>पुराने गेस्ट टीचरों की अपील पर हाईकोर्ट का फैसला
> सीडीएलयू का पक्ष : इस बार से विश्वविद्यालय में गेस्ट टीचर के लिए नेट पास उम्मीदवार ही होंगे
भर्ती
> उम्मीदवारों का पक्ष : पिछले बार भर्ती उम्मीदवारों का साक्षात्कार न हो भले ही वे नॉन नेट हों
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में चल रही गेस्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एकबार रोक लगा दी है। अब विश्वविद्यालय हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 13 जुलाई से विभिन्न विभागों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय इस बार पहले ही केवल नेट पास उम्मीदवार को भर्ती करने की घोषणा कर चुकी है। पहले दो दिन विश्वविद्यालय ने नॉन नेट उम्मीदवारों का साक्षात्कार ही नहीं लिया।
निर्धारित सूची के अनुसार शुक्रवार को कंप्यूटर साइंस विभाग में 15 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाना था। इसी विभाग ने पिछले वर्ष 5 नॉन नेट उम्मीदवारों को भर्ती किया था। इन उम्मीदवारों ने पिछले वर्ष के साक्षात्कार के आधार पर सीधे भर्ती के लिए हाईकोर्ट की शरण ले ली। हाईकोर्ट ने उक्त उम्मीदवारों को स्टे न देकर विश्वविद्यालय में 6 जुलाई 2011 को किए गए विज्ञापन के आधार पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज सिवाच ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय में नॉन नेट उम्मीदवार को भर्ती नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। फिलहाल भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है।
No comments:
Post a Comment