Wednesday, July 9, 2014

9647 जेबीटी टीचर्स भर्ती परिणाम अब प्रमाण पत्रों की जांच के बाद


कई माह से भर्ती परिणाम का इंतजार कर रहे जेबीटी टीचरों को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि भर्ती का परिणाम तभी घोषित करे जब सभी उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों जिसमें अनुभव, डिग्री खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की तकनीकी जांच पूरी कर ले। जांच से पहले सरकार परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सकती। जींद निवासी महा सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय किशन कौल पर आधारित खंडपीठ ने हरियाणा शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव, स्कूल टीचर भर्ती बोर्ड व हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को 19 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है। याचिकाकर्ता के वकील जसबीर मोर ने सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया कि हरियाणा में चल रही टीचर भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों को सही जांच नहीं की जा रही। खासकर अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की परीक्षा में लिए गए अंगूठे, फोटो व हस्ताक्षर की जांच नहीं की गई। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से मांग कि नियुक्ति देने से पहले यह जांच पूरी होनी चाहिये न कि 2011 में चयनित 8285 जेबीटी अध्यापकों की तरह मामला बाद में सामने आए।
हाईकोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल व जस्टिस अजय तिवारी ने याचिकाकर्ता के वकील की दलील पर सहमत होते पूछा कि अभी तक सरकार ने किन किन पोस्ट का परिणाम घोषित किया है जिस पर याचिकाकर्ता की तरफ से बताया गया कि केवल 9647 के करीब जेबीटी टीचर का परिणाम घोषित करना बाकि है जिस पर बेंच ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया कि सरकार परिणाम तभी घोषित कर सकती है जब वो पूरी तरह से सभी प्रमाणपत्र की जांच पूरी कर ले।

No comments:

Post a Comment