प्रदेश सरकार ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में
राज्य में अध्यापक शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए एक कमेटी का गठन
किया गया है। शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न
विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
कमेटी में
हिसार के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, सिरसा के चौधरी
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय और रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के
कुलपति और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सदस्य होंगे। बैठक में भुक्कल ने
कहा कि गुणात्मक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को
रोजगारपरक बनाया जा सके और वे संबंधित क्षेत्रों में नौकरी आसानी से हासिल
कर सकें। मंत्री एक सप्ताह के पश्चात इस संबंध में कुलपतियों की समीक्षा
बैठक लेंगी। बैठक में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल
(सेवानिवृत) डॉ डीडीएस संधू, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी
विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डॉ. एमएल रंगा, महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति एचएस चहल, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा के कुलपति डॉ आरएस शर्मा, स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ
केसी भारद्वाज, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद,
स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरीना राजन, स्कूल शिक्षा
विभाग के निदेशक विवेक अत्रे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment