Wednesday, November 12, 2014

मनेठी को विधिवत मिला उप तहसील का दर्जा

बावल विधानसभा क्षेत्र के मनेठी गांव को बुधवार को विधिवत उप तहसील का दर्जा मिल गया। हालांकि अधिसूचना जारी करने का काम जाते-जाते हुड्डा सरकार करके गई थी, लेकिन नायब तहसीलदार की नियुक्ति के साथ यहां पर नए कार्यालय का लोकार्पण नई सरकार ने किया है। भाजपा विधायक डा. बनवारी लाल ने बुधवार को उप तहसील का उद्घाटन किया। इसमें 46 गांव शामिल किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment