Wednesday, April 24, 2013

हरियाणा आरोही स्कूलों के लिए टेस्ट 29 अप्रैल को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने आरोही माडल स्कूलों में प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदनकर्ताओं का चयन टेस्ट/लिखित दक्षता टेस्ट 29 अप्रैल को लिया जाएगा। ये टेस्ट डाइट भवन, सेक्टर-दो, पंचकूला में दोपहर एक बजे से 3 बजे के बीच 29 अप्रैल को लिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों से यह कहा जाता है कि वे निर्धारित स्थान पर ठीक सुबह 9 बजे अपने अनुभव प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विज्ञापन के अनुसार मांगे शपथ-पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंचे।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं। उम्मीदवार निर्धारित दिन को मूल फीस की रसीद, मूल प्रमाण-पत्र और एक सेट इन प्रमाण-पत्रों का साथ लेकर आएंगे और विभाग में जांच के लिए यह जमा करवाएंगे। पीजीटी और लाइब्रेरियन पदों के लिये चयन प्रक्रिया बाद में शुरू होगी।

No comments:

Post a Comment