Monday, July 18, 2011

एमडीयू के डीडीई में शुरू होंगे 17 नए पाठ्यक्रम

एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में शैक्षणिक सत्र 201112 (जुलाई 2011-12) से 17 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। 
डीडीई निदेशक प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि नए प्रारंभ किए जाने वाले पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मीडिया), बैचलर ऑफ साइंस (इंटीरियर डिजाइन), बैचलर ऑफ आट्र्स (परफार्मिंग आट्र्स), बैचलर ऑफ आट्र्स (फाइन आट्र्स), बीए (योगा), बैचलर ऑफ जर्नालिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (बीजेएमसी), एमबीए (एग्जीक्यूटिव) मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एमजेएमसी), पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन्ज एंड रिलेशन्ज एंड एडवर्टाइजिंग मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बीबीए (फाइनेंशियल मार्केट) और एमबीए (फाइनेंशियल मार्केट) हैं। 
- News in D.Bhaskar(Hisar) 19July,2011

No comments:

Post a Comment