Wednesday, July 6, 2011

राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की काउंसलिंग पहला चरण शुरू



6 से 20 जुलाई तक 2 हजार रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा।
 फीस बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई बैंक की कोर बैंकिंग शाखाओं में जमा होगी।
 11 जुलाई से 21 जुलाई तक स्टूडेंट्स वेबसाइट www.ptetaddmissions.nic.in और www.ptetjnvu.org पर पंजीकरण करवा सकेंगे।
 11 जुलाई से 22 जुलाई के बीच कॉलेजों के विकल्प भी भरे जा सकेंगे।
 19 से 22 जुलाई तक विकल्प लॉक कर सकेंगे।
     ●22 जुलाई रात ऑप्शन स्वत: लॉक हो जाएंगे।
      
  राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की काउंसलिंग का पहला चरण बुधवार से शुरू हो जाएगा। काउंसलिंग का यह चरण 22 जुलाई तक चलेगा। अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए ऑप्शन के आधार पर वरीयता व श्रेणी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आबंटित किए जाएंगे।                
स्टूडेंट ज्यादा भरें विकल्प
    स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरें, क्योंकि विकल्प भरने का मौका केवल एक बार दिया जाएगा। वेबसाइट पर ‘एनिवेयर इन राजस्थान’ का भी विकल्प होगा। पीटीईटी में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment