Tuesday, December 16, 2014

एचसीएस भर्ती में इंटरव्यू में बुलाए उम्मीदवारों के अंक तलब

हरियाणा में चौटाला शासन के दौरान हुई 65 एचसीएस अधिकारियों की भर्ती में गड़बड़ी के मामले पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इंटरव्यू में बुलाए सभी 195 उम्मीदवारों के अंक तलब कर लिए हैं। जस्टिस राजीव भल्ला व बीएस वालिया की डिवीजन बेंच ने इसके साथ ही मामले से जुड़े सभी वादी व प्रतिवादियों के वकीलों को बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने को कहा है।
डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता करण सिंह दलाल के वकील कमलजीत सिंह से पूछा कि आरोप लगाया गया है कि लिखित परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले दक्ष उम्मीदवारों को इंटरव्यू में कम अंक देकर मेरिट में पीछे धकेला गया। लिहाजा, वह बुधवार को उन सभी 195 उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अंक पेश करें, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। बेंच ने मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रखने का फैसला लेते हुए सभी याचिकाकर्ता व प्रतिवादियों के वकीलों को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए।

Friday, December 12, 2014

सरकारी स्कूलों में सूचना तकनीकी की पढ़ाई

देश का सूचना प्रौद्योगिकी व कौशल विकास नेटवर्क आइसेक्ट केंद्र की छात्रवृति योजना उच्चतर शिक्षा कार्यक्रम के तहत हरियाणा के सात जिलों के 33 स्कूलों में नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इन सात जिलों में भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़, खेरी, सोनीपत, पंचकूला और यमुनानगर को शामिल किया गया है।नेशनल वोकेशनल एजुकेशन क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क ज्ञान के विभिन्न स्तरों के आधार पर योग्यता को संगठित कर रहा है। इसमें कौशल का भी समावेश किया गया है। यह स्तर प्रशिक्षु (लर्नर) के सीखने के परिणामों के आधार पर परिभाषित किए गए हैं। इसका अर्थ है कि प्रशिक्षु के पास क्षमताएं होनी चाहिए। इस एनवीईक्यूएफ. फ्रेमवर्क के अंतर्गत आइसेक्ट को प्रदेश सरकारके डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आइटी और आइटीईएस एंड सॉफ्टवेयर कोर्सेस को हरियाणा केस्कूलों की 9वीं व 12वीं कक्षा में समावेश करने के लिए अधिकृत किया है।

Wednesday, December 3, 2014

हरियाणा में मंत्रियों को मिला सी श्रेणी के कर्मियों के तबादलों का अधिकार

हरियाणा सरकार ने बुधवार को सभी मंत्रियों को उनके विभागों में तबादलों का अधिकार दे दिया। मनोहर सरकार के मंत्री अब अपने विभागों के सी श्रेणी के कर्मचारियों के तबादला कर सकेंगे।
 3 से 19 दिसंबर तक मंत्रियों को यह अधिकार दिए गए हैं। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के तबादलों का अधिकार मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है।
 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र बीच में होने के कारण शिक्षण स्टाफ के तबादला आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
करीब दो लाख कर्मियों पर असर
 सी श्रेणी के पौने दो से दो लाख कर्मचारी मंत्रियों से मनमाफिक जगह पर तबादला करा सकते हैं। इन तबादलों में भाजपा से जुड़े कर्मचारियों को अधिक तवज्जो मिलने की संभावना है। साथ ही विधायकों की सिफारिश को भी पूरी तरजीह मिलने की उम्मीद की जा रही है।
भाजपा समर्थक होंगे एडजेस्ट
तबादला अवधि के दौरान कांग्रेस या दूसरे दलों से समर्थित कर्मचारियों को विभागों के अच्छे पदों से हटाया जा सकता है। कांग्रेस सरकार के पहले कार्यकाल में भी इस तरह से मंत्रियों को तबादलों के अधिकार दिए गए थे। उस दौरान कई कर्मचारी नेताओं का तबादला दूर-दराज क्षेत्रों में किए जाने पर सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा था।

Friday, November 28, 2014

सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल करने के मामले में कर्मियों को राहत नहीं


पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार द्वारा सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल करने के मामले में कर्मचारियों को कोई अंतरिम राहत देने से मना करते हुए सरकार से पूछा है कि क्यों न उसके फैसले रोक लगा दी जाए? साथ ही कोर्ट ने सरकार से आठ दिसंबर तक जवाब भी मांगा है।
प्रदेश सचिवालय में कार्यरत बलजीत कौर व अन्य 70 कर्मियों की याचिका में 25 नवंबर को लिए गए प्रदेश सरकार के इस निर्णय को रद करने की मांग की गई है। यह भी कहा गया कि बैठक में निर्णय हुआ था कि नई भर्ती के समय उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष ही रहेगी, जबकि कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 58 वर्ष रहेगी। ग्रुप डी, विकलांग व नेत्रहीन कर्मचारियों के मामले में यह आयु 60 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक आगामी 30 नवंबर से लागू होने वाले इस निर्णय से वे प्रभावित होंगे और 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के सभी आइएएस, न्यायिक अधिकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल है। अगस्त माह में हरियाणा कर्मचारी यूनियन से बैठक के बाद सरकार ने 26 अगस्त को सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्त की आयु 60 साल कर दी थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बदल दिया जो उचित नहीं है। याचिका में इस मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड समन करने की भी मांग की गई है।

Wednesday, November 26, 2014

शिक्षक भर्ती पर नहीं पड़ेगा असर : मुख्यमंत्री

प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि मंत्रियों का कॉलोजियम जल्दी बनेगा। यह कॉलोजियम कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां करेगा। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर उनका कहना है कि जल्दी ही कोई व्यवस्था कर ली जाएगी। खाली पद भरने से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सब दुरुस्त हो जाएगा।
अब सवाल यह है कि राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का क्या रास्ता निकालने वाली है। शिक्षकों के करीब 30 हजार पद रिक्त हैं।

हरियाणा में लटकीं 20 हजार भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को पद से हटाने तथा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग होने के बाद करीब 20 हजार भर्तियों की प्रक्रिया अधर में लटक गई हैं। मंत्रियों के कॉलोजियम गठित होने के बाद ही कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां संभव है। इन नियुक्तियों के अभाव में न तो लंबित परीक्षा परिषणा घोषित हो पाएंगे और न ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी। प्रदेश सरकार ने हुड्डा सरकार के कार्यकाल में बने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को हटा दिया है।
 शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड को भी भंग कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 32 अलग-अलग वर्गो में करीब चार हजार इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर रखी थी, जिसे घोषित नहीं किया जा रहा है। नए अध्यक्ष और सदस्य इन इंटरव्यू को घोषित करते हैं या फिर रद करते हैं, इस पर आवेदकों की निगाह टिकी है।

सेवानिवृत्ति आयु घटाने की अधिसूचना जारी

हरियाणा प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु सीमा (न्यायिक अधिकारियों को छोड़कर) 60 से घटाकर 58 वर्ष करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी तरह ग्रुप डी, विकलांग व नेत्रहीन कर्मचारियों सेवानिवृति आयु 62 से घटाकर 60 वर्ष की गई है। इसका परिपत्र मुख्य सचिव कार्यालय ने प्रदेश के सभी प्रशासकीय सचिवों, विभाग अध्यक्षों, बोर्ड व निगमों तथा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को जारी कर दिया है। ग्रुप डी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु घटाने का निर्णय भी सरकार ने मंगलवार को ही ले लिया था, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं की थी। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जो कर्मचारी बढ़ी हुई सेवानिवृति का लाभ ले रहे थे, वे 30 नवंबर को सेवानिवृत होंगे

हरियाणा कैेबिनेट की बैठक, खट्टर ने बदले हुड्डा सरकार का फैसले

• चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 60 पर ही होंगे सेवानिवृत्त
• कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन, सदस्य हटाए
• हरियाणा टीचर चयन बोर्ड भी किया भंग
• हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन,सदस्य हटाने का फैसला
• 605 बिजली निगम कर्मचारियों की होगी भर्ती
• प्रदेश में छह टोल प्वाइंट बंद होंगे
राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र को 58 साल कर दिया है। पिछली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इस उम्र सीमा को बढ़ाकर 60 साल कर दिया था। हालांकि खट्टर सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के मामले में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल ही रखी है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया।

Monday, November 17, 2014

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6425 क्लर्क पदों की भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एसोसिएट बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए कुल 6425 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 9 दिसंबर 2014 तक केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
स्टैट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में भी 1000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
20 से 28 साल के बीच की आयु के युवक इन पदों के आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा।
जनरल और ओबीसी के आवेदकों के लिए 600 रूपए परीक्षा शुल्क और बाकी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये परीक्षा शुल्क रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए एसबीआई की वेबसाइट लॉग इन करें।
किस बैंक में निकली कितनी भर्ती-
स्टैट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर-1000
स्टैट बैंक ऑफ हैदराबाद-2200
स्टैट बैंक ऑफ मैसूर-725
स्टैट बैंक ऑफ पटियाला-1200
स्टैट बैंक ऑफ त्रावणकोर-1300

हरियाणा शिक्षा विभाग : प्रयोगवाद के साइड इफेक्ट्स

सरकार व शिक्षा विभाग के दावों के विपरीत ऐसे प्रमाण सामने आ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय होने के साथ नीतियों की पुनर्समीक्षा की आवश्यकता महसूस करवा रहे हैं। शिक्षा का स्तर अपेक्षित न हो पाने और परीक्षा परिणाम में किसी हद तक शर्मनाक स्थिति पैदा होने से शिक्षा व्यवस्था की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह चस्पां हो रहा है।
 हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की सेमेस्टर परीक्षा में 50 सरकारी स्कूलों के सारे विद्यार्थी फेल हो जाने से शिक्षक भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं। दसवीं में 44 और बारहवीं में छह स्कूलों का एक भी बच्चा उत्तीर्ण नहीं हुआ। 104 स्कूलों का परिणाम दस प्रतिशत से कम रहा। एक अन्य पहलू पर भी गौर किया जाना चाहिए। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आठवीं तक के बच्चों को फेल नहीं किया जा सकता, उनके लिए सर्वागीण सतत मूल्यांकन प्रक्रिया का सहारा लिया जाता रहा है। इसमें अध्यापक पर ही बच्चे के आकलन का दायित्व रहा। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया की सार्थकता और प्रभावशीलता को व्यावहारिकता की कसौटी पर परखने की कभी कोशिश नहीं की।

Thursday, November 13, 2014

रद्द हो सकती है जेबीटी भर्ती

हरियाणा सरकार जेबीटी भर्ती की समीक्षा कर रही है। यह भर्ती रद्द भी हो सकती है। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास उम्मीदवारों ने जेबीटी भर्ती में आवेदन का अधिकार मांगते हुए याचिका दायर की थी। इस याचिका पर हरियाणा सरकार ने वीरवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में कहा कि सभी भर्तियों की समीक्षा हो रही है। इसमें जेबीटी भर्ती भी शामिल है। सरकारी वकील ने मौखिक तौर पर यह भी कहा कि समीक्षा के बाद जेबीटी भर्ती रद्द भी हो सकती है। समीक्षा की वजह से याचिका का जवाब देने के लिए सरकार नेे और समय मांगा। मामले की अगली सुनवाई 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सीटीईटी पास उम्मीदवारों ने याचिका में कहा था कि उन्हें भर्ती में आवेदन का मौका नहीं दिया गया, लिहाजा उन्हें भी आवेदन की छूट दी जाए। इस पर हाईकोर्ट ने भर्ती पर रोक लगा दी थी। बाद में सरकार को निर्देश दिया था कि सीटीईटी उम्मीदवारों का अस्थाई तौर पर आवेदन लिया जाए। हाईकोर्ट ने भर्ती से रोक हटा दी थी और निर्देश दिया था कि परिणाम भले ही घोषित किया जा सकता है, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा सकेंगे।

Wednesday, November 12, 2014

Haryana Aided School Staff will be merged soon


डीइओ हल करेंगे स्कूल लेक्चरर के एसीपी मामले

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लेक्चरर के एसीपी (एश्योर्ड प्रोग्रेसन स्कीम) मामलों का निपटारा आने वाले समय में जिला शिक्षा अधिकारी कर सकेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इसकी मंजूरी के लिए फाइल वित्त विभाग को भेज दी है। अभी तक लंबित मामलों को शिक्षा निदेशालय बड़ी तेजी से निपटा रहा है, जबकि भविष्य में मुख्यालय का भार कम करने के लिए जिला स्तर पर ही इनके निपटारे की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल लेक्चरर के मेडिकल बिलों की जल्द प्रतिपूर्ति के लिए अलग से मेडिकल नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ये अधिकारी संयुक्त निदेशक स्तर का होगा। शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह के भीतर मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति के मामले निपटाने का लक्ष्य रखा है।
 सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे ने हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के दौरान ये जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष दयानंद दलाल और पूर्व अध्यक्ष किताब सिंह मोर के नेतृत्व में महानिदेशक से मिलने पहुंचा था। महानिदेशक विवेक अत्रे ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार हो चुकी है। इसे आपत्तियों के निपटारे के लिए जल्द ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

मनेठी को विधिवत मिला उप तहसील का दर्जा

बावल विधानसभा क्षेत्र के मनेठी गांव को बुधवार को विधिवत उप तहसील का दर्जा मिल गया। हालांकि अधिसूचना जारी करने का काम जाते-जाते हुड्डा सरकार करके गई थी, लेकिन नायब तहसीलदार की नियुक्ति के साथ यहां पर नए कार्यालय का लोकार्पण नई सरकार ने किया है। भाजपा विधायक डा. बनवारी लाल ने बुधवार को उप तहसील का उद्घाटन किया। इसमें 46 गांव शामिल किए गए हैं।

Friday, September 26, 2014

7036 पीजीटी आवेदनकर्ताओं के लिए यह खुशखबरी

7036 पीजीटी ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं के लिए यह खुशखबरी है कि वह पुन: एक बार और आवेदन कर सकेंगे। उनके दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन द्वारा दोबारा शुद्घि पत्र (कोरिजेंडम)निकाला जाएगा। शुद्धि पत्र निकलवाने के लिए स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने शुक्रवार को डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन हरियाणा को पत्र भी लिख दिया है।
कोड आॅफ कंडक्ट लागू होने की वजह से दोबारा शुद्धि पत्र प्रकाशित होने का मामला इलेक्शन कमीशन के पाले में है। लिहाजा मामले में सरकार के पहल की भी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद ही इलेक्शन कमीशन की अनुमति मिलेगी।
इलेक्शन कमीशन से अनुमति मिलने के बाद डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन ही गाइड लाइन तय करते हुए शुद्धि पत्र तैयार कराकर हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड काे भेजेगा। इसके प्रकाशन का जिम्मा बोर्ड के ऊपर होगा। इधर भास्कर से हुई बातचीत में एडिशनल डायरेक्टर सेकेंडरी एजूकेशन ने भी कह दिया है कि पत्र मिलते ही वह उसके आगे की कार्रवाई करेंगे।

Wednesday, September 3, 2014

अतिथि अध्यापकों को नहीं दिख रही उम्मीद की किरण

विधानसभा चुनाव से पहले पक्का होने की आस लगाए बैठे गेस्ट टीचर्स को एक और जोर का झटका लगा है। प्रदेश सरकार के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गेस्ट टीचर्स को तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति के तहत पक्का न कर पाने के पीछे कानूनी अड़चनों का हवाला दिया है। प्रदेश के गेस्ट टीचर्स सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री से सोमवार को वार्ता करने पहुंचे थे। संघ नेताओं ने मुख्यमंत्री से इसी कार्यकाल में आचार संहिता लगने से पहले गेस्ट टीचर्स का भी भला करने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने संघ के महासचिव सुभाष लांबा व वजीर सिंह को बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में ही गेस्ट टीचर्स पर सबसे अधिक मेहरबानी हुई है। इनका वेतन समय-समय पर बढ़ाया गया है। जो गेस्ट टीचर्स तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति की शर्तो को पूरा करते थे, उन्हें कॉलेज कैडर व आइटीआइ में पक्का कर दिया गया है। स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स इस नीति के तहत नहीं आते हैं। उन्होंने संघ के नेताओं को आश्वासन दिया कि बावजूद इसके वह तीन वर्षीय नीति का अध्ययन कराएंगे। अगर गेस्ट टीचर्स इसके तहत आते होंगे तो प्रदेश के महा अधिवक्ता व कानूनी सलाहकार से राय के लेकर उन्हें पक्का करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Tuesday, July 15, 2014

सीटीईटी (CTET) के लिए आवेदन करना महंगा

सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार सामान्य व ओबीसी के लिए 100 से 200 रुपये और एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए आवेदन करना 50 से 100 रुपये तक महंगा हो गया है। देश भर में सीटीईटी की परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.ctet.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त तक चलेगी।
सीटीईटी में आवेदन के लिए अब सामान्य व ओबीसी को पेपर-1 या पेपर-2 केलिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दोनों पेपर देने के लिए 1000 रुपये की राशि चुकानी होगी। इससे पहले इस यह फीस 500 और 800 रुपये थी। इसी तरह बीती परीक्षा के समय आवेदन के लिए एससी-एसटी व शारीरिक रूप से अशक्त वर्ग के लिए पेपर-1 या पेपर-2 के लिए भुगतान राशि 250 रुपये थी और दोनों पेपर के लिए 400 रुपये चुकाने पड़े थे, जबकि इस बार 300 और 400 रुपये कर दिए गए हैं।
परीक्षा की फीस चालान के माध्यम से, सिंडिकेट बैंक के सीबीएसई खाता में या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से चुकाई जा सकती है। अभ्यर्थी 12 से 19 अगस्त के बीच कर अपने आवेदन में ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। एडमिट कार्ड 22 अगस्त से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

Wednesday, July 9, 2014

9647 जेबीटी टीचर्स भर्ती परिणाम अब प्रमाण पत्रों की जांच के बाद


कई माह से भर्ती परिणाम का इंतजार कर रहे जेबीटी टीचरों को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि भर्ती का परिणाम तभी घोषित करे जब सभी उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों जिसमें अनुभव, डिग्री खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की तकनीकी जांच पूरी कर ले। जांच से पहले सरकार परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सकती। जींद निवासी महा सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ ने हरियाणा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव, स्कूल टीचर भर्ती बोर्ड व हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को 19 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है। याचिकाकर्ता के वकील जसबीर मोर ने सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया कि हरियाणा में चल रही टीचर भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों को सही जांच नहीं की जा रही। खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की जांच नहीं की गई। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से मांग कि नियुक्ति देने से पहले यह जांच पूरी होनी चाहिये न कि 2011 में चयनित 8285 जेबीटी अध्यापकों की तरह मामला बाद में सामने आए।

Saturday, July 5, 2014

डीएड (प्राथमिक शिक्षक) कोर्स में दाखिले की पहली सूची जारी

डीएड (प्राथमिक शिक्षक) कोर्स में दाखिले की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस बार भी लड़कियों ने मेरिट सूची में अपना दबदबा बनाए रखा। 80 फीसदी सीटों पर लड़कियों का कब्जा रहा है। ऐसे में लड़कियों में प्राथमिक शिक्षक बनने की चाहत लड़कों की अपेक्षा अधिक दिख रही है।
 मेरिट में आने वाले यह उम्मीदवार अब 8 जुलाई तक संबंधित अलॉट किए गए शिक्षण कॉलेज या डाईटस में अपना दाखिला ले सकते हैं। इस बार डीएड की फीस 25 हजार रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।
एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक प्रशिक्षण परिषद) गुड़गांव की ओर से डीएड कोर्स 2014-16 के लिए यह दाखिले किए जा रहे हैं। यह दाखिले दस जमा दो कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किए जा रहे हैं। प्रदेश भर में करीब 320 शिक्षण कॉलेजों व डाईटस में करीब 20 हजार सीटों के लिए यह दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है।
कोर्स में प्रवेश की पहली मेरिट सूची एससीईआरटी की वेबसाइट पर डाली गई है। सूची में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़कर बाजी मारी है। लड़कियों ने 80 फीसदी सीटों पर अपना कब्जा किया है। निर्धारित तिथि आठ जुलाई तक दाखिला न लिए जाने पर उम्मीदवारी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।
 उम्मीदवार अगली काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेगा। कोर्स की दूसरी कट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी। इससे पहले उम्मीदवार नौ से 12 जुलाई तक अपने च्वाइस के ऑप्शन फि र से भर सकते हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। दूसरी लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 16 से 20 जुलाई के बीच अपना दाखिला सुनिश्चित करना होगा।

Monday, June 30, 2014

हरियाणा पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण 7 जुलाई से

हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस में 8275 पुरुष कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण 7 जुलाई से दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षण 14 अगस्त तक जारी रहेगा।1शारीरिक माप एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित चौधरी देवीलाल स्टेडियम में 7 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा। इसी प्रकार यह परीक्षण अंबाला शहर के सेक्टर-10 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में भी 14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा।
 पुरुष सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया था। अब इसका कार्यक्रम दोबारा घोषित किया गया है। चौ. देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3 पंचकूला में उम्मीदवारों की दौड़ एस्ट्रोटर्फ ट्रैक पर कराई जाएगी। 800 मीटर की दौड़ जूता पहनना जरूरी होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षण का कार्यक्रम पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सभी पात्र उम्मीदवार परीक्षण में उपस्थिति के लिए अपना-अपना दिन तथा समय वेबसाइट पर देख सकते हैं। याद रहे कि पुरुष कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) के फेल होने की वजह से बीच में रोक देनी पड़ी थी। पुलिस कांप्लेक्स मधुबन में इस डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया था। सिक्योरिटी के लिहाज से वहां पहले से जैमर लगे हुए हैं।

Friday, June 27, 2014

डीयू में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम समाप्त

चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाईयूपी) को वापस लेने पर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह की सहमति के बाद डीयू और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बीच गतिरोध समाप्त हो गया है।
कुलपति ने शुक्रवार को यूजीसी के समक्ष समर्पण करते हुए वक्तव्य जारी किया कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम वापस लेते हुए डीयू 2012-2013 सत्र की तर्ज पर ही दाखिले लेगा। दाखिला प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रिंसिपलों की 12 सदस्यीय समिति विचार करेगी। संभावना जताई जा रही है कि दाखिले मंगलवार से शुरू हो सकते हैं। चार वर्षीय पाठ्यक्रम वापस होने पर शिक्षक व छात्र संगठनों ने खुशी जताई है।

HSTSB - PGT Sanskrit Result Out

HARYANA SCHOOL TEACHERS SELECTION BOARD
BAYS NO. 73-76, SECTOR-2, PANCHKULA
                 (www.hstsb.gov.in)


PGT Sanskrit (Cat. No. 10)/Advt. No. 1/2012 (1465 Posts)

RESULTS-OTHER THEN MEWAT CADRE

Click Here to see Results

Tuesday, June 24, 2014

जुलाई में मिलेंगे पीजीटी को नियुक्ति पत्र

अनुभव के आधार पर चयनित पीजीटी को नियुक्ति के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई महीने में स्कूल खुलने पर ही पीजीटी को शिक्षा निदेशालय से नियुक्ति आदेश जारी होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पीजीटी को आश्वस्त किया है कि उन्हें स्कूल खुलते ही ज्वाइनिंग दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन पीजीटी के साथ मुलाकात में दिया। काफी संख्या में चयनित उम्मीदवार मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। हुड्डा से मिलने के लिए नव चयनित पीजीटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पंचकूला से ऑटो व कारों में वे मुख्यमंत्री आवास के पास तो पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। चूंकि उन्हें मुलाकात का समय मुख्यमंत्री की ओर से नहीं मिला था। पीजीटी ने जबरन आगे बढ़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें पीछे हटा दिया। इस दौरान पुलिस व चयनित उम्मीदवारों की काफी नोकझोंक भी हुई। इसके बाद सीआइडी कर्मियों ने हस्तक्षेप करते हुए पीजीटी को हुड्डा से वार्ता के लिए दस मिनट का समय दिया।

Monday, June 16, 2014

डीयू में 54 हजार सीटों के लिए पौने तीन लाख आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दो जून से शुरू आवेदन प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत 54 हजार सीटों के लिए आवेदन का आंकड़ा देर रात पौन तीन लाख के पार पहुंच गया। यानी हर सीट के लिए इस बार लगभग पांच आवेदन आए हैं। वहीं इस बार डीयू में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या ने नया रिकार्ड बनाया है। शाम छह बजे तक ही ऑनलाइन व आफलाइन आवेदनों की कुल संख्या पौने तीन लाख को पार कर गई। रात साढ़े दस बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की कुल संख्या दो लाख 43 हजार 588 थी।

सेंट स्टीफंस में एक सीट पर 58 उम्मीदवार
डीयू के सेंट स्टीफंस कालेज में दाखिले की ललक छात्रों के बीच अब भी जारी है। कॉलेज के विभिन्न विषयों में मात्र 400 सीट के लिए शाम छह बजे तक 23,330 छात्रों ने आवेदन किया था। प्रति सीट आंकड़ा निकालने पर कालेज में एक सीट के लिए 58 आवेदन आए।

Sunday, June 15, 2014

सात दिन में पक्का होंगे 5200 चालक-परिचालक

हरियाणा रोडवेज में अनुबंध पर कार्यरत 8200 चालक-परिचालकों में से 5200 को सात दिन में पक्का कर दिया जाएगा। जुलाई महीने से पक्का होने वाले कर्मचारियों को दोगुना वेतन मिलेगा। सरकार इन्हें 1 जनवरी से जून महीने तक का एरियर देने पर भी सहमत हो गई है। जिन कर्मचारियों ने पक्का होने के लिए सरकार की नीति से सहमति का शपथ पत्र अभी नहीं दिया है, अगर वे भी इस महीने शपथ पत्र दे देते हैं तो उन्हें भी नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है।
प्रदेश के उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला रोडवेज कर्मियों के लिए एक बार फिर खेवनहार साबित हुए हैं। कर्मचारियों को उनका हक दिलाने में सुरजेवाला की अहम भूमिका रही है। रोडवेज तालमेल कमेटी व सरकार के बीच वह कड़ी की तरह काम कर रहे थे। उन्होंने ही कर्मचारियों को वार्ता की मेज तक लाया।

Wednesday, June 11, 2014

हरियाणा में गेस्ट टीचर्स के भी आएंगे अच्छे दिन

हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स के भी अच्छे दिन आने वाले हैं। दिसंबर 2005 से नवंबर 2007 तक नियुक्त हुए अतिथि अध्यापकों को पक्का होने की आस बंध गई है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को गेस्ट टीचर्स के नियमितीकरण के लिए दस वर्षीय पॉलिसी बनाने पर सहमति जता दी। गेस्ट टीचर्स पक्का होने के लिए बीते कई दिनों से ताकत झोंके हुए थे। उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला की अध्यक्षता में चंडीगढ़ से लेकर कैथल तक बैठकों का लंबा दौर चला। सुरजेवाला पहले गेस्ट टीचर्स के दोनों गुटों को एक मंच पर लाए और उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से वार्ता तय कराई।

Tuesday, June 10, 2014

अध्यापक शिक्षा प्रणाली की मजबूती को सरकार ने बनाई कमेटी

प्रदेश सरकार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में राज्य में अध्यापक शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
कमेटी में हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, सिरसा के चौधरी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। बैठक में भुक्कल ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाया जा सके और वे संबंधित क्षेत्रों में नौकरी आसानी से हासिल कर सकें। मंत्री एक सप्ताह के पश्चात इस संबंध में कुलपतियों की समीक्षा बैठक लेंगी। बैठक में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत) डॉ डीडीएस संधू, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. एमएल रंगा, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति एचएस चहल, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति डॉ आरएस शर्मा, स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ केसी भारद्वाज, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद, स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन, स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक अत्रे मौजूद रहे।

हरियाणा में कई आयोगों के शीघ्र भरे जाएंंगे वैधानिक पद

हरियाणा सरकार वैधानिक पदों पर नियुक्ति करने में जुट गई है। कई आयोगों के पद खाली पड़े हैं। अगले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले ये सभी पद भर दिए जाएंगे।
शिक्षक भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है। इस पद पर भी इसी सप्ताह सर्च कमेटी सर्च कर लेगी। यह पद भी जल्द भरा जाएगा। 
 सूत्रों के मुताबिक हरियाणा लोक सेवा आयोग के दो सदस्य नियुक्त किए जाने हैं। ये पद हाल में रिक्त हुए हैं। इन पदों को भरने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव कार्यालय ने फाइल मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास भेज दी है। आयोग के ये पद भरने को आवेदन मांगे जा सकते हैं। वैसे अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है और नामों की सिफारिश राज्यपाल के पास भेजती है। राज्यपाल उसकी अनुमति देते हैं।
सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के दो पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया भी सोमवार को शुरू हो गई है। इस बार रिटायर्ड अफसरों या राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को ये पद मिल सकते हैं। पिछली बार दो पदों पर पत्रकार और एक पर रिटायर्ड अफसर को नियुक्त किया गया था।

हरियाणा में सहायक लेक्चरर की भर्ती का मामला


हरियाणा में सहायक लेक्चरार की भर्ती के लिए अब सभी पीएचडी धारक आवेदन कर सकेंगे, एक हफ्ते के भीतर। इसके बाद समयावधि में वृद्धि नहीं की जाएगी, क्योंकि राज्य में अध्यापकों की कमी है और भर्ती करनी जरूरी है।
यह आदेश हाईकोर्ट के जस्टिस महेश ग्रोवर एवं जस्टिस जसपाल सिंह ने सुमित्रा बिश्नोई द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए सोमवार को दिया।

Wednesday, June 4, 2014

हरियाणा शिक्षक चयन बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश शुरू

हरियाणा सरकार ने राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश आरंभ कर दी है। मुख्यमंत्री के नजदीकी नंदलाल पूनिया के इस पद से इस्तीफा देने के बाद दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बोर्ड के सदस्य ज्ञान सहोता को कार्यवाहक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुख्यमंत्री के विश्वासपात्रों में गिने जाने वाले ज्ञान सहोता को तीन जनवरी को बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। मुख्य सचिव एससी चौधरी की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के कालेजियम की बैठक में पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। कालेजियम का सदस्य होने के नाते शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डॉ. डीडीएस संधू ने बैठक में भागीदारी की। यह समिति इस पद के लिए विशेष रूप से शैक्षणिक या प्रशासनिक क्षेत्र के उचित वरिष्ठ स्तर के अनुभवी व विशेषज्ञ व्यक्ति की तलाश कर रही है। हरियाणा स्कूल टीचर सलेक्शन बोर्ड के पास वार्षिक आधार पर 5000 से 7000 स्कूल टीचर भर्ती करने का कार्य है। वर्ष 2013-14 के दौरान इस बोर्ड ने करीब 8000 स्नातकोत्तर अध्यापकों की भर्ती की है। दूसरा, 10000 प्राथमिक स्तर के अध्यापकों की चयन प्रक्रिया पाइप लाइन में हैं। आवेदन आने के बाद समिति की अगली बैठक जल्दी बुलाने की बात कही गई है।

Monday, June 2, 2014

एमडीयू रोहतक करवाएगा बीएड में विद्यार्थियों के दाखिले

प्रदेश सरकार ने बीएड परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर
दी है। जिसके तहत परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी इस बार
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को सौंपी गई है। बीएड के
दाखिले के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। प्रदेश के
490 कॉलेजों में प्रवेश के लिए एमडीयू प्रशासन आवेदन मांगेगे। एमडीयू से संबद्ध बीएड के करीब 300 कॉलेज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से संबद्ध करीब 160 कॉलेज तथा चौ. देवीलाल विवि सिरसा के करीब 30 कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में बीएड के करीब 60 हजार विद्यार्थियों के दाखिले होने हैं।

Friday, May 30, 2014

वर्ष 2000 में नियुक्त जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट का फैसला मंजूर

वर्ष 2000 में हरियाणा में नियुक्त किए गए 3206 जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) में से 2985 शिक्षकों की नियुक्ति रद करने के हाई कोर्ट के एकल बैंच के फैसले के खिलाफ डिविजन बैंच में दायर अपील पर हरियाणा सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। इसमें सरकार ने 2985 शिक्षकों की नौकरी को लेकर अंतिम फैसला लेने के लिए डिविजन बैंच के पाले में गेंद डाल दी है। अपने जवाब में प्रदेश सरकार ने इनसे संबंधित कोई भी नीति बनाने या निर्णय लेने में खुद को अक्षम बताया है। हाई कोर्ट में शुक्रवार को दायर जवाब में प्रदेश सरकार ने कहा कि वह हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार इस मामले में कोई कदम नहीं उठा पाई है। सरकार ने कोर्ट को बताया कि बैंच जो भी निर्णय लेगी, वह उसे मंजूर होगा।

Thursday, May 29, 2014

सरकारी कालेजों में इस बार ऑनलाइन होगा आवेदन

सभी सरकारी कालेजों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए इस साल नई प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने इस साल कालेजों के लिए आवेदन फार्म की प्रिंटिंग नहीं कराने का फैसला लिया है। सभी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन फार्म कालेज वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
विद्यार्थियों को आवेदन फार्म ऑनलाइन ही भरने की सुविधा मिल सकेगी। 2014 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन फार्म वेबसाइट पर अगले दो दिन में उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।
शुक्रवार को ऑनलाइन आवेदन को फाइनल अप्रूवल के लिए उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है।

Wednesday, May 28, 2014

हरियाणा में कच्चे कर्मचारी होंगे नियमित

  • नीति के अंतर्गत ग्रुप बी, सी व ‘डी’ के कर्मचारी
  • 28 मई 2014 को हो तीन वर्ष की अवधि पूरी
  • गेस्ट टीचर्स इसके दायरे में नहीं

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को साधने के लिए बड़ा पासा फेंका है। विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पंजाब की 2011 की नियमितीकरण नीति के तहत नियमित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। अनुबंध आधार पर लगे तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पंजाब सरकार की नीति 28 मई 2014 से हूबहू लागू की जाएगी। पंजाब सरकार की 28 मार्च 2011 को लागू नीति के अंतर्गत ग्रुप बी, सी व ‘डी’ के ऐसे कर्मचारी जो सरकार या राज्य सरकार की स्वीकृत एजेंसियों के माध्यम से अनुबंध आधार पर 28 मई 2014 को तीन वर्ष की अवधि पूरी करते है तथा स्वीकृत रिक्त पदों के विरुद्ध लगे थे, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा।

गेस्ट टीचर्स के नियमित होने की आस धूमिल

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स की नियमित होने की आस धूमिल होती जा रही है। मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों को पक्का करने में असमर्थता जताई है। हुड्डा ने टीचर्स को न तो कोई पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया है, न ही पक्का करने का। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि वह गेस्ट टीचर्स का अच्छा ही करेंगे।
मंगलवार को गेस्ट टीचर्स का 33 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मुलाकात करने नई दिल्ली पहुंचा था। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने अध्यापकों की मांगों को हुड्डा के समक्ष उठाया। काफी देर तक गेस्ट टीचर्स की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता भी हुई, मगर अंतत निराशा ही हाथ लगी।
 हुड्डा ने दो टूक कह दिया कि वह उन्हें पक्का नहीं कर सकते। उनके बारे में उन्होंने जो सोच रखा है वह बेहतर ही है। कैबिनेट बैठक में गेस्ट टीचर्स को पक्का करने का निर्णय लेना होता तो वह कभी का ले चुके होते।

Tuesday, May 27, 2014

सिविल सेवा परीक्षा अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त मौके

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपीएससी ने प्रतिभागियों को दो अतिरिक्त मौके देने की घोषणा की है। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त मौके देने का फैसला किया है। उन्हें आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। यह बदलाव सिविल सेवा परीक्षा, 2014 से प्रभावी होंगे। अब सामान्य श्रेणी के प्रतिभागियों को चार के बजाय छह और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सात के बजाय नौ मौके मिलेंगे, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पहले ही कोई उम्र और मौकों की कोई सीमा नहीं है। इसके जरिये आइएएस, आइपीएस, आइएफएस और आइआरएस के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

सीबीएसई दिल्ली और देहरादून को छोड़कर बाकी सभी परिणाम आज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दिल्ली और देहरादून को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित करेगा। इलाहाबाद, पटना, पंचकुला, गुवाहाटी, अजमेर और भुवनेश्वर का परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे निकाला जाएगा। दिल्ली और देहरादून का परिणाम 29 मई को आएगा। छात्र परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Saturday, May 24, 2014

हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

हरियाणा में शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर दायर याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शिक्षक भर्ती बोर्ड व राज्य में बनाए गए अन्य भर्ती प्राधिकरणों को राजनीतिक लाभ के लिए बनाए प्राधिकरण बताते हुए याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए संविधान के उस प्रावधान पर ध्यान नहीं दिया जिसमें एचपीएससी के समान भर्ती बोर्ड बनाना प्रावधान का उल्लंघन माना गया है। याचिका में मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा सरकार, हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी), शिक्षक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन नंद लाल पुनिया एवं बोर्ड के अन्य सदस्यों को प्रतिवादी बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होने की संभावना है।

हरियाणा प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त स्कूल और संस्थानों में पहली से दसवीं कक्षा तक के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग और स्कूलों को भी भेज दी गई है। योजना के तहत कक्षा छठीं से 10वीं तक के हॉस्टलर्स और डे-स्कॉलर्स को दाखिला फीस के रूप में 500 रुपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति मिलेगी।होस्टलर्स को ट्यूशन फीस 300 रुपये और डे-स्कोलर्स को 350 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। एक शैक्षणिक वर्ष में दस महीने के लिए रखरखाव भत्ता दिया जाएगा। कक्षा पहली से 5वीं के डे-स्कोलर्स को 100 रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी। जबकि, कक्षा छठीं से दसवीं के होस्टलर्स 600 रुपये और डे-स्कोलर्स को एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह है शर्तें
हरियाणा का निवासी हो
पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हो
वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम हो

सिविल सेवा परीक्षा का नोटिस 31 मई को होगा जारी

इस साल की होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) मई के आखिर में नोटिस जारी करेगा। यूपीएससी ने कहा है कि 31 मई को त्रिस्तरीय सिविल सेवा परीक्षा, 2014 के लिए नोटिस जारी की जाएगी। दी गई समय सारिणी के मुताबिक, सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा इस साल 14 अगस्त को, जबकि मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर को प्रस्तावित है।

एमडीयू में कंपार्टमेंट विद्यार्थियों को दाखिला नहीं

इस बार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी कालेज में स्नातक कक्षाओं में उन विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिल पाएगा जो बारहवीं कक्षा में प्राप्त कंपार्टमेंट और रीअपीयर होंगे। एमडीयू की ओर से जारी नए शैक्षणिक सत्र के शेड्यूल के अनुसार यह निर्णय जारी हुआ है। एमडीयू के इस आदेश से उन विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई है, जिनके अभी बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने हैं। पिछली बार सरकारी कालेजों में सीटें भरने के लिए तीसरी कटआफ लिस्ट निकलने के बाद ऐसे विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ दाखिला दे दिया गया था। इस बार सीटें खाली रहें तो भी कंपार्टमेंट प्राप्त विद्यार्थियों के दाखिलों पर विचार नहीं करने का फरमान जारी हुआ है। इससे सैकड़ों विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि कला संकाय में हर साल काफी सीटें खाली रहती हैं।

Thursday, May 22, 2014

हरियाणा सरकार ने क्लर्क के लिए दस जमा दो की योग्यता कम की

हरियाणा सरकार ने उन पूर्व सैनिकों को उनकी सैन्य सेवा अवधि का आकस्‍मिक अवकाश देन का फैसला किया है जो सेना से रिटायरमेंट के बाद सिविेल सर्विस में आते हैं। इसके अलावा ग्रुप डी से क्लर्क पद पर प्रमोशन के लिए दस जमा दो की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करने की शर्त भी हटा ली गई है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी और रेस्टोरर से क्लर्क पद पर पदोन्नति के लिए दस जमा दो की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी करने की शर्त केवल ऐसे कर्मचारियों पर लागू होगी, जोकि 8 नवंबर, 2013 के बाद भर्ती हुए हैं। मुख्य सचिव कार्यालय ने वीरवार को आदेश जारी कर दिया है।

Tuesday, May 20, 2014

शिक्षा विभाग ने मांगा गेस्ट फैकल्टी का रिकॉर्ड

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी का रिकॉर्ड मांगना शुरू कर दिया है। स्कूल एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों से गेस्ट फैकल्टी की विस्तृत रिपोर्ट 23 मई तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि जिले में गेस्टफैकल्टी की अपडेट की गई जानकारी और संख्या की जानकारी विभाग को भेजी जाए। इसके लिए एक निर्धारित परफोर्मा भी विभाग की ओर से भेजा गया है। पत्र में निर्देश जारी किए गए हैं कि इसकी विस्तृत जानकारी 23 मई से पहले विभाग को भेज दी जाए। इस परफोर्मा में गेस्ट फैकल्टी का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, कब से ड्यूटी पर लगे हैं, कैटेगरी, शैक्षणिक योग्यता, ड्यूटी कहां है आदि जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा यदि किसी गेस्ट टीचर का एचटेट पास हो चुका है तो उसकी जानकारी भी देनी होगी।

हरियाणा में लंबित भर्ती प्रक्रिया होंगी पूरी

साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त किया जा सकता है
6783 लिपिकों की भर्ती जून तक पूरी होने के आसार


हरियाणा में चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियों की प्रक्रिया जोर पकड़ सकती है। प्रदेश सरकार पिछले दो सालों से लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने व लंबित रिजल्ट घोषित करने के साथ ही कुछ और नई भर्तियां कर सकती है। इसके लिए सभी विभागों से ब्यौरा मांगा जा रहा है। राज्य सरकार नियुक्तियों में साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के अनुकूल नहीं आए हैं। अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में राज्य सरकार ने सबसे पहले लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों विभिन्न विभागों, बोर्ड एवं निगमों मे लगभग 65000 भर्तियां करने का निर्णय लिया था।


हरियाणा बोर्ड का 12वीं का परीक्षा परिणाम 2 जून, 10वीं 5 जून को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है। बोर्ड ने दोनों परिणामों को जारी करने की संभावित तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड के अनुसार दो जून को 12वीं कक्षा और पांच जून को 10वीं व हरियाणा ओपन स्कूल का परिणाम जारी किया जाएगा।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले वर्ष से बोर्ड पर पांच जून से पहले 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने का दबाव बना हुआ है। इसी के तहत बोर्ड जून के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने जा रहा है। इस बारे में हरियाणा बोर्ड की प्रवक्ता का कहना है कि तारीखों में अगर कोई बदलाव होगा तो वेबसाइट पर सूचना डाल दी जाएगी। परिणाम की सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर ही मिलेगी। इसलिए विद्यार्थी इस पर पैनी नजर रखें। इसके अलावा जल्द ही एक फोन नंबर भी जारी किया जाएगा। जिस पर कॉल व मैसेज कर परिणाम की जानकारी ली जा सकेगी।

Monday, May 19, 2014

सीबीएसई 10वीं परिणाम की घोषणा आज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा आज मंगलवार 20 मई को शाम चार बजे करेगा। छात्र परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा टेलीफोन से भी जान सकेंगे।

Sunday, May 18, 2014

हरियाणा पुलिस भर्ती के परिणाम पर रोक की मांग खारिज

हरियाणा पुलिस भर्ती द्वारा की जा रही सिपाहियों की भर्ती के परिणाम पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।
भिवानी सुधार मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार ने याचिका में आरोप लगाया था कि पुलिस भर्ती में नियम नहीं अपनाए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश हैं और केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने पुलिस भर्ती के लिए माणक तय किए हैं।
हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने भर्ती के लिए कोई नियम नहीं अपनाए। भर्ती प्रक्रिया के संबंध में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस भर्ती से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कोई जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई।
भर्ती नियमों के तहत की जानी चाहिए और मौजूदा भर्ती के परिणाम पर रोक लगानी चाहिए। हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

Thursday, May 15, 2014

सरकारी स्कूलों में कार्यरत टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों को भी देना होगा एसेसमेंट टेस्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 60 हजार टीजीटी व जेबीटी शिक्षकों को भी अब एसेसमेंट टेस्ट देना होगा। 26 व 30 मई को होने वाले इस टेस्ट का संचालन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी टीजीटी व जेबीटी के एसेसमेंट टेस्ट लेने का फैसला किया है। विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन को पत्र प्रेषित कर ट्रेनिंग निड टेस्ट लेने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकारी स्कूलों में पहले से कार्यरत शिक्षकों के टेस्ट लेने के पीछे की सोच क्या है। माना यह जा रहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने को शिक्षकों की परख की जा रही है। यह फैसला जल्दबाजी में लिया माना जा रहा है।

Wednesday, May 7, 2014

त्रिपुरा हाईकोर्ट ने दस हजार शिक्षकों की सेवाएं खत्म की

त्रिपुरा हाईकोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए गए 10 हजार 323 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही दिसंबर 2014 तक नई भर्ती प्रक्रिया से इन पदों को भरने का आदेश दिया है।

तैयार की जा रही हरियाणा पीजीटी अध्यापकों की भर्ती लिस्ट

लोकसभा चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद पिछले दो वर्ष से लटक रही पीजीटी अध्यापकों की भर्ती की सूची जारी होने की संभावना है। इस पर तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद है कि 31 मई से पहले-पहले सूची जारी हो जाएगी। हरियाणा अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की इस संबंध में संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। इसी आधार पर पीजीटी अध्यापकों की भर्ती लिस्ट को तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।
 बताया जाता है कि संस्कृत, बायोलाजी व फिजिकल एजूकेशन के परिणाम लंबे समय से रुके हुए थे। आचार संहिता खत्म होते ही इन विषयों के शिक्षकों की सूची जारी होनी है।

Sunday, April 27, 2014

सितंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET 2014 कराने की तैयारी


अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल सितंबर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हो सकती है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरा प्रपोजल तैयार कर लिया है।
बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा के लिए लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद इस प्रपोजल को स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसी साल फरवरी में एचटेट परीक्षा ली थी। मगर, उस समय गहरी धुंध के कारण कई परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए थे। वहीं मार्च और अप्रैल में शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के कारण एचटेट परीक्षा नहीं करा सकता।
इसी प्रकार अक्टूबर में भी इन कक्षाओं की पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं होती हैं। दूसरी ओर दिसंबर और जनवरी में भी धुंध और सर्दी के कारण एचटेट परीक्षा का सफल संचालन नहीं कराया जा सकता। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड प्रशासन ने आगामी एचटेट परीक्षा इसी साल सितंबर के बीच में ही कराने का प्लान बनाया है।


Friday, April 25, 2014

हरियाणा पीजीटी हिंदी की नियुक्तियों को चुनाव आयोग की हरी झंडी

केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में पीजीटी हिंदी के चयनित पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। आयोग की मंजूरी के बाद 593 पुरुष पीजीटी उम्मीदवारों की जल्द नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। ये उम्मीदवार बीते डेढ़ महीने से नियुक्ति पत्र के लिए दर-दर भटक रहे थे। बृहस्पतिवार को जैसे ही चुनाव आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की स्वीकृति मिलने की ई-मेल राज्य निर्वाचन विभाग में पहुंची, इनकी उम्मीदों को पंख लग गए।

Tuesday, April 15, 2014

यूजीसी नेट के लिए आवेदन आवेदन प्रक्रिया शुरू

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने जून में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी की मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समन्वयक केंद्र पर फॉर्म भेजना होता है। इसके बाद समन्वयक केंद्र की वेबसाइट पर छात्रों को परीक्षा केंद्र और अन्य जानकारी दी जाती है।
इस बार हरियाणा में दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल को नई समन्वयक यूनिवर्सिटी बनाया गया है। जबकि, गुड़गांव-फरीदाबाद के लिए वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी को समन्वयक यूनिवर्सिटी बरकरार रखा है।
यूजीसी के मुताबिक, जून में होने वाली परीक्षा के लिए देश भर में सात नए समन्वयक यूनिवर्सिटी बनाई गई है। इसका मकसद छात्रों को सहूलियत देना है।

Sunday, April 13, 2014

हरियाणा नौकरी व दाखिले के समय सत्यापित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का झंझट खत्म

हरियाणा प्रदेश सरकार ने नौकरी व दाखिले के समय सत्यापित प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने का झंझट खत्म कर दिया है। मूल प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज अब साक्षात्कार के समय ही दिखाने होंगे। राज्य सरकार ने स्व-प्रमाणीकरण के प्रावधान के तहत यह व्यवस्था लागू की है। अब आवेदकों को विभिन्न संगठनों या शैक्षणिक संस्थानों में नौकरियों या दाखिले के लिए आवेदन करते समय अंक तालिका जैसे दस्तावेजों या प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियां लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार के अनुसार स्व-प्रमाणीकरण प्रणाली नागरिक मैत्री है और इससे धन और समय की बचत होती है। अभी तक आवेदकों को प्रमाण पत्र सत्यापित कराने के लिए अधिकृत अधिकारियों के पास चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे जल्द ही छुटकारा मिलने की उम्मीद है। स्व-प्रमाणीकरण को अपनाने की दूसरा प्रशासनिक सुधार आयोग अपनी 12वीं रिपोर्ट ‘सिटीजन सैंटरिक एडमिनिस्टेशन - द हर्ट आफ गवर्नेस’ में प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए सिफारिश कर चुका है। इस पर गौर के बाद सरकार ने मामले पर पुनर्विचार कर यह फैसला लागू किया है। अब सरकारी कार्यालयों के अलावा अर्ध-सरकारी, बोर्डो, निगमों, स्कूलों व संगठनों में आवेदकों के आवेदन स्व-सत्यापित दस्तावेज या प्रमाणपत्र के साथ ही स्वीकार किए जाएंगे। अभी तक प्रमाणपत्रों के सत्यापन में काफी श्रम लग जाता था

Sunday, March 16, 2014

केवीएस स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों को सप्ताह में पांच ही दिन जाना होगा स्कूल

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अब सप्ताह में सिर्फ पांच ही दिन स्कूल जाना होगा। नए सत्र के लिए सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्रिंसिपलों को सकरुलर जारी कर दिया गया है, जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच दिन ही स्कूल लगाने का निर्देश दिया गया है। प्राइमरी विंग के बच्चों को अब सप्ताह में पांच दिन ही स्कूल आना होगा, लेकिन शिक्षक छह दिन स्कूल आएंगे। फाइव डेज वीक कांस्पेट को लागू करने के पीछे आरटीई एक्ट 2009 के प्रावधानों को ध्यान में रखा गया है। इसको लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई गई थी जिसके सुझावों पर यह फैसला लिया गया है। कमेटी की सिफारिशों के बाद केवीएस बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक छोटे बच्चों को सप्ताह में दो दिन ब्रेक मिलना चाहिए। इससे प्राथमिक कक्षाओं के लिए तरह-तरह की एक्टिविटीज और अध्यापकों को सीसीई स्कीम को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए और समय मिलेगा।
आरटीई एक्ट के अनुसार पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 200 और छठी व आठवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए 220 वर्किग डेज होने चाहिए। केवीएस के एक्पर्ट कमेटी की गणना के अनुसार अगर फाइव डेज वीक होता है तो 207 वर्किग डेज होंगे।

Friday, March 7, 2014

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने वाले 90 फीसद टीचर फर्जी

अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने में प्रदेश के 90 फीसद जेबीटी टीचरों ने बड़े-बड़े मुन्ना भाइयों को भी पीछे छोड़ दिया है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) मधुबन की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि वर्ष 2011 में नियुक्ति पाने वाले जेबीटी टीचरों में सिर्फ 1093 ऐसे हैं, जिन्होंने पात्रता परीक्षा सही तरीके से पास की है।
शुक्रवार को हाई कोर्ट में मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक डी सुरेश कुमार ने हलफनामा देकर बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर शिक्षा विभाग ने 2011 में जेबीटी टीचर नियुक्त हुए 8285 टीचरों द्वारा फर्जी तरीके से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने की जांच शुरू की थी। विभाग ने सभी टीचरों के आवेदन फार्म व उत्तरपुस्तिका (ओएमआर सीट) पर अंगूठे के निशान की जांच की व इसकी एफएसएल जांच करवाई। एफएसएल जांच में जो रिपोर्ट आई वह चौंकाने वाली है। जांच में केवल 1093 टीचर ऐसे मिले जिनके अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन फार्म व उत्तर पुस्तिका पर अंगूठे के निशान एक जैसे मिले। बाकी 6800 टीचरों के अंगूठे के निशान नहीं मिल रहे हैं। इससे इन टीचरों का अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करना संदेह के दायरे में है।
हलफनामे के अनुसार एफएसएल जांच में पाया गया कि केवल 1093 शिक्षकों ने सही तरीके से परीक्षा पास की है, जबकि 751 टीचरों ने फर्जी तरीके से परीक्षा पास की है। रिपोर्ट के अनुसार 6049 टीचर परीक्षा पास करने में संदिग्ध पाए गए हैं। 390 टीचर ऐसे हैं जिन्होंने या तो नौकरी छोड़ दी है या भय की वजह से अपने अंगूठे की जांच नहीं करवाई या अन्य कारणों से वे जांच में नहीं आ पाए। 2 टीचर ऐसे हैं जिनका रिकार्ड नहीं मिल पाया।

भर्ती में बड़े स्तर पर हुई धांधली : हाई कोर्ट के जस्टिस एजी मसीह ने इस जांच रिपोर्ट को रिकार्ड पर रखते हुए सरकार को निर्देश दिया कि संदिग्ध 6049 की पूर्ण जांच कर अगली सुनवाई तक कोर्ट में पेश की जाए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील जसबीर मोर ने कोर्ट को कहा कि जांच में साफ हो गया है कि इस भर्ती में बड़े स्तर पर धांधली हुई है, लिहाजा इनकी भर्ती रद कर याचिकाकर्ता व प्रतीक्षा सूची में रहे उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाए। मोर ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में सरकार की तरफ से शुरू में कहा गया था कि दोषी टीचर्स के प्रमाण पत्र रद कर उनके खिलाफ पुलिस जांच कराई जाएगी।

Sunday, February 23, 2014

सीएम हुड्डा ने कहा कोर्ट का फैसला आते ही करेंगे गेस्ट टीचर नियमित

काफी समय से अनशन पर बैठे हरियाणा के अतिथि अध्यापकों का अनशन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को तुड़वा दिया। जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे आधा दर्जन अध्यापकों के पास पहुंचे हुड्डा ने अध्यापकों को जूस पिलाया और उनके हित में जल्द फैसला करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले पर फैसला आते ही अध्यापकों को नियमित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल करने के दौरान बर्खास्त किए गए 13 शिक्षकों को 25 फरवरी से नियमित करने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री के बुलावे पर हरियाणा भवन पहुंचे एक दर्जन अध्यापकों ने कई अन्य मांगें भी रखीं।

बहाल होंगे बर्खास्त अतिथि अध्यापक
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बर्खास्त 13 अतिथि अध्यापकों की बहाली के आदेश सोमवार तक जारी हो जाने का भरोसा दिलाया है। शिक्षा निदेशालय ने रविवार को समझौता वार्ता से पहले अतिथि अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया था।

Monday, February 17, 2014

अब HTET 2013-14 Result 20 फरवरी को घोषित किए जाने की संभावना

एक ओर जहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा का परिणाम की घोषणा को दो दिन के लिए और टाल दिया है, वहीं फेसबुक पर परीक्षा परिणाम कुछ लोगों ने दर्शाना शुरू कर दिया है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 17 फरवरी को एचटेट का परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना बताई गई थी। मगर बोर्ड ने कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस परीक्षा परिणाम को घोषित नहीं किया। अब 20 फरवरी को एचटेट परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। इस बार एचटेट परीक्षा में प्रदेश भर से तीन लाख 82 हजार 679 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. केसी भारद्वाज का कहना है कि एचटेट परीक्षा को लेकर अभी थोड़ा विलंब हो सकता है, क्योंकि इसकी प्रक्रिया अभी चल रही है।

Thursday, February 6, 2014

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक - वर्ष 2000 से आज तक पंजीकृत को मर्सी चांस

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों पर मेहरबान हो गया है। वर्ष 2000 से आज तक किसी कारण से डिग्री लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा का विशेष अवसर देगा। उत्तीर्ण होने, री-अपीयर करने व (इंप्रूवमेंट) अंक सुधार के लिए परीक्षा दी जा सकेगी। मदवि प्रशासन को लंबे समय से पुराने विद्यार्थी मर्सी चांस (अनुकंपा अवसर) की मांग कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2004 तक पंजीकृत विद्यार्थियों को अनुकंपा अवसर देने का निर्णय लिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ विद्यार्थियों ने पंजीकरण अवधि बढ़ाने की मांग उठने लगी, जिनको इस अवधि में शामिल नहीं किया गया था। पुराने विद्यार्थियों ने फिर से कुलपति दरबार में गुहार लगाई। आखिरकार विवि ने वर्ष 2000 में पंजीकृत पुराने सभी विद्यार्थियों को स्वर्णिम अवसर देने के फैसले पर मोहर लगा दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 7 मार्च से

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक सप्ताह पहले करवाने का फैसला किया है। बोर्ड 7 मार्च से परीक्षाएं आयोजित करेगा। हालांकि इससे पहले बोर्ड प्रशासन ने संभावित तिथि 15 मार्च निर्धारित की थी, लेकिन चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। 10वीं कक्षा के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएं एक सप्ताह पहले आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

Monday, February 3, 2014

HTET Result व Answer Key 20 फरवरी तक

एक व दो फरवरी को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम व उत्तर कुंजी एक साथ जारी होगी। बोर्ड के मुताबिक 20 फरवरी तक रिजल्ट व आंसर-की वेबसाइट पर डाली जा सकती हैं। बोर्ड सचिव ने इस संदर्भ में अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है, ताकि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सके।
एक्सपर्ट टीम करेगी उत्तर कुंजी की जांच : एचटेट प्रश्नों की उत्तर कुंजी में कोई गलती की गुंजाइश न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए संबंधित विषयों के विशेषज्ञों की एक कमेटी प्रश्न-उत्तरों की जांच करके उत्तर कुंजी तैयार करेगी। इसके साथ साथ रिजल्ट भी तैयार हो जाएगा
उत्तर कुंजियों पर उठे थे सवाल: वर्ष 2014 से पहले हुए एचटेट प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी पर सवाल उठे हैं। जिसके चलते कोर्ट में भी आवेदकों ने याचिका लगाई है। जिन्हें बाद में रियायत मिली है। बोर्ड इस बार उत्तर कुंजी को लेकर काफी संजीदा है। इस कारण इस बार पहले से ही उत्तर कुंजी विषय एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी। इसके लिए तीन अलग-अलग टीम बनाने की प्लानिंग की जा रही है ताकि तीनों टीमें उत्तर कुंजी तैयार करेंगी तभी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
"आगामी दस दिनों में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट की टीमें बनाकर उत्तर कुंजी व रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ताकि उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति दर्ज न हो। 20 फरवरी तक रिजल्ट घोषित करने को आधार मानकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।"
- डॉ. अंशज, सचिव हरियाणा शिक्षा बोर्ड

Sunday, February 2, 2014

मार्च से 10 फीसद बढ़ेगा केंद्रीय कर्मियों का डीए 20

लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में दस फीसद बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है। मार्च में इसका एलान हो सकता है। इससे पहले गत सितंबर में भी डीए में दस फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। सरकार के इस कदम से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 30 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। सितंबर, 2013 में डीए में 10 फीसद की वृद्धि से वह मूल वेतन का 90 फीसद हो गया था। पिछली बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2013 से प्रभावी हुई थी।

'वाट्स अप' पर बिकी एचटेट (HTET) की फर्जी 'की'

एचटेट नकली 'की' के सहारे परीक्षार्थियों को ठगने वाले दलालों ने इस बार 'की' बेचने के लिए वाट्स अप का सहारा लिया। जिन लोगों से रुपये ऐंठे उनके नंबर के आधार पर वाट्स अप से 'की' पहुंचा दी। पुलिस ने रविवार की परीक्षा में भी यमुनानगर व फतेहाबाद से दो युवकों को नकली की के साथ पकड़ा। की बेचने वाले युवकों से बरामद की का जब असल की से मिलान किया गया तो अधिकतर जवाब नहीं मिले। इसके बाद बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने बरामद की को नकली बताया। मगर, जांच में सेट ए के 150 में से 34, सेट बी के 150 सवालों में से 29, सेट सी के 39 और सेट डी के 40 जवाब सही मिले। इस बारे में बोर्ड सचिव डा. अंशज सिंह ने कहा कि ये तो कयास के आधार पर ठीक मिले है। अगर, कोई भी व्यक्ति 140 प्रश्नों के अनुमान से भी जवाब देता है तो इतने सही हो सकते हैं।

Tuesday, January 28, 2014

हरियाणा प्रदेश में 920 हाई स्कूलों में हेडमास्टर नियुक्त किए

 प्रदेश में 920 हाई स्कूलों में हेडमास्टर नियुक्त किए जा रहे हैं। चुने गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए प्रदेशभर से 29 जनवरी से बुलाया गया है। मंगलवार को ही हरियाणा शिक्षा विभाग के निदेशालय ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना अपलोड की है। इसके अनुसार 29 जनवरी को प्रदेश के हाई स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को, 30 को महिला शिक्षकों व 31 को शेष बचे शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। प्रदेश में लगभग साढ़े 15 सौ हाई स्कूलों में से केवल 250 में ही हेडमास्टर कार्यरत हैं।

Monday, January 27, 2014

2 फरवरी को एचटेट (HTET), दिल्ली में प्राइमरी टीचर परीक्षा

2 फरवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा व दिल्ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की प्राइमरी टीचर परीक्षा होने से हजारों विद्यार्थी असमंजस में हैं। हैरत की बात यह कि निर्धारित तिथि के साथ ही परीक्षा का समय भी एक ही है। ऐसे में विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व दिल्ली बोर्ड से परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है। वहीं, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी भारद्वाज का कहना है कि किसी भी सूरत में परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं होगा। एचटेट परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक है, वहीं दिल्ली बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस से साढ़े 12 बजे है। ऐसे में वे दोनों में से सिर्फ एक ही परीक्षा दे पाएंगे। हजारों परीक्षार्थी हैं जो इस दुविधा का शिकार हैं। उनके करियर के लिए दोनों ही परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण हैं। अगर बोर्ड ने परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं किया तो उन्हें किसी एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। बोर्ड को चाहिए कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि बदले।

Monday, January 20, 2014

हरियाणा के विभिन्न विभागों में 8672 पदों के लिए आवेदन

हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों में 8672 पदों को हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरने का निर्णय लिया है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी।
 इन पदों में क्लर्क के 6783 पदों को भरा जाएगा। स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 297 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी) के 349 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (द्वि-भाषी) के 311 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (अंग्रेजी) के 23 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (हिंदी) के 12 पद, जूनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (द्वि-भाषी) के 85 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 13 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के 2 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 54 पदों को भरा जाएगा।
 विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में ड्राइवर (लाइट ट्रांसपोर्ट वाहन) के 379 पद, ड्राइवर (हैवी ट्रांसपोर्ट वाहन) के 341 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के 13 पद, बागवानी विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के 4 पद और राज्य सैनिक बोर्ड में ट्रैक्टर ड्राइवर के 6 पदों को भरा जाएगा।
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार को 100 और 150 रुपये की फीस की अदायगी करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवार को फीस में 50 प्रतिशत छूट देते हुए 50 और 75 रुपए की फीस की अदायगी करनी होगी।

Tuesday, January 14, 2014

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं प्रथम सेमेस्टर परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 10वीं में 86.14 और 12वीं में 64.55 फीसद नियमित परीक्षार्थी पास हुए।
 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2,65,140 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1,71,142 सफल हुए हैं। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षा में 3,52,693 प्रविष्ट हुए, जिनमें से 3,03,805 कामयाब रहे। 12वीं के 94,260 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 41,147 उत्तीर्ण हुए। इनकी पास प्रतिशतता 43.65 रही है। जबकि 10वीं के 1,35,934 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 65,432 परीक्षार्थी सफल हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.14 रही।
परीक्षाफल संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा अपनी ई-मेल आइडी द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त दोनों परीक्षाओं के री-अपीयर, अंक सुधार, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम 15 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक www.hbse.ac.in पर उपलब्ध है। एसएमएस से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी हेतु एचबी 12 स्पेश रोल नंबर तथा सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की जानकारी के लिए एचबी 10 स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर संदेश भेजें।
मार्च 2014 में संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र प्राप्त करने की समयसीमा व शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी नियमित प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर का पंजीकरण शुल्क 375 रुपये सहित 5 फरवरी तक जमा कराया जा सकता है। 300 रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 17 फरवरी होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए आनलाइन पंजीकरण 640 रुपये सहित 5 फरवरी तक कराया जा सकता है।