हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएड कोर्स प्रथम सेमेस्टर नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। 6 जुलाई को इसे नेट पर डाल दिया जाएगा। इस बार नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 96.43 फीसदी रहा है। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि डीएड परीक्षा के नतीजे 6 जुलाई को बीएसएनएल मोबाइल पर SMS के माध्यम से DED<space>ROLLNO. send to 56666, for IVRS on BSNL Landline Dial 12501122 एवं बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर प्रात: 7 बजे से उपलब्ध करवाए जाएंगे और इंटरनेट की वेबसाइट http://bseh.gov.in , www.educationgateway.co.in , www.hbse.nic.in, www.indiaresults.com, www.examresults.net , www.school9.com, पर प्रात: 7 बजे से देखे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम शीट और रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र और इनसे संबंधित निर्देश एवं अन्य प्रपत्र संबंधित संस्थाओं को दस्ती वितरण हेतु बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों को भेजे जा रहे हैं।
सभी संस्थाएं अपने-अपने कर्मचारी भेजकर अपनी संस्था से सम्बन्धित परिणाम शीट और रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र एवं इनसे संबंधित निर्देश के लिफाफे 6 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्र से प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन करना है , वह 26 जुलाई तक 500 रुपए बिना विलंब शुल्क, 3 अगस्त तक 100 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क सहित, 10 अगस्त तक 300 रुपए विलंब शुल्क और 9 सितंबर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क सहित जमा करवाए जा सकते हैं।
-News in D.Bhaskar 06July,2011
सभी संस्थाएं अपने-अपने कर्मचारी भेजकर अपनी संस्था से सम्बन्धित परिणाम शीट और रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र एवं इनसे संबंधित निर्देश के लिफाफे 6 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने जिले में स्थित बोर्ड के जिला समन्वय केन्द्र से प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन करना है , वह 26 जुलाई तक 500 रुपए बिना विलंब शुल्क, 3 अगस्त तक 100 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क सहित, 10 अगस्त तक 300 रुपए विलंब शुल्क और 9 सितंबर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क सहित जमा करवाए जा सकते हैं।
-News in D.Bhaskar 06July,2011
No comments:
Post a Comment