हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 10वीं में 86.14 और 12वीं में 64.55 फीसद नियमित परीक्षार्थी पास हुए।
12वीं कक्षा की परीक्षा में 2,65,140 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1,71,142 सफल हुए हैं। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षा में 3,52,693 प्रविष्ट हुए, जिनमें से 3,03,805 कामयाब रहे। 12वीं के 94,260 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 41,147 उत्तीर्ण हुए। इनकी पास प्रतिशतता 43.65 रही है। जबकि 10वीं के 1,35,934 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 65,432 परीक्षार्थी सफल हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.14 रही।
परीक्षाफल संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा अपनी ई-मेल आइडी द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त दोनों परीक्षाओं के री-अपीयर, अंक सुधार, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम 15 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक www.hbse.ac.in पर उपलब्ध है। एसएमएस से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी हेतु एचबी 12 स्पेश रोल नंबर तथा सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की जानकारी के लिए एचबी 10 स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर संदेश भेजें।
मार्च 2014 में संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र प्राप्त करने की समयसीमा व शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी नियमित प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर का पंजीकरण शुल्क 375 रुपये सहित 5 फरवरी तक जमा कराया जा सकता है। 300 रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 17 फरवरी होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए आनलाइन पंजीकरण 640 रुपये सहित 5 फरवरी तक कराया जा सकता है।
12वीं कक्षा की परीक्षा में 2,65,140 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1,71,142 सफल हुए हैं। इसी प्रकार 10वीं की परीक्षा में 3,52,693 प्रविष्ट हुए, जिनमें से 3,03,805 कामयाब रहे। 12वीं के 94,260 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 41,147 उत्तीर्ण हुए। इनकी पास प्रतिशतता 43.65 रही है। जबकि 10वीं के 1,35,934 स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में से 65,432 परीक्षार्थी सफल हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 48.14 रही।
परीक्षाफल संबंधित विद्यालयों, संस्थाओं द्वारा अपनी ई-मेल आइडी द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त दोनों परीक्षाओं के री-अपीयर, अंक सुधार, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों का परिणाम 15 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक www.hbse.ac.in पर उपलब्ध है। एसएमएस से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की जानकारी हेतु एचबी 12 स्पेश रोल नंबर तथा सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम की जानकारी के लिए एचबी 10 स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर संदेश भेजें।
मार्च 2014 में संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र प्राप्त करने की समयसीमा व शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। सीनियर सेकेंडरी, सेकेंडरी नियमित प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर का पंजीकरण शुल्क 375 रुपये सहित 5 फरवरी तक जमा कराया जा सकता है। 300 रुपये विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 17 फरवरी होगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए आनलाइन पंजीकरण 640 रुपये सहित 5 फरवरी तक कराया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment