लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं
और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं एक सप्ताह पहले करवाने का फैसला किया है।
बोर्ड 7 मार्च से परीक्षाएं आयोजित करेगा। हालांकि इससे पहले बोर्ड प्रशासन
ने संभावित तिथि 15 मार्च निर्धारित की थी, लेकिन चुनावों को ध्यान में
रखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। 10वीं कक्षा के दूसरे सेमेस्टर की
परीक्षाएं सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा
बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए
परीक्षाएं एक सप्ताह पहले आयोजित कराने का फैसला किया गया है।
No comments:
Post a Comment