Friday, July 29, 2011

आरपीएससी - वरिष्ठ अध्यापक के 1758 पद और बढ़ाए

आवेदन की तिथि बढ़ाकर की 10 अगस्त 


आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक हेतु हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषयों के 1 हजार 758 पद और बढ़ाए हैं। इन दोनों विषयों के आवेदन अब 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

राजस्थान - कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति से रोक हटी

हाईकोर्ट ने कांस्टेबल पद के लिए नियुक्ति पर लगाई रोक हटा ली। न्यायाधीश एम. एन. भंडारी ने यह अंतरिम आदेश शुक्रवार को आशीष सैन व रविंद्र सिंह सहित अन्य की याचिकाओं पर दिया। सुनवाई में राज्य सरकार के महाधिवक्ता जी.एस.बापना ने कहा कि भर्ती परीक्षा कंप्यूटराइज्ड है और जिन अभ्यर्थियों के ऊंचाई, सीना फुलाने व दौड़ के मामलों में विवाद होगा, उनका दुबारा टेस्ट लिया जाएगा। इस संबंध में कोर्ट जो भी आदेश देगी, उसका पालन किया जाएगा, लिहाजा नियुक्ति से रोक हटाई जाए।

Thursday, July 28, 2011

Scholarships for Haryana SC/ BC students

                                       Dr. B.R.Ambedkar Medhaavi Chhatra Yojna
         
      Haryana Government has started the amended scheme “Dr. B.R.Ambedkar Medhaavi Chhatra Yojna” in order to motivate the SC/BC students in the education field. The brilliant students scoring high in examinations shall be honoured by providing with scholarships, so that they can achieve the new heights. Under this scheme, the eligibility conditions and scholarship amounts are as follows:

For SC students

After Middle: Scholarship of Rs. 4000/- will be provided in IXth class; Percentage in VIIIth: 75% for Urban, 70% for Rural area.

After Matriculation: Scholarship of Rs. 4000/- will be provided in 10+1 and First year of all diploma/ certificate courses; Percentage in Xth: 75% for Urban, 70% for Rural area.

After 10+2: Percentage in 10+2: 75% for Urban, 70% for Rural area; Scholarship will be provided in First year of Graduation courses in following way:
BA = Rs. 6000/-
B.Com/ B.Sc = Rs. 8000/-
Engineering/ Technical UG Courses = Rs. 9000/-
Medical & Allied courses = Rs. 10000/-
After Graduation: Percentage in Graduation: 65% for Urban, 60% for Rural area; Scholarship will be provided in First year of Graduation courses in following way:
MA/ M.Sc/ M.Com = Rs. 9000/-
B.Com/ B.Sc = Rs. 8000/-
Engineering/ Technical and other professional Courses = Rs. 11000/-
Medical & Allied courses = Rs. 12000/-
 
 For BC(A) students: Scholarship will be available only for the students who have passed 10th class with minimum 80% (Urban) or 75% (Rural). The scholarship of Rs. 8000/- will be provided in 10+1 or First year of all Diploma/ Certificate Courses.

For BC(B) students: Scholarship will be available only for the students who have passed 10th class with minimum 90% (Urban) or 85% (Rural). The scholarship of Rs. 8000/- will be provided in 10+1 or First year of all Diploma/ Certificate Courses.

Submission of application form: The students studying in Chandigarh (UT) are required to submit their application to District Welfare Officer, Panchkula and others should submit te same to District Welfare Officer, Gurgaon.

Last date for application: 31/12/2011

Wednesday, July 27, 2011

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 व 25 सितंबर को, आवेदन पत्र 2 अगस्त से

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 और 25 सितंबर को करवाई जाएगी।24 सितंबर को पात्रता परीक्षा दो वर्गों में संचालित की जाएगी। इसके अंतर्गत पहले वर्ग में पहली से पांचवीं कक्षा और दूसरे वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की परीक्षा होगी। प्रवक्ता(लेक्चरर) वर्ग की पात्रता परीक्षा 25 सितंबर को होगी। पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 2 अगस्त से शिक्षा बोर्ड भिवानी स्थित मुख्यालय, बोर्ड से रजिस्टर्ड पुस्तक विक्रेताओं और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित जिला समन्वय केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र 12 अगस्त शाम पांच बजे तक संबंधित जिला समन्वय केंद्र पर जमा करवाए जा सकेंगे।
नवीनतम निर्णयों के अनुसार परीक्षा का अवधि डेढ़ घंटा निर्धारित की गई है। प्रश्नपत्र में एक एक अंक के 150 बहुविकल्पिय (मल्टीपल च्वाइस) प्रश्न होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी के लिए 600 रुपए और अनुसूचित जाति व शारीरिक रूप से अक्षम(विकलांग) परीक्षार्थी के लिए 300 रुपए में उपलब्ध होंगे।

UPSC Announced NDA & NA Exam (I) 2011 Written Test Result

Union Public Service Commission (UPSC) has announced NDA & NA Exam (I) 2011 written result. UPSC results for National Defence Academy & Naval Academy Examination (I) 2011 can be checked here at UPSC website.

Tuesday, July 26, 2011

Results - Central Teacher Eligibility Test 2011 (CTET)

                               CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST - JUNE 2011 


CTET results 2011 have been announced today by Central Board of School Education (CBSE). CBSE has uploaded CTET Result Roll Number wise at its official website.
Candidates appearing in CTET 2011 will be issued marks statement by CBSE. Candidates getting 60 percent and above marks will be issued CTET certificate.
Total 79,4080 candidates were registered for CTET 2011 and 71,5050 had taken the exam.
97,919 candidates have cleared it.
The test was conducted on 26th June 2011 in 1,178 centres in 81 cities in India.

To get CTET 2011 results CLICK HERE

Allahabad Bank Results 2011 – SWO ( Clerks) Written Test Results Declared

Allahabad bank has declared written test results of  1100 SWO (Clerks), Written Test conducted on 08-05-2011 for Clerk. The qualified candidates in written test have to attend for interview phase. Check your clerk written test results at given below link…

Monday, July 25, 2011

हरियाणा - रेगुलराइजेशन पालिसी को मुख्यमंत्री की मंजूरी

● 27जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक में रखी जाएगी पालिसी
● 10 अप्रैल 2006 को जिस कर्मचारी को 10 साल हो गए थे, वे ही पक्के होंगे
● चौटाला सरकार की नीति में रह गए कच्चे मुलाजिमों को नहीं मिलेगा लाभ

हरियाणा सरकार की चिरप्रतीक्षित रेगुलराइजेशन पालिसी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को मंजूरी दे दी। अब यह मंत्रिमंडल की 27 जुलाई को होने वाली बैठक में रखी जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद पालिसी जारी कर दी जाएगी।
यह पालिसी गत एक वर्ष से बनाई जा रही है, लेकिन अंतिम मोहर सोमवार (25 जुलाई) को लगी। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने पिछले सप्ताह यह पालिसी सीएम के पास भेजी थी। इनेलो की सरकार के कार्यकाल में भी एक पालिसी बनाई गई थी, जिसमें तीन साल की सेवा पूरी कर चुके कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया गया था। करीब चार सौ कच्चे कर्मचारी ऐसे रह गए थे, जो उस समय की पालिसी के तहत पक्के नहीं हो पाए थे। उसके बाद 2006 में सुप्रीम कोर्ट का उमा देवी का फैसला आ गया, जिससे हरियाणा सरकार ने पुरानी पालिसी वापस ले ली थी। उसके बाद आज तक कोई भी कच्चा कर्मचारी पक्का नहीं हुआ क्योंकि कोई भी रेगुलराइजेशन पालिसी नहीं थी। 

Sunday, July 24, 2011

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) का शेड्यूल अगले महीने होगा जारी

राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) का शेड्यूल भी अगस्त महीने में जारी हो जाएगा। यह बात प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने रविवार को झज्जर में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नेे प्रदेश में सटेट की जो शुरुआत की थी उसका प्रभाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है और अब पूरे देश में सटेट को जरूरी कर दिया गया है।

हरियाणा के 300 और स्कूलों में शुरू होंगे साइंस और कामर्स संकाय

 प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है, जो साइंस व कामर्स संकाय में रूचि रखते हैं। दरअसल, प्रदेश सरकार ने मौजूदा सत्र से ही करीब 300 स्कूलों में साइंस व कामर्स संकाय शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्टाफ भी जल्द ही नियुक्त किया जाएगा। यह बात प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने रविवार को झज्जर में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) सितंबर में

   सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बैठक में 24 और 25 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फैसले पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस फैसले पर आजकल में बोर्ड की मुहर लग जाएगी। इसके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होंगे।
   बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से बोर्ड को अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और फैसले को अंतिम रूप दे दिया गया। 24 सितंबर को जेबीटी और 25 को बीएड व जूनियर लेक्चरर के लिए पात्रता परीक्षा होगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ‘प्रोस्पेक्टस’ छपवाने के लिए दिए गए हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ये आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे।

Wednesday, July 20, 2011

Common Medical Test from Next Year

     The Ministry of Health, Medical Council of India and the CBSE have agreed to conduct a Common
All India Medical Test for Admission to all medical colleges across the country from next year.

    The CBSE will conduct the proposed common medical entrance test for entry to all private and government medical colleges in India (close to 300 colleges of which about 180 are private) from 2012.

Almost 8 lakh students take UG medical entrance tests annually but at present they sit for different tests, including various state-level medical entrance tests and the All India PMT which the CBSE conducts. The decision now is that the CBSE will just hold one test for medical aspirants. It has the experience of conducting the largest entrance test in India - AIEEE for engineering entrance which close to 11 lakh students take every year.

Counselling Schedule for Admission to D.Ed./D.Ed [Urdu] - 2011-13

         On the basis of merit /percentage of marks obtained in 10+2 exam (Course wise, Stream wise and Category wise) the candidates who applied for admission to D.Ed./D.Ed (Urdu) Course 2011-13 and whose application forms were received up to 04.07.2011, will report to the Director, SCERT Haryana, Gurgaon for verification of their eligibility on the dates and time/session mentioned.

Click Here for Detailed Counseling Schedule

Tuesday, July 19, 2011

विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षक की काउंसलिंग में शामिल करें - राजस्थान हाई कोर्ट

हाई कोर्ट ने विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद भर्ती की पात्रता बदलने को चुनौती देने के मामले में आरपीएससी को निर्देश दिया कि वह प्रार्थियों को काउंसलिंग में शामिल करे। न्यायाधीश दलीप सिंह व प्रशांत कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश मनोज खंडेलवाल व अन्य की याचिका पर दिया।
 याचिका में कहा कि विज्ञान विषय के द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद के लिए 13 अगस्त, 08 को विज्ञापन जारी हुआ, जिसमें आवेदन के लिए विज्ञान विषय में स्नातक की पात्रता रखी गई, लेकिन शिक्षा विभाग ने 16 अपै्रल, 10 की अधिसूचना से राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 में संशोधन किया और इस पद की पात्रता बदलकर प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान व वनस्पति विज्ञान में स्नातक होने की पात्रता कर दी।

Monday, July 18, 2011

हरियाणा में शिक्षक मूल्यांकन रणनीति प्रस्तावित

   शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के शिक्षण कौशल को सुधारने तथा बच्चों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने के मद्देनजर एक शिक्षक मूल्यांकन रणनीति प्रस्तावित की है
प्रस्तावित रणनीति को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है तथा सभी धारकों को डाक या ई-मेल के माध्यम से अपनी टिप्पणियां भेजने को कहा गया है ताकि इस प्रक्रिया में शिक्षकों की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा सुधार के क्षेत्रों की पहचान की जा सके।

एमडीयू के डीडीई में शुरू होंगे 17 नए पाठ्यक्रम

एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में शैक्षणिक सत्र 201112 (जुलाई 2011-12) से 17 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। 
डीडीई निदेशक प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि नए प्रारंभ किए जाने वाले पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ साइंस (एनीमेशन एंड मीडिया), बैचलर ऑफ साइंस (इंटीरियर डिजाइन), बैचलर ऑफ आट्र्स (परफार्मिंग आट्र्स), बैचलर ऑफ आट्र्स (फाइन आट्र्स), बीए (योगा), बैचलर ऑफ जर्नालिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (बीजेएमसी), एमबीए (एग्जीक्यूटिव) मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन (एमजेएमसी), पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक रिलेशन्ज एंड रिलेशन्ज एंड एडवर्टाइजिंग मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बीबीए (फाइनेंशियल मार्केट) और एमबीए (फाइनेंशियल मार्केट) हैं। 
- News in D.Bhaskar(Hisar) 19July,2011

Saturday, July 16, 2011

राजस्थान - एमबीबीएस के लिए 21 से काउंसलिंग

राजस्थान प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नए शिक्षा सत्र में काउंसलिंग के माध्यम से एमबीबीएस की 1100 सीटों पर प्रवेश होंगे। प्रदेश के 6 सरकारी कॉलेजों में 800 सीटों पर दाखिले होंगे, जबकि 300 सीटें निजी मेडिकल कॉलेजों की निर्धारित की गई हैं। इनमें 15 प्रतिशत स्थान एआईपीएमटी के माध्यम से भरे जाएंगे जबकि 24 सीटों पर केंद्रीय कोटे के तहत प्रवेश होंगे।

Friday, July 15, 2011

             BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER

                      Rajasthan Teacher Eligibility Test [RTET] - 2011 

                         RTET 2011 Roll No & General Information



Click Here for RTET website 


Note: Provisional Admit Cards may be downloaded from 23/07/2011

2012 से हरियाणा में कोई भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल नहीं चलेंगे

 शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अगले शिक्षा सत्र(1 अप्रैल 2012)से राज्य में कोई भी गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल बच्चे नहीं पढ़ा पाएगा। इससे पहले संबंधित स्कूलों को हरियाणा स्कूल एजुकेशन रूल्स 2009 के तहत जिला स्तरीय मान्यता कमेटी से स्थाई मान्यता लेनी होगी।
इसी के मद्देनजर उच्च शिक्षा निदेशालय ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता के नाम्र्स पूरे करने के लिए एक साल यानी नए शिक्षा सत्र तक की एक्सटेंशन दे दी है। साथ ही चालू शिक्षा सत्र के लिए बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन भिवानी के साथ प्रोविजनल संबद्धता भी दे दी है, ताकि बच्चे बोर्ड की परीक्षा भी दे सकें। जिन स्कूलों ने शिक्षा विभाग से अस्थाई मान्यता या बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन भिवानी की प्रोविजनल संबद्धता ले रखी, उन्हें भी चालू शिक्षा सत्र में बच्चे पढ़ाने की छूट दी गई है।
जिन स्कूलों के स्थाई मान्यता के आवेदन शिक्षा विभाग या जिला स्तर पर उपायुक्तों की अध्यक्षता में गठित कमेटियों के पास 10 अप्रैल 2007 से लंबित हैं, वे भी इस साल बच्चे पढ़ा सकेंगे। ऐसे स्कूलों के केस शिक्षा विभाग समयबद्ध निपटाएगा। 

सीडीएलयू में गेस्ट टीचरों की भर्ती पर लगी रोक

>पुराने गेस्ट टीचरों की अपील पर हाईकोर्ट का फैसला
>  सीडीएलयू का पक्ष : इस बार से विश्वविद्यालय में गेस्ट टीचर के लिए नेट पास उम्मीदवार ही होंगे     
     भर्ती
  >  उम्मीदवारों का पक्ष : पिछले बार भर्ती उम्मीदवारों का साक्षात्कार न हो भले ही वे नॉन नेट हों



चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में चल रही गेस्ट शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एकबार रोक लगा दी है। अब विश्वविद्यालय हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा।

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 13 जुलाई से विभिन्न विभागों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय इस बार पहले ही केवल नेट पास उम्मीदवार को भर्ती करने की घोषणा कर चुकी है। पहले दो दिन विश्वविद्यालय ने नॉन नेट उम्मीदवारों का साक्षात्कार ही नहीं लिया।


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली - प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। करनाल (हरियाणा) के अंशित गोयल टॉपर रहे। 72 एमबीबीएस की सीटों में से 32 पर कोटा के स्टूडेंट्स ने कब्जा किया है। इसमें से 10 परीक्षार्थी प्रतीक्षा सूची में हैं। जयपुर से आशिर कौल ने 14वीं और सलोनी कपूर ने 23वीं रैंक हासिल की है। देशभर के 80 हजार स्टूडेंट्स ने 1 जून,11 को यह परीक्षा दी थी।

सबसे कम फीस : एम्स में दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स के लिए फीस 970 रु. प्रति सेमेस्टर है, जबकि दिल्ली से चयनित स्टूडेंट के लिए 330 रु. है।

Thursday, July 14, 2011

Be Ready for Delhi Police Constables & SI Recruitment 2011 with Driving Licence

                                   DELHI POLICE RECRUITMENT- 2011

Delhi Police is ready to recruit Constables (Exe.) male and Sub Inspector (Exe.) Male.
If any candidates want to apply for Delhi Police Constable Recruitment 2011, they are required to get a valid Driving licence for Motor Cycle and LMV. It is an added qualification as per revised recruitment rules.

So first get a driving licence and be ready to apply for DP Recruitment 2011.
At the time of application form submission, candidates must have their driving licence

Tuesday, July 12, 2011

डीएड (जेबीटी) काउंसलिंग तिथि बढ़ाई

       डीएड (जेबीटी) प्राथमिक शिक्षक कोर्स में दाखिले को लेकर 20 हजार 150 सीटों के लिए कुल 1 लाख 75 हजार आवेदन जमा हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में छात्रों की इस कोर्स के प्रति रुचि कम हुई है। पिछले वर्ष इतनी ही सीटों के लिए 2 लाख 65 हजार आवेदन फार्म जमा हुए थे। अब एससीईआरटी ने इन दाखिलों को लेकर 18 जुलाई से शुरू होने वाली मैनुअल काउंसलिंग की तिथि को भी आगे बढ़ा दिया है।

Friday, July 8, 2011

राजस्थान यूनिवर्सिटी - एमएड काउंसलिंग 12 से, वरीयता सूची जारी

   राजस्थान यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को एमएड काउंसलिंग के लिए वरीयता सूची जारी कर दी है। परीक्षा संयोजक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 1170 सीटों पर 12 जुलाई से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। काउंसलिंग के लिए तीन गुना छात्रों को आमंत्रित किया गया है। इस बार एमएड में सिर्फ एक ही बार काउंसलिंग होगी। ऑन लाइन काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण शुल्क, महाविद्यालय का चयन आवंटन सूचना व आवंटित कॉलेज में उपस्थिति कार्य संपन्न होंगे। जो लोग काउंसलिंग की श्रेणी में आते हैं, वे लोग वेबसाइट से पंजीकरण शुल्क 2000 का चालान प्राप्त कर यूको बैंक में जमा करा सकते हैं।

हरियाणा के गेस्ट टीचरों को राहत

      हाईकोर्ट ने हटाने पर 31 मार्च तक लगाया स्टे 
       सरकार ने लिया था सेवाएं समाप्त करने का फैसला  
 

          पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के गेस्ट टीचरों को राहत दी है। जस्टिस महेश ग्रोवर की अदालत ने याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गेस्ट टीचरों को हटाने पर 31 मार्च तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है। हरियाणा सरकार इन गेस्ट टीचरों को हटाकर नए टीचर रखने जा रही थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। सरकार ने जिन गेस्ट टीचरों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया था, उनके लिए यह राहत भरा फैसला है।

Thursday, July 7, 2011

हरियाणा शिक्षा विभाग - 11 जुलाई तक ऑनलाइन गड़बडिय़ां सही करें शिक्षक

शिक्षक ट्रांसफर के आवेदन संबंधी गड़बडिय़ों को ११ जुलाई से पहले ठीक कर पाएंगे। शिक्षा विभाग ने इस मामले में बढ़ती शिकायतों पर यह दिशा निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग ने पहली बार शुरू की गई ऑन लाइन ट्रांसफर योजना में मिली शिकायतों से सबक लिया है। इसके चलते सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बाद अब जेबीटी अध्यापकों और मुख्य शिक्षकों का डाटा भी सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें अध्यापकों से संबंधित सभी सूचनाएं दी जाएंगी। अगर इस सूचना में कोई गलती मिलती है तो संबंधित अध्यापक उसे ठीक भी कर सकेगा।

Haryana - For attention of all Teaching and Non teaching employees of the Secondary Education Department

            
                     DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION, HARYANA


                      List of employees working in School Education Department

Click Here for District wise List

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ीं

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में मौजूदा शिक्षा सत्र में 10 हजार सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है। कला और विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक सेक्शन बढ़ेंगे। कॉलेजवार सीटों का आबंटन शुक्रवार शाम तक हो जाएगा। इसके अलावा कॉलेजों में फीस जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 जुलाई कर दी गई है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रदेशभर से छात्रों, जनप्रतिनिधियों के भारी दबाव के बाद गुरुवार शाम उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीटें बढ़ाने का फैसला किया। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा को सीटें बढ़ाने के निर्देश देते हुए शुक्रवार शाम तक कॉलेजवार आबंटन सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Wednesday, July 6, 2011

एमडीयू , रोहतक : स्नातक ऑनर्स के नतीजे आए

     एमडीयू ने बीए, बी कॉम और बीएससी (ऑनर्स)- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बुधवार को बीएससी (गृह विज्ञान) तृतीय वर्ष और बीएससी (ह्यूमन न्यूट्रीशन एंड डायटटेक्सि) तृतीय वर्ष के अप्रैल में हुई वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। परिणाम विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की काउंसलिंग पहला चरण शुरू



6 से 20 जुलाई तक 2 हजार रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा।
 फीस बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई बैंक की कोर बैंकिंग शाखाओं में जमा होगी।
 11 जुलाई से 21 जुलाई तक स्टूडेंट्स वेबसाइट www.ptetaddmissions.nic.in और www.ptetjnvu.org पर पंजीकरण करवा सकेंगे।
 11 जुलाई से 22 जुलाई के बीच कॉलेजों के विकल्प भी भरे जा सकेंगे।
 19 से 22 जुलाई तक विकल्प लॉक कर सकेंगे।
     ●22 जुलाई रात ऑप्शन स्वत: लॉक हो जाएंगे।
      
  राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की काउंसलिंग का पहला चरण बुधवार से शुरू हो जाएगा। काउंसलिंग का यह चरण 22 जुलाई तक चलेगा। अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए ऑप्शन के आधार पर वरीयता व श्रेणी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आबंटित किए जाएंगे।                
स्टूडेंट ज्यादा भरें विकल्प
    स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा विकल्प भरें, क्योंकि विकल्प भरने का मौका केवल एक बार दिया जाएगा। वेबसाइट पर ‘एनिवेयर इन राजस्थान’ का भी विकल्प होगा। पीटीईटी में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

राजस्थान - टेट के बिना सैकंड ग्रेड टीचर्स को नियुक्ति क्यों?

राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर पूछा है कि जब सरकार ने सीनियर सैकंडरी, ग्रेजुएशन, बीएसटीसी व बीएड डिग्री धारकों के थर्ड ग्रेड टीचर बनने से पहले उनकी योग्यता के मूल्यांकन के लिए टेट की अनिवार्यता की है तब वह बिना टेट उत्तीर्ण किए अभ्यर्थियों को सैकंड ग्रेड टीचर्स के रूप में कैसे नियुक्ति दे सकती है। कोर्ट ने सरकार से 20 जुलाई तक जवाब मांगा है।

Tuesday, July 5, 2011

हरियाणा - 96.43 प्रतिशत रहा डीएड के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएड कोर्स प्रथम सेमेस्टर नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। 6 जुलाई को इसे नेट पर डाल दिया जाएगा। इस बार नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 96.43 फीसदी रहा है। बोर्ड सचिव शेखर विद्यार्थी ने बताया कि डीएड परीक्षा के नतीजे 6 जुलाई को बीएसएनएल मोबाइल पर SMS के माध्यम से DED<space>ROLLNO. send to 56666, for IVRS on BSNL Landline Dial 12501122 एवं बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर प्रात: 7 बजे से उपलब्ध करवाए जाएंगे और इंटरनेट की वेबसाइट http://bseh.gov.in , www.educationgateway.co.in , www.hbse.nic.in, www.indiaresults.com, www.examresults.net , www.school9.com, पर प्रात: 7 बजे से देखे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम शीट और रि-अपीयर, कम्पार्टमेंट, फेल और पूर्ण विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र और इनसे संबंधित निर्देश एवं अन्य प्रपत्र संबंधित संस्थाओं को दस्ती वितरण हेतु बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों को भेजे जा रहे हैं।