बावल विधानसभा क्षेत्र के मनेठी गांव को बुधवार को विधिवत उप तहसील का
दर्जा मिल गया। हालांकि अधिसूचना जारी करने का काम जाते-जाते हुड्डा सरकार
करके गई थी, लेकिन नायब तहसीलदार की नियुक्ति के साथ यहां पर नए कार्यालय
का लोकार्पण नई सरकार ने किया है। भाजपा विधायक डा. बनवारी लाल ने बुधवार
को उप तहसील का उद्घाटन किया। इसमें 46 गांव शामिल किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment