Saturday, May 24, 2014

हरियाणा प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। मान्यता प्राप्त स्कूल और संस्थानों में पहली से दसवीं कक्षा तक के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग और स्कूलों को भी भेज दी गई है। योजना के तहत कक्षा छठीं से 10वीं तक के हॉस्टलर्स और डे-स्कॉलर्स को दाखिला फीस के रूप में 500 रुपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति मिलेगी।होस्टलर्स को ट्यूशन फीस 300 रुपये और डे-स्कोलर्स को 350 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। एक शैक्षणिक वर्ष में दस महीने के लिए रखरखाव भत्ता दिया जाएगा। कक्षा पहली से 5वीं के डे-स्कोलर्स को 100 रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी। जबकि, कक्षा छठीं से दसवीं के होस्टलर्स 600 रुपये और डे-स्कोलर्स को एक हजार रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति मिलेगी।

यह है शर्तें
हरियाणा का निवासी हो
पिछली परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हो
वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम हो

No comments:

Post a Comment