अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। करनाल (हरियाणा) के अंशित गोयल टॉपर रहे। 72 एमबीबीएस की सीटों में से 32 पर कोटा के स्टूडेंट्स ने कब्जा किया है। इसमें से 10 परीक्षार्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। जयपुर से आशिर कौल ने 14वीं और सलोनी कपूर ने 23वीं रैंक हासिल की है। देशभर के 80 हजार स्टूडेंट्स ने 1 जून,11 को यह परीक्षा दी थी।
सबसे कम फीस : एम्स में दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए फीस 970 रु. प्रति सेमेस्टर है, जबकि दिल्ली से चयनित स्टूडेंट के लिए 330 रु. है।
No comments:
Post a Comment