minimum 18 years and maximum 28 years as on 01-08-2011, age relaxation as per rules.

Educational qualification:
(1) Pass with 60% marks in 10th Class. For SC-ST-OBC-PWD-EXSM candidates are just passed.
(OR)
(2) pass with 50% marks in Intermediate (10+2), For SC-ST-OBC-PWD-EXSM candidates are just passed.
(OR)
(3) Degree in any discipline from a recognized University or any equivalent.

Monday, August 22, 2011

डीएड की दूसरी काउंसिलिंग 27 अगस्त से

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एससीईआरटी) में डीएड की दूसरी काउंसिलिंग 27 अगस्त से शुरू कराई जा सकती है, क्योंकि विभाग के अधिकारियों ने इस तिथि को संभावित मानकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इस तिथि पर निर्णय मंगलवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
डीएड की पहली काउंसिलिंग 30 जुलाई से 18 अगस्त तक कराई गई। इसमें 340 कॉलेजों की 19,557 सीटों के लिए विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया। काउंसिलिंग में 12वीं पास विद्यार्थियों को कला, विज्ञान, कॉमर्स और वोकेशनल संकाय में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया गया। इस दाखिला प्रक्रिया में 13,156 विद्यार्थियों को कॉलेज की सीटों का आवंटन किया गया। एससीईआरटी में डीएड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर अशोक यादव ने बताया कि पूरी काउंसिलिंग 1.75 लाख विद्यार्थियों को लेकर आयोजित कराई जा रही है। काउसिंलिंग का पहला चरण 18 अगस्त को समाप्त हो गया है। इस दौरान आवंटित कॉलेजों की सीटों पर कॉलेज प्रशासन को 18 से 21 अगस्त तक विद्यार्थियों को दाखिला देने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब विभाग में आने लगी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने बताया वैसे 6,401 सीटों को आधार मानकर दूसरी काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग के लिए 27 अगस्त से 4 सितंबर को संभावित तिथि मानकर काम किया जा रहा है, लेकिन मामले पर पूर्ण निर्णय मंगलवार को कॉलेजों की ओर से आई रिपोर्ट देखने के बाद लिया जाएगा।
संकाय के हिसाब से सीटों का ब्योरा: 

संकाय             सीटें       दाखिला         बची
कला             6,845       5,309             1,536
विज्ञान          6,845       3,806             3,039
कॉमर्स           5,476       3779              1,697
वोकेशनल      391          262                 129
टोटल            19,557      13,156           6,401
 

Sunday, August 21, 2011

SSC Online - Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination 2011

                                            Staff Selection Commission                              
                        Combined Higher Secondary Level (10+2)Examination-2011  

  Staff Selection Commission (SSC) has invited online and offline applications from eligible and qualified candidates for the recruitment of Data Entry Operator and Lower Division Clerks vacancies through Combined Higher Secondary Level (10+2) Examination 2011. Those who are eligible candidates may apply either online or offline modes.

Name of the posts:
1. Data Entry Operator
2. Lower Division Clerks (LDC)

 
Age limit: The age limit is 18-27 years as on 01/08/2011 for Data Entry Operator and Lower Division Clerks (i.e. not born earlier than 02.08.1984 and not later than 01.08.1993), age relaxation as per rules.
Educational qualification: Candidates must have passed 12th Standard or equivalent or higher examination from a recognised Board or University.
Application Fee: Rs 100/- for general category (No fee for SC/ST/PH/Women and Ex-ser) fee will be paid only in the form of Central Recruitment Fee Stamps (CRFS), these stamps are available at the counter of all departmental post offices of the country. For the candidates who are applying online should pay in the branches of State Bank of India through challan.
Important dates:
Opening date for online submission: 20/08/2011.
Closing date for online submission: 14/09/2011.
Last date for receipt of application: 16/09/2011, (For remote areas 23/09/2011).
Date of written test: 04/12/2011, Sunday

Dena Bank Written Test Results - March 2011

   Dena Bank has invited application for recruiting 250 Clerks and conducted recruitment test on March 6, 2011. Click the link for Results and Interview schedule.

> Click HERE

Friday, August 19, 2011

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) - आवेदन पत्र में गलतियां सुधारने का मिला मौका

पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को बोर्ड ने दी बड़ी राहत
25 अगस्त तक भिवानी जाकर सुधार सकेंगे त्रुटियां 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के अभ्यर्थियों को राहत देते हुए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आवेदन पत्रों में गलतियां ठीक करने का मौका दिया है। 25 अगस्त तक भिवानी बोर्ड मुख्यालय जाकर आवेदन में त्रुटियों को ठीक करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन पत्र भरने की गलतियों की शिकायतें बोर्ड को मिल रही हैं। जिसको देखते हुए बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सुधार का एक मौका दिया है। इसको लेकर बोर्ड ने जिला मुख्यालयों और अधिकृत केंद्रों को सर्कुलर जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी के मुताबिक यदि किसी अभ्यर्थी से आवेदन पत्र भरने में किसी तरह की चूक हो गई हो अथवा आवेदन पत्र पर लगाई गई फोटो विवरणिका में दर्शाए अनुसार न भेजी गई हो तो ऐसे अभ्यर्थी गलतियों को ठीक कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत तौर पर बोर्ड मुख्यालय स्थित परीक्षा शाखा में जाकर एक एप्लीकेशन देनी होगी। इसका लाभ 25 अगस्त तक ही उठाया जा सकेगा। 
 
पास प्रतिशत में कोई छूट नहीं
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए पांच प्रतिशत अंकों की छूट आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को दी गई। परीक्षा उत्तीर्ण करने के संबंध में तय किए पास प्रतिशत में किसी तरह की छूट का प्रावधान नहीं होगा। सभी अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
 

Thursday, August 18, 2011

हरियाणा - विकलांग कर्मियों का वाहन भत्ता बढ़ा

हरियाणा सरकार ने नेत्रहीन तथा शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों के वाहन भत्ते की दरों में संशोधन किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी इस आशय के परिपत्र में कहा गया है कि नेत्रहीन एवं शारीरिक रूप से विकलांग कर्मचारियों को वाहन भत्ता वेतन जमा ग्रेड पे के 10 प्रतिशत की दर से देय होगा बशर्ते कि यह न्यूनतम 1000 रुपये व अधिकतम 2000 रुपये से अधिक नहीं होगा तथा यह पहली जून, 2011 से प्रभावी होगा। परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि वाहन भत्ते पर इसी तिथि से महंगाई भत्ता अतिरिक्त रूप से भी देय होगा।

Wednesday, August 17, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,रोहतक - एमफिल, प्री-पीएचडी में प्रवेश 19 तक

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में सत्र 2011-2012 के लिए एमफिल और प्री-पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 19 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
       एमफिल पाठ्यक्रम के तहत वाणिज्य में 10, रक्षा एवं सामरिक अध्ययन में 10, अर्थशास्त्र में 10, शिक्षा में 10, अंग्रेजी में 10, भूगोल में 10, हिंदी में 20, इतिहास में 12, गणित (प्योर मैस में 5 और एप्लाइड मैथ्स में 5), संगीत (वादन) में 8 और गायन में 8, शारीरिक शिक्षा में 10, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 10, संस्कृत में 10, राजनीति विज्ञान में 10, मनोविज्ञान में 15, लोक प्रशासन में 10, समाज शास्त्र में 10 तथा सांख्यिकी विभाग में 10 सीटें उपलब्ध हैं। प्री पीएचडी के तहत शिक्षा में 5, अंग्रेजी में 10, संस्कृत में 10, राजनीति विज्ञान में 10, कंप्यूटर साइंस में 1, पर्यावरणीय विज्ञान में 1, औषध विज्ञान में 5, माइक्रोबायोलॉजी में 5 और पत्रकारिता एवं जनसंचार में 3 सीटें उपलब्ध हैं। विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विभागों से संपर्क किया जा सकता है। 
  यूआरएस (यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कॉलरशिप) के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है।

Tuesday, August 16, 2011

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) - बीएड दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

         महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) ने बीएड शिक्षा सत्र 2011-12 की दाखिला प्रक्रिया की मंगलवार 16 अगस्त से शुरुआत कर दी। वेबसाइट www.hbed2011.org, www.hbed2011.net पर क्लिक करते ही स्टूडेंट पोर्टल और कॉलेज पोर्टल का ऑप्शन आएगा। विद्यार्थी स्टूडेंट पोर्टल पर क्लिक करें, इसके बाद वह न्यू एप्लिकेंट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का बॉक्स नजर आएगा, इसे भरना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी का कंट्रोल नंबर और पासवर्ड बता दिया जाएगा। इसके बाद कंटीन्यू का विकल्प क्लिक कर विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन की पूर्ण प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में विद्यार्थियों की सहायता के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 18001806272 पर कॉल कर परेशानी सुलझा सकते हैं। एमडीयू के जनसूचना निदेशक सुनित मुखर्जी ने बताया कि विवि की ओर से यह ऑनलाइन प्रक्रिया सुविधा के लिए शुरू की गई है। इसके माध्यम से कहीं से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Sunday, August 14, 2011

केयू - कॉलेजों में अब 25 अगस्त तक हो सकेंगे एडमिशन

   केयू ने कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब कॉलेजों में 25 अगस्त तक 800 रुपए लेट फीस के साथ एडमिशन लिए जा सकेंगे। इससे पहले विश्वविद्यालय की तरफ से कॉलेजों में एडमिशन के लिए 16 अगस्त को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था।
    विवि की तरफ से जारी निर्देशों के तहत इस अंतिम तिथि तक दाखिला लेने वाले छात्रों के लेक्चर की गणना दाखिले की तिथि से आंकी जाएगी। इन छात्रों को विवि की तरफ से निर्धारित पीरियडों को पूरा करना होगा। अगर उनके लेक्चर शॉर्ट होते हैं तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित छात्रों की ही होगी।

Saturday, August 13, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय - 25 मार्च से होंगी एमडीयू की परीक्षाएं

   महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने सभी कोर्सों की परीक्षा शेड्यूल घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटीएम और एलएलबी की परीक्षाएं 25 मार्च, 2012 से संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म 20 अक्टूबर तक बिना लेट फीस जमा कराना होगा। 200 रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म को 18 नवंबर तक जमा करने की सुविधा होगी। 500 रुपए की लेट फीस के साथ 20 दिसंबर, 2011 तक फार्म जमा किया जा सकता है।

Friday, August 12, 2011

राजस्थान - 25 सितंबर को होगी पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा


      पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2011 इस वर्ष 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी। मंडल प्रशासन ने परीक्षा तिथि की सूचना सभी कलेक्टरों को भिजवा दी है। अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से यह राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा साबित हो सकती है। परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 15 जून तक आवेदन लिए गए थे।
      
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाली अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं व पटवारी परीक्षा की तिथि नहीं टकराए इसका ध्यान रखते हुए 25 सितंबर की तिथि तय की गई है।

Thursday, August 11, 2011

हरियाणा पुलिस से हटाए गए 1600 सिपाहियों को नौकरी !

हरियाणा सरकार ने जेल वार्डर पद के लिए बदले नियम
राज्य में जेल वार्डर के 1200 पद खाली
भरती के लिए उम्र सीमा में किया बदलाव 
         नौ साल से दर-दर भटक रहे हरियाणा पुलिस से निकाले गए 1600 सिपाहियों के घर फिर चूल्हा जलने की उम्मीद बंध गई है। हरियाणा सरकार ने इन सिपाहियों को नौकरी देने की तैयारी कर ली है। इन सिपाहियों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट ने रद कर दी थी।
         सात साल से नौकरी पर बहाली की मांग कर रहे इन सिपाहियों को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल वार्डर के पद पर एडजस्ट करने की मंजूरी गृह विभाग की फाइल पर दे दी थी, लेकिन तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने विधि परामर्शी और एडवोकेट जनरल की विपरीत राय के कारण इसे नामंजूर कर दिया था। अब मुख्यमंत्री ने इन सिपाहियों को नौकरी पर रखने के लिए नियमों में ही परिवर्तन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने नियमों में परिवर्तन भी खुद कैबिनेट की पिछली बैठक में करवाया था। राज्य में इस समय जेल वार्डर के करीब 1200 पद रिक्त हैं और हटाए गए 1600 सिपाहियों में लगभग 1200 ही भरती के योग्य हैं।

Wednesday, August 10, 2011

हरियाणा में अब हो सकेंगे जेबीटी के अंतर जिला तबादले

       शिक्षा विभाग ने जेबीटी और सीएंडवी अध्यापकों के अंतर जिला तबादले खोल दिए हैं। विभाग ने इसके लिए तय नीति व मापदंड बनाए हैं। तबादला चाहने वालों को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को 25 अगस्त तक आवेदन करना होगा। तबादले व्यक्तिगत व म्यूचुअल आधार पर किए जाएंगे। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी नीति के मुताबिक मेरिट बनाकर 29 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय को तबादला सूची भेज देंगे। तबादला नीति के मुताबिक जेबीटी व सीएंडवी की ऐसी अध्यापिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पति शिक्षा विभाग के जिला काडर में कार्यरत हों या राज्य सरकार के किसी भी विभाग के जिला काडर में कार्यरत हों। नौकरी में आने के बाद शादी करने वाली अध्यापिकाओं को उनके पति या ससुराल के जिला में तबादले को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन अध्यापिकाओं के पति राज्य, केंद्र या स्थानीय निकाय में काम करते हैं, उन्हें संबंधित जिलों में तबादले में तरजीह दी जाएगी। म्यूचुअल तबादले अध्यापकों के उसी वर्ग में किए जाएंगे। मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणिक 70 प्रतिशत विकलांग को प्राथमिकता, विधवा व तलाकशुदा अध्यापिका को प्राथमिकता, कैंसर सरीखी भयावह बीमारी से पीडि़त अध्यापक, अविवाहित अध्यापिका, सैनिकों की पत्नी को तबादलों में तवज्जो दी जाएगी। स्कूल एजूकेशन की बेवसाइट से तबादले को आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। म्यूचुअल तबादले की सूरत में दोनों अध्यापकों को तबादले के लिए साझे तौर पर लिखित आवेदन करना होगा। म्यूचुअल आधार पर दोनों अध्यापकों को मूल जिला की वरिष्ठता खोनी होगी। नए जिले में नए सिरे से वरिष्ठता गिनी जाएगी। दोनों अध्यापकों में से एक अध्यापक तय समय में नए स्टेशन पर ज्वाइन नहीं करता तो दोनों अध्यापकों का तबादला रद हो जाएगा। मेवात से कोई म्यूचुअल तबादला का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। तदर्थ, अतिथि अध्यापकों और ठेके पर रखे अध्यापकों के तबादले के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। वरिष्ठ अध्यापकों को तबादले में प्राथमिकता दी जाएगी।

सूचना के अधिकार से देखिए उत्तर पुस्तिकाएं

          सूचना के अधिकार कानून (आरटीआइ) के तहत विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकते हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि जांची जा चुकी उत्तर पुस्तिकाएं आरटीआइ कानून में दी गई सूचना की परिभाषा के तहत आती हैं। इस फैसले के बाद सभी तरह की परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थियों को आरटीआइ के तहत अपनी जांची जा चुकी उत्तर पुस्तिकाएं देखने का अधिकार होगा। यह अहम फैसला न्यायमूर्ति आरवी रवींद्रन और न्यायमूर्ति एके पटनायक की पीठ ने कलकत्ता हाईकोर्ट के 5 फरवरी, 2009 के फैसले को सही ठहराते हुए सुनाया है।

शिक्षा विभाग ने कब्जे में लिया स्टैट (STET) का रिकार्ड

       हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वर्ष 2008 और 2009 में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) के रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। परीक्षा में भारी गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था। रिकार्ड को मधुबन ले जाया जाएगा, जहां परीक्षार्थियों के अंगूठों के छाप की जांच की जाएगी।

पंचकूला से शिक्षा विभाग व मधुबन से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम यहां पंचायत भवन पहुंची। टीम ने सबसे पहले जिस कमरे में पात्रता परीक्षा का रिकार्ड रखा हुआ था, उसके मुख्य गेट की सील जांची। इसके बाद टीम ने सील रिकार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। 

Tuesday, August 9, 2011

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय - दो वर्षीय एमबीए में दाखिले के लिए आवेदन

      महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं। मदवि के सेक्टर-40 स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ला एंड मैनेजमेंट में आवेदकों को ऑन द स्पॉट एडमिशन दिया जाएगा। दाखिले के लिए 37,455 रुपये फीस जमा करानी होगी।
सेक्टर-40 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ला एंड मैनेजमेंट ने दो वर्षीय एमबीए में प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां एमबीए में खाली सीटों के लिए काउंसिलिंग 16 अगस्त को होगी, जिसमें सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया हुआ है, वह काउंसिलिंग के लिए आ सकते हैं। आवेदक को अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर आने होंगे। काउंसिलिंग कमेटी मौके पर ही इनकी जांच करेगी। जिस विद्यार्थी को दाखिला मिलेगा, उसे 37,455 रुपये फीस मौके पर ही जमा करानी होगी। निदेशक ने बताया कि यह ओपन काउंसिलिंग है, जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी आ सकते हैं। खाली सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर तक

        केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के लिए नौंवी व ग्यारहवीं में होने वाले पंजीकरण की प्रक्रिया को मंगलवार से शुरू कर दी है। बीते साल से स्कूलों की सहूलियत के मद्देनजर इस पंजीकरण को ऑनलाइन कर दिया गया है। बोर्ड ने स्कूलों के लिए इस प्रक्रिया को अनिवार्य बनाया है। इस व्यवस्था के तहत बिना लेट फीस के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक निर्धारित की गई है। बोर्ड की ओर से हर वर्ष दसवीं व बारहवीं के छात्रों की सही स्थिति का पता लगाने के उद्देश्य से नौवीं व ग्यारहवीं में ही स्कूली स्तर पर ब्योरा मांगा जाता है। इस ब्यौरे के आधार पर छात्रों का पंजीकरण बोर्ड की परीक्षाओं के लिए होता है।

Monday, August 8, 2011

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा - अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त

शिक्षा बोर्ड प्रास्पेक्टस से हुआ मालामाल
सवा तीन लाख प्रास्पेक्टस बिके, अब नए छपेंगे
आवेदन जमा करवाने की तारीख 20 अगस्त
आज  9 अगस्त नहीं मिलेंगे पात्रता परीक्षा के प्रास्पेक्टस 


    राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए लाभ का सौदा साबित हो रही है। शिक्षा बोर्ड इस परीक्षा के माध्यम से मालामाल होने वाला है। यह पहली बार हो रहा है जब शिक्षा बोर्ड के लक्ष्य से अधिक प्रास्पेक्टस बिक चुके हैं। इसलिए बोर्ड ने फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त करने का निर्णय लिया है।
    बोर्ड ने राज्य शिक्षक परीक्षा के करीब सवा तीन लाख प्रास्पेक्टस छपवाए थे। वे सभी फार्म बिक चुके हैं। बोर्ड के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने और प्रास्पेक्टस छपवाने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने प्रास्पेक्टस की कीमत सामान्य वर्ग के लिए 600 तथा आरक्षित अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 300 रुपए प्रति प्रास्पेक्टस निर्धारित की थी। इतने अधिक फार्म पहली बार बिकने और अब मांग बने रहने से बोर्ड को भारी लाभ हो रहा है। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो बोर्ड ने करीब सवा तीन लाख का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब भी जिला समन्वय केंद्रों शिक्षा बोर्ड में भी राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रास्पेक्टस खरीदने वालों की भीड़ थम नहीं रही है।
पिछले साल यह परीक्षा नहीं हुई थी। वर्ष 2009 में हुई स्टेट परीक्षा के दौरान बोर्ड को प्रास्पेक्टस दोबारा छपवाने की जरूरत नहीं पड़ी थी। मगर इस बार बेरोजगारों की फेहरिस्त लंबी हो गई है। इसलिए बोर्ड ने रविवार को बैठक कर अंतिम तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह भी निर्णय लिया है कि मंगलवार को प्रास्पेक्टस नहीं बेचे जाएंगे। परीक्षा के बारे में बोर्ड की बैठक होगी और नए प्रास्पेक्टस छपवाने के बारे में विचार होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि राज्य शिक्षक परीक्षा के प्रास्पेक्टसों की बढ़ती मांग को देखते हुए आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह तिथि अब 20 अगस्त कर दी गई है। प्रास्पेक्टस बिक्री का काम नौ अगस्त को बंद रहेगा, 10 अगस्त से प्रास्पेक्टस फिर से मिलने आरंभ हो जाएंगे।

Saturday, August 6, 2011

एमडीयू - लेफ्ट आउट या गेप इयर केस दूरस्थ से कर सकेंगे पाठ्यक्रम

एमडीयू ने स्नातकीय (बीए/बीकाम) तथा स्नातकोत्तर (एमए/एमकाम) वार्षिक स्कीम के उन विद्यार्थियों के लिए, जो कि लेफ्ट आउट या फिर गेप इयर केस हैं, उन्हें दूरस्थ शिक्षा माध्यम से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने का अवसर दिया है। विवि शैक्षणिक शाखा की ओर से इस संबंध में सभी संबद्ध महाविद्यालयों (आट्र्स/ साइंस/ कामर्स) के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विवि में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के कारण जो विद्यार्थी अपनी स्नातकीय(वार्षिक स्कीम) डिग्री या स्नातकोत्तर डिग्री(वार्षिक) पूरी नहीं कर पाए हैं, वो दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के जरिए अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। इस संबंध में डीडीई अध्ययन केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।

Friday, August 5, 2011

मदवि - रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक होंगे दाखिले


• मदवि के वाइस चांसलर ने दिखाई हरी झंडी
• रिक्त सीटों पर दाखिले का खत्म हुआ इंतजार    
• विवि ने कॉलेजों को जारी किए दिशा-निर्देश
• रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक होंगे दाखिले
• फिर भी सीटें बचीं तो 31 अगस्त तक दाखिले   

  कॉलेजों में खाली बची सीटों पर दाखिले का इंतजार अब खत्म हो गया है। दाखिले से चूके योग्य छात्र अब कॉलेज की दहलीज में कदम रख सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने खाली सीटों पर दाखिले के लिए ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है। सभी कॉलेजों को इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मालूम हो कि कॉलेजों में 15 जुलाई के बाद से रिक्त सीटों पर लेट फीस के साथ दाखिला कार्यक्रम चल रहा है। 31 जुलाई तक कॉलेजों ने अपने स्तर पर दाखिला प्रक्रिया को अंजाम दिया, लेकिन इसके बाद रिक्त सीटों पर दाखिला देने का अधिकार कॉलेजों को नहीं होता। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की मंजूरी के बिना कॉलेज अपने यहां संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर दाखिले नहीं दे पाते।

     शुक्रवार को वाइस चांसलर की मंजूरी के साथ विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों पर दाखिले की अधिसूचना जारी कर दी। सभी संबंधित कॉलेज ऑर्ट्स, साइंस और कॉमर्स पाठ्यक्रमों में सत्र 2011-12 के लिए रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिले दे सकेंगे। इसके पश्चात भी सीटें रिक्त बचती हैं, तो 31 अगस्त तक 1,500 रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिले दिए जाएंगे।

HTET - एक ही परीक्षा केंद्र पर दे सकेंगे दोनों परीक्षाएं

 हरियाणा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर है। बोर्ड ने उन परीक्षार्थियों के लिए खास प्रबंध किए है, जो आवेदक दोनों कैटेगरी यानी कक्षा पहली से पांचवीं और कक्षा छठी से आठवीं तक के अध्यापक पद के लिए आवेदन कर रहा है। बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही एक परीक्षा केंद्र अलॉट करेगा, ताकि परीक्षार्थी को ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े।
    इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन फॉर्म में ऑप्शन भी दिया हुआ है। इस ऑप्शन के मुताबिक आवेदक को कैटेगरी एक के आवेदन पत्र में कैटेगरी दो के लिए भरे जा रहे आवेदन पत्र पर छपा हुआ एप्लीकेशन नंबर लिखना पड़ेगा और इसी तरह कैटेगरी दो के आवेदन पत्र में कैटेगरी एक के लिए भरे जा रहे आवेदन पत्र पर छपा हुआ एप्लीकेशन नंबर लिखना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आवेदक एक कैटेगरी के आवेदन पत्र को भरकर पहले ही जमा करवा चुका है, तो इस स्थिति में दूसरी कैटेगरी के आवेदन पत्र में पहली कैटेगरी के आवेदन पत्र को अवश्य भर दें। लेकिन जो आवेदक ऐसा नहीं करता है, तो उसे दोनों परीक्षाओं के लिए अलग अलग परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे।

राजस्थान में 41 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अगले माह

प्रारंभिक शिक्षा में 41 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अगले माह आयोजित करने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। परीक्षा पंचायतीराज विभाग के मार्फत होगी। भर्ती के लिए आवेदन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरे करने का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा। 20 अगस्त तक शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी जिलों का शिक्षकों के पद, खाली स्थान आदि का विस्तृत ब्यौरा पंचायतीराज विभाग को सौंपेगा। प्रारंभिक शिक्षा में फिलहाल 52 हजार शिक्षकों की जरूरत है।

Thursday, August 4, 2011

540 केंद्रों पर होगी हरियाणा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा


परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड की तैयारी पूरी
हिसार में सबसे ज्यादा 60 परीक्षा केंद्र

      हरियाणा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल पर नकेल डालने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी 
करवाई जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इसकी तैयारी में जुटा है। प्रदेशभर में विभिन्न जिलों में स्थित फोटोग्राफरों से बोर्ड की टीम संपर्क कर रही है। उनसे कोटेशन ली जा रही हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 540 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हालांकि परीक्षा केंद्रों के बारे में फाइनल मुहर नहीं लगी है फिर भी औपचारिक तौर पर इन परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जरूरी होने पर यह संख्या थोड़ी बहुत घटाई बढ़ाई जा सकती है।

हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5456 पदों के साक्षात्कार 8 से


     हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5456 अस्थाई पदों की भरती के लिए साक्षात्कार 8 अगस्त से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कमांडो हरियाणा नेवल करनाल में सुबह 8 बजे से होंगे।
    अनुसूचित वर्ग- और अनुसूचित वर्ग-बी के जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अंबाला में आवेदन किया था वे इस भरती में भाग ले सकेंगे।
    अनुसूचित वर्ग- के उम्मीदवारों का साक्षात्कार पंजीकरण संख्या 11 से 777 तक 8 अगस्त, 780 से 1479 तक 9 अगस्त, 1493 से 2201 तक 11 अगस्त एवं 2208 से 2802 तक 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार अनुसूचित वर्ग-बी के उम्मीदवारों का साक्षात्कार पंजीकरण संख्या 3 से 407 तक 16 अगस्त, 417 से 822 तक 18 अगस्त, 824 से 1246 तक 19 अगस्त, 1249 से 1627 तक 23 अगस्त एवं 1643 से 2341 तक 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। 
     शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास पाए गए सभी उम्मीदवार साक्षात्कार में अपने दस्तावेज़ साथ लेकर आए।

जिला परिषद के तहत भर्ती जेबीटी अध्यापकों का मामला

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि वर्ष 2004 में जिला परिषद के तहत भर्ती जेबीटी अध्यापकों को दो महीने के भीतर सभी सेवा लाभ दिए जाएं, जो नियुक्ति तिथि से देय होगा। इस आदेश से 6434 जेबीटी अध्यापकों को राहत मिलेगी। जेबीटी अध्यापकों राजपाल, राजबीर सिंह व देवदर्शन की याचिका पर सुनवाई के दौरा हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। गौरतलब है कि वर्ष 2004 में 6434 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती जिला परिषद के अधीन की गई थी। बाद में जिला परिषद के अधीन लगे सभी जेबीटी अध्यापकों को शिक्षा विभाग के अधीन कर लिया गया, लेकिन 10 अगस्त 2005 को जारी नोटीफिकेशन के अनुसार उन पर कई शर्ते लगा दी गई। इन शर्तो को अध्यापकों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

राजस्थान - 550 असिस्टेंट प्रोफेसर-सीनियर डेमोस्टेटर की होगी भर्ती

चिकित्सा शिक्षा विभाग में 550 असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर डेमोस्टेटर की भर्ती शीघ्र होगी। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेज दी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा ने सर्किट हाउस में भास्कर से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे सभी छह मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पद भरे जा सकेंगे। इसी प्रकार नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी। हाल ही में एक हजार नर्सिंग कर्मचारियों के पद स्वीकृत किए गए हैं।

राजस्थान में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र

  पंचायत राज प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। इस संबंध में शुक्रवार को जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक रखी गई है। राज्य में आरटीईटी की परीक्षा हो चुकी है। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। विभागीय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रमुख शासन सचिव, स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा विभाग अशोक संपतराम, पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस संबंध में शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। सभी जिलों में भर्ती जिला परिषदों के माध्यम से होनी है। इसके लिए परीक्षा आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Tuesday, August 2, 2011

हरियाणा गेस्ट टीचरों की नियुक्ति में धांधली

आरटीआई के तहत मांगी जानकारी में हुआ खुलासा 
फरीदाबाद जिले में आधे से ज्यादा नियुक्तियां गलत   
  
  हरियाणा के स्कूलों के गेस्ट टीचरों की नियुक्ति में धांधली हुई थी। यह खुलासा आरटीआई में हुआ है। फरीदाबाद जिले में तो आधे गेस्ट टीचरों की नियुक्ति गलत है। यही नहीं जिन्होंने ये गेस्ट टीचर नियुक्त किए थे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह नियुक्तियां 2006 से शुरू होकर डेढ़ साल तक हुई थी।
फतेहाबाद जिले के विजेंद्र सिंह ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग कार्यालय के जनसूचना अधिकारी से जानकारी मांगी थी कि राज्य में किस जिले में कितने गेस्ट टीचर हैं, जिनकी नियुक्ति नियमों के खिलाफ हुई थी। जिनकारी के अनुसार फरीदाबाद जिले में कुल 83 लेक्चरर भरती किए गए थे, जिनमें से 43 की नियुक्ति सही थी और 40 की गलत। कुल मास्टर 120 भरती किए गए थे, जिनमें से सिर्फ 27 की नियुक्ति सही थी, 93 की गलत थी। सीएंडवी मास्टर कुल 58 भरती किए गए थे, जिनमें से केवल 12 की सही थी और शेष 46 की नियुक्ति गलत थी।
फतेहाबाद में 46, मेवात में 192, हिसार में 23, पानीपत में 19, करनाल में 42, अंबाला में 23, रेवाड़ी में 7, पंचकूला में 18, जींद में 17, पलवल में 15, सिरसा में 21, कैथल में 26, गुड़गांव में 9, झज्जर में एक, नारनौल में 7, सोनीपत में 10, रोहतक में 8, यमुनानगर में 25 गेस्ट टीचरों की नियुक्ति गलत हुई थी।