2 फरवरी को
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा व दिल्ली सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन
बोर्ड की प्राइमरी टीचर परीक्षा होने से हजारों विद्यार्थी असमंजस में हैं।
हैरत की बात यह कि निर्धारित तिथि के साथ ही परीक्षा का समय भी एक ही है।
ऐसे में विद्यार्थियों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व दिल्ली बोर्ड से
परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है। वहीं, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन केसी
भारद्वाज का कहना है कि किसी भी सूरत में परीक्षा की तिथि में बदलाव
नहीं होगा। एचटेट परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक है, वहीं
दिल्ली बोर्ड की परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस से साढ़े 12 बजे है। ऐसे में
वे दोनों में से सिर्फ एक ही परीक्षा दे पाएंगे। हजारों परीक्षार्थी हैं
जो इस दुविधा का शिकार हैं। उनके करियर के लिए दोनों ही परीक्षाएं काफी
महत्वपूर्ण हैं। अगर बोर्ड ने परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं किया तो
उन्हें किसी एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। बोर्ड को चाहिए कि
विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की तिथि बदले।
No comments:
Post a Comment