प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में मौजूदा शिक्षा सत्र में 10 हजार सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है। कला और विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक सेक्शन बढ़ेंगे। कॉलेजवार सीटों का आबंटन शुक्रवार शाम तक हो जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों में फीस जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रदेशभर से छात्रों, जनप्रतिनिधियों के भारी दबाव के बाद गुरुवार शाम उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीटें बढ़ाने का फैसला किया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा को सीटें बढ़ाने के निर्देश देते हुए शुक्रवार शाम तक कॉलेजवार आबंटन सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय से फिलहाल 127 सरकारी कॉलेज संबद्ध हैं। इन कॉलेजों में सभी संकायों में फिलहाल करीब एक लाख सीटें हैं। सीटें बढ़ाने को लेकर इन दिनों प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों के धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि जिन कॉलेजों में पिछले साल सीटें नहीं बढ़ी थीं, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर सूची में शामिल किया जाएगा। इस बार सीनियर सेकंडरी में छात्रों का औसत परिणाम बेहतर रहने से प्रवेश के लिए कॉलेजों में मारामारी है। बड़ी संख्या में योग्यता के बावजूद बच्चों को प्रवेश में दिक्कतें आ रही हैं।
कॉलेजवार सीटों के गणित में जुटे अधिकारी
शिक्षामंत्री के निर्देश के बाद आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के अधिकारी सीटों के गणित में जुट गए। देर शाम तक इस पर काम चलता रहा। बताया जा रहा है सीट बढ़ोतरी का फायदा 30 से 40 कॉलेजों को मिल सकता है। इनमें ज्यादातर कॉलेज कोटा, बीकानेर, भरतपुर, झुंझुनूं, उदयपुर के हैं।
-News in D.Bhaskar(Jaipur) 08July,2011
No comments:
Post a Comment