Sunday, July 24, 2011

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) का शेड्यूल अगले महीने होगा जारी

राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) का शेड्यूल भी अगस्त महीने में जारी हो जाएगा। यह बात प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने रविवार को झज्जर में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नेे प्रदेश में सटेट की जो शुरुआत की थी उसका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है और अब पूरे देश में सटेट को जरूरी कर दिया गया है।
प्रदेश में सरकार की ओर से उन जेबीटी तथा बीएड संस्थानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनकी परफॉरमेंस ठीक नहीं है। 
-Dainik Bhaskar July25,2011

No comments:

Post a Comment