Wednesday, May 7, 2014

तैयार की जा रही हरियाणा पीजीटी अध्यापकों की भर्ती लिस्ट

लोकसभा चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद पिछले दो वर्ष से लटक रही पीजीटी अध्यापकों की भर्ती की सूची जारी होने की संभावना है। इस पर तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद है कि 31 मई से पहले-पहले सूची जारी हो जाएगी। हरियाणा अध्यापक भर्ती बोर्ड के चेयरमैन की इस संबंध में संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। इसी आधार पर पीजीटी अध्यापकों की भर्ती लिस्ट को तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है।
 बताया जाता है कि संस्कृत, बायोलाजी व फिजिकल एजूकेशन के परिणाम लंबे समय से रुके हुए थे। आचार संहिता खत्म होते ही इन विषयों के शिक्षकों की सूची जारी होनी है।

 दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते पूर्व में चयनित पीजीटी हिंदी शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए धक्के खाने पड़ रहे है। कई दिनों के धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल के बाद शिक्षकों को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की ओर से जल्दी ही ज्वाइनिंग का भरोसा मिला है। इस बारे में शिक्षक दीपेंद्र हुड्डा से भी मिल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment