Saturday, July 16, 2011

राजस्थान - एमबीबीएस के लिए 21 से काउंसलिंग

राजस्थान प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नए शिक्षा सत्र में काउंसलिंग के माध्यम से एमबीबीएस की 1100 सीटों पर प्रवेश होंगे। प्रदेश के 6 सरकारी कॉलेजों में 800 सीटों पर दाखिले होंगे, जबकि 300 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों की निर्धारित की गई हैं। इनमें 15 प्रतिशत स्थान एआईपीएमटी के माध्यम से भरे जाएंगे जबकि 24 सीटों पर केंद्रीय कोटे के तहत प्रवेश होंगे।
  चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश मिलने के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने 21 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए बोर्ड का गठन भी कर दिया है। पहले चरण की काउंसलिंग 24 जुलाई तक चलेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज को अधिकृत करते हुए तय समय अवधि में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है जिससे शिक्षा सत्र समय पर शुरू हो सके। काउंसलिंग के समन्वयक एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुभाष नेपालिया ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 150, अजमेर में 100, बीकानेर में 150, जोधपुर में 150, उदयपुर में 100 और कोटा में 150 सीटों पर प्रवेश तय किए गए हैं। काउंसलिंग के माध्यम से ही निम्स, महात्मा गांधी और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की 300 सीटों पर प्रवेश होंगे। नेपालिया ने बताया कि काउंसलिंग राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कैंपस में होगी।

छात्रों को कॉलेज आबंटन से पहले उनके दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद बॉयोमेट्रिक्स पद्धति से उसका थंब इंप्रेशन लिया जाएगा। बाद में उसकी काउंसलिंग होगी।

- Published on 17 Jul-2011 in Dainik Bhaskar (Jaipur)

No comments:

Post a Comment