संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपीएससी ने प्रतिभागियों को दो अतिरिक्त मौके देने की घोषणा की है। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त मौके देने का फैसला किया है। उन्हें आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। यह बदलाव सिविल सेवा परीक्षा, 2014 से प्रभावी होंगे। अब सामान्य श्रेणी के प्रतिभागियों को चार के बजाय छह और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सात के बजाय नौ मौके मिलेंगे, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पहले ही कोई उम्र और मौकों की कोई सीमा नहीं है। इसके जरिये आइएएस, आइपीएस, आइएफएस और आइआरएस के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
No comments:
Post a Comment